ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
All ResultLatest News

गदर 2 से जुड़ी 10 खास बाते जान कर हो जाएंगे एक्सइटेड , कुछ एसी होगी स्टोरी देख कर मजा आ जाएगा

गदर 2 से जुड़ी 10 खास बाते जन कर हो जाएंगे एक्सइटेड

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

गदर 2 से जुड़ी 10 खास बाते जान कर हो जाएंगे एक्सइटेड , कुछ एसी होगी स्टोरी देख कर मजा आ जाएगा

गदर फिल्म 2001 मे रिलीज हुई थी  गदर फिल्म ने दर्शको के दिलो मे गहरी पहचान बनाई थी । तारा सिंह ओर सकीना की महोब्बत ने खूब प्रशंसा बटोरी सरहद पर पाकिस्तान की सकीना को किस कदर एक हिन्दुस्तानी से प्यार हो जाता है ये स्टोरी बताई जाती है फिल्म निर्देशक अनिल शर्मा की साल 2001 मे रिलीज हुई सनी देओल ओर अमीषा पटेल स्टार फिल्म गदर ने रिलीज के साथ ही बॉक्‍स ऑफिस पर हंगामा मचा द‍िया था। इस फिल्म ने सनी देओल और सकीना को नई पहचान दिलाई है। अब इसी फिल्म का दूसरा पार्ट ‘गदर 2’ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।

Gadar 2 Release Date 2023: गदर -2 कब रिलीज होगी 

सनी देओल (sunny Deol ) ओर अमीषा पटेल (Amisha Patel ) की सबसे अधिक चर्चित फिल्म गदर 2 (Gadar 2 ) 11 अगस्त को सिनेमा घरो मे आने वाली है। अब दर्शको को फिर से तारा सिंह ओर सकीना की जोड़ी बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। इस फिल्म से जुड़ी 10 खास बाते आपको नीचे बताई गई है जिनहे जानने के बाद इस फिल्म को देखने के लिए आप ओर भी अधिक एक्साइटेड हो जाएंगे।

गदर 2 से जुड़ी 10 खास बाते जान हो जाएंगे एक्साइटेड 

1. गदर द प्रेम कथा मे तारा सिंह यानि सनी देओल अपनी सकीना के लिए पाकिस्तान गए थे गदर 2 मे तारा सिंह फिर से सीमा पर पाकिस्तान जाएगा लेकिन इस बार अपनी पत्नी सकीना के लिए नहीं बल्कि अपने बेटे जीते (Jeete ) के लिए।

2. गदर 2 फिलम मे तारा सिंह के बेटे जीते यानि उत्कर्ष शर्मा इस बार एक सैनिक के रूप मे नजर आएंगे।

3.  21 साल बाद जीते (उत्कर्ष शर्मा) भी बड़े हो गए है ओर इस बार अपने बेटे की जान बचाने के लिए तारा सिंह पाकिस्तान मे जाएंगे।

4. गदर मे दर्शको को तारा सकीना की लव स्टोरी देखने को मिलिथी लेकिन गदर 2 मे बाप – बेटे के अत्तूत रिश्ते पर आधारित होंगी।

5. गदर 2 फिल्म मे एक नहीं बल्कि दो – दो विलेन से मुक़ाबला करेंगे तारा सिंह 21 साल पहले जब गदर आई थी तो उसमे अमरीश पूरी विलेन के किरदार मे नजर आए थे।

6. 2005 मे अमरीश पूरी का निधन हो गया था इसलिए अब उनकी भूमिका इस बार गदर 2 मे अन्य व्यक्तियों द्वारा निभाई जाएगी।

7. वही फिल्म मे दूसरे विलेन के रूप मे पर्दे पर रोहित चौधरी एक मशहूर एक्टर हैं, इस वजह से सनी के साथ उनका फाइट देखना दर्शकों के लिए मजेदार होगा।

8. साल 2001 मे रिलीज हुई फिल्म गदर को बनाने मे लगभग 19 करोड़ रुपये लगे थे तो वही इस बार गदर 2 का बजट लगभग 100 करोड़ बताया जा रहा है।

9. गदर मे जंहा तारा सिंह ने हैंडपंप उखाड़कर हंगामा मचा दिया था, वहीं इस बार ‘गदर 2’ में वो सीमेंट का पोल उखाड़ते दिखाई देंगे।

10. गदर 2 मे इस बार सनी देओल ओर अमीषा के अलावा मनीष वाधवा , उत्कर्ष शर्मा , सिमरत कौर, गौरव चोपड़ा और लव सिन्हा भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगे।

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button