ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
Central Government Yojana

राजस्थान: भजन लाल शर्मा की सरकार में किस विधायक को मिलेगा मंत्री पद संभालेगा कौन सा विभाग देखिए पूरी लिस्ट।

किस विधायक को मिलेगा मंत्री पद

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

राजस्थान: भजन लाल शर्मा की सरकार में किस विधायक को मिलेगा मंत्री पद संभालेगा कौन सा विभाग देखिए पूरी लिस्ट।

 

राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा शुक्रवार 15 दिसंबर 2023 को सीएम पद की शपथ लेंगे इस बीच राज्य में इस बात की चर्चा शुरू हो गई है कि नहीं सरकार में कौन-कौन सा विधायक मंत्री बनेगा साथ ही जो विधायक मंत्री बनेगा उसे कौन सा विभाग मिलेगा दरअसल राजस्थान इस बार बीजेपी के साथ सांसदों ने चुनाव लड़ा था इनमें से चार सांसदों ने जीत भी दर्ज की है।

राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी ने सांगानेर के विधायक भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनाया है इसके साथ ही भाजपा ने राज्य में दो डिप्टी सीएम भी बनाए हैं बीजेपी ने दिया कुमारी और प्रेमचंद बैरवा को राज्य का उपमुख्यमंत्री बनाया है अब राजस्थान के नई सरकार का 15 दिसंबर को सप्त ग्रहण समारोह है शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री दो उपमुख्यमंत्रियों के साथ कुछ विधायक भी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं माना जा रहा है कि 16 दिसंबर से शुरू होने वाले खरमास से पहले भाजपा राज्य में मंत्रिमंडल का गठन कर देगी नए मंत्रिमंडल में किस विधायक को जगह मिलेगी उसके कौन सा पद मिलेगा इसे लेकर चर्चाएं शुरू हो गई है।

माना जा रहा है कि बीजेपी शुक्रवार को भजन लाल शर्मा के होने वाले शपथ ग्रहण समारोह में करीब 30 विधायक को को मंत्री बन सकती है माना जा रहा है कि मंत्रिमंडल केगठन के वक्त राज्य की तीन से चार महिलाएं विधायक को को भी जगह मिल सकती है बाद में जब कभी मंत्रिमंडल विस्तार होगा तो उसमें कुछ और विधायकों को मंत्री बनाया जा सकता है फिलहाल जिन विधायकों के नाम संभावित मंत्री पद के लिए चल रहे हैं आपको उनके बारे में बताते हैं।

राजस्थान के संभावित मंत्री और उनके विभाग की लिस्ट

क्रमांक नाम विधानसभा विभाग
1 भजनलाल शर्मा सांगानेर मुख्यमंत्री, कार्मिक विभाग व डीपीआर
2 दीया कुमारी विद्याधरनगर उप मुख्यमंत्री व गृहविभाग
3 प्रेमचंद बैरवा दूदू उप मुख्यमंत्री व सार्वजनिक निर्माण विभाग
4 डॉ. किरोड़ीलाल मीणा सवाई माधोपुर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री
5 मदन दिलावर रामगंज मंडी समाज कल्याण विभाग मंत्री
6 जोगेश्वर गर्ग जालोर शिक्षा मंत्री
7 सिद्धि कुमारी बीकानेर पूर्व पर्यटन विभाग मंत्री
8 महंत प्रतापपुरी पोकरण देवस्थान विभाग एवं गोपालन विभाग मंत्री
9 पुष्पेंद्र सिंह राणावत बाली उर्जा विभाग मंत्री
10 अजय सिंह किलक डेगाना सहकारिता विभाग मंत्री
11 झाबर सिंह खर्रा श्रीमाधोपुर कृषि एवं पशुपालन विभाग मंत्री
12 भैराराम सियोल ओसियां ग्रामीण एवं पंचायती राज मंत्री
13 संजय शर्मा अलवर शहर जलसंसाधन एवं सिंचाई विभाग मंत्री
14 प्रतापसिंह सिंघवी छबड़ा नगरीय विकास विभाग मंत्री
15 बाबा बालकनाथ तिजारा वन एवं पर्यावरण विभाग मंत्री
16 हीरालाल नागर सांगोद खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग मंत्री
17 शत्रुघ्न गौतम केकड़ी खान एवं पेट्रोलियम मंत्री
18 जवाहर सिंह बेडम नगर कानून मंत्री
19 फूलसिंह मीणा उदयपुर ग्रामीण जनजाति क्षेत्रीय विभाग मंत्री
20 शैलेश सिंह डीग-कुम्हेर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य राज्‍यमंत्री
21 जितेंद्र गोठवाल खंडार समाज कल्याण विभाग राज्‍यमंत्री
22 मंजू बाघमार जायल शिक्षा विभाग राज्‍यमंत्री
23 दीप्ति किरण माहेश्वरी राजसमंद खेल एवं युवा मामलात राज्‍यमंत्री
24 उदयलाल भड़ाना मांडल ऊर्जा विभाग राज्‍यमंत्री
25 नौक्षम चौधरी कामां अल्पसंख्यक मामलात राज्यमंत्री
26 सुमित गोदारा लूणकरणसर श्रम विभाग व कृषि एवं पशुपालन राज्‍यमंत्री
27 ताराचंद जैन उदयपुर वन एवं पर्यावरण विभाग राज्‍यमंत्री
28 हंसराज पटेल कोटपूतली परिवहन विभाग राज्‍यमंत्री
29 जेठानंद व्यास बीकानेर पश्चिम आपदा प्रबंधन एवं राहत राज्‍यमंत्री
30 हेमंत मीणा प्रतापगढ़ जनजाति क्षेत्रीय विभाग राज्‍यमंत्री

राजस्थान विधानसभा चुनाव में बीजेपी ने 115 सीटें जीती हैं। ऐसे में माना जा रहा है कि जब मंत्रिमंडल का गठन होगा, तब इसमें जातिगत समीकरणों का भी ख्याल रखा जाएगा।

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button