ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
State Government YojanaUttar Pradesh Sarkari Yojana

यूपी निवेश मित्र क्या है

What is UP Nivesh Mitra

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

यूपी निवेश मित्र क्या है

What is UP Nivesh Mitra

इस यूपी निवेश मित्र योजना को उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा यूपी निवेश मित्र योजना का शुभारंभ किया गया है | इसमे सभी राज्य से जुड़ी सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयो को ऑनलाइन सेवाए के माध्यम से सभी सेवाए लोगो तक पहुंचाई जाती है | इस ऑनलाइन पोर्टल के अनुसार राज्य मे व्यवसायिक कार्य को सरल बनाने के लिए नागरिकों को इसका पूरा फायदा ले सकते है | प्रगति शील नियामक प्रकिया कुशल प्रणाली व प्रभावी ओसत दर्ज की समय सीमा के माध्यम से उद्योग के अनुकूल वातावरण के विकास मे सहयोग करना अनुपालन की आसान ओर उपयोग कर्ता के अनुकूल बनाने के लिए इसको शुरू किया गया है |

यूपी निवेश मित्र क्या है ?

इस यूपी निवेश मित्र योजना के माध्यम से राज्य के नागरिक को पारदर्शी तरीके से गुणवक्तापूर्ण सेवाए प्रदान की जा रही है | यह उत्तर प्रदेश राज्य का एक सिंगल विंडो है जिसमे राज्य की 20 से जायदा सरकारी विभागो की 70 से अधिक सेवाए को उपलब्ध किया गया है | ओर साथ ही साथ नागरिकों के लिए लाइसेंस ओर NOC प्रमाण पत्र से संबधित सभी सेवाए प्रदान किया गया है यूपी निवेश मित्र एक एकल बिंदु (ऑनलाइन) इंटरफेस और सूचना, एनओसी, लाइसेंस ,अनुमोदन के लिए एक बंद समाधान के रूप मे काये करके एक समयबन्द निकासी प्रणाली प्रदान करता है |

UP Nivesh Mitra Online Registration 2022 Highlights

आर्टिकल  यूपी निवेश मित्र
पोर्टल  Nivesh Mitra Single Window System,Govt. of Uttar Pradesh
उद्देश्य  व्यवसाय और प्रमाण पत्र से संबंधित
सभी सेवाएं ऑनलाइन उपलब्ध करवाना
पोर्टल में उपलब्ध सरकारी विभाग 22 
लाभार्थी  राज्य के नागरिक
संबंधित विभाग  औधोगिक विकास मंत्रालय
वर्ष  2022
लाभ  उद्योग व्यवसाय से संबंधित सेवाएं सरलता पूर्वक प्राप्त
टोल फ्री नंबर  0522 -2238902,2237582,2237583,
आधिकारिक वेबसाइट  niveshmitra.up.

NOTE -: इस यूपी निवेश मित्र योजना के माध्यम से कारोबार मे 7 हजार से अधिक लाइसेंस NOC जारी की गयी है | इस प्रकिया के बाद नवंबर माह तक नई 50 सेवाए शुरू की जाएगी अब तक राज्य वासियो को इस पोर्टल मे 166 न्यू सेवाए प्रदान की जा रही है | जिसमे से 22 विभागो से जुड़ी हुई है |

यूपी निवेश मित्र पोर्टल के उद्देश्य क्या है ?

इस योजना प्रणाली का मुख्य उदेश्य ऑनलाइन शुल्क भुगतान के आवेदनो की ऑनलाइन जमा व ट्रैकिंग के लिए इलेक्ट्रोनिक आधारित पारदर्शी प्रणाली के साथ उद्यमियों के सुविधा के माध्यम से उत्तर प्रदेश को कारोबार करने मे आसानी से सक्षम बनाना हैं इसमे पंजीकरण करने के बाद सभी सुविधा का लाभ घर बेठे लिया जा सकता है |

UP Niveshmitra Portal के लाभ

  • इस यूपी राज्य के व्यवसाय व उद्धोग रथापित करने वाले नागरिकों को निवेश मित्र के अनुसार सभी सुविधा का लाभ मिलता है |
  • स्वच्छ, इंटीग्रेटेड, निवेशकों के लिए एक-स्टॉप सुलझाव ऑनबोर्डिंग और सेवाओं की समयबद्ध डिलीवरी Nivesh Mitra uppcl के अनुसार की जाएगी।
  • इस यूपी मे कारोबार करने मे आसानी से बढ़ाने के लिए एक उद्यमी उपकारक आवेदन की निवेश मित्र के माध्यम से पूरा किया जाता है |
  • इस ऑनलाइन योजना के माध्यम से राज्य मे आवेदन शुल्क के पोसेसिग का ऑनलाइन भुगतान किया जाता है |
  • यूपी निवेश मित्र पोर्टल के अनुसार नागरिकों को राज्य के अनेक विभागो की सेवाए को लेने के लिए कार्यलय के चक्कर काटने की जरूरत नही है |

उत्तर प्रदेश निवेश मित्र में उपलब्ध पॉलिसी

  • UP की फिल्म नीति – 2018
  • उत्तर प्रदेश की जैव-ऊर्जा उद्यम संवर्धन कार्यक्रम नीति – 2018
  • उत्तर प्रदेश की पर्यटन नीति – 2018
  • up प्रदेश की नागरिक उड्डयन संवर्धन नीति – 2017
  • उत्तर प्रदेश की खाद्य प्रसंस्करण औद्योगिक नीति – 2017
  • निजी औद्योगिक पार्क की स्थापना के संबंध में नियम
  • पिछड़े क्षेत्रों के लिए त्वरित निवेश संवर्धन नीति 2020
  • सूचना प्रौद्योगिकी और उत्तर प्रदेश की स्टार्ट-अप नीति- 2017
  • उत्तर प्रदेश की इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण नीति- 2017
    की सौर ऊर्जा नीति – 2017 उत्तर प्रदेश
  • उत्तर प्रदेश की हैंडलूम पावर-लूम सिल्क टेक्सटाइल और परिधान नीति – 2017
  • उत्तर प्रदेश की औद्योगिक निवेश और रोजगार प्रोत्साहन नीति – 2017

यूपी निवेश मित्र पोर्टल में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कैसे करें

  • लाभार्थी व्यक्ति को निवेश मित्र पोर्टल उत्तर प्रदेश में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए पोर्टल की आधिकारिक वेबसाइट में जाना होगा।
    वेबसाइट में जाने के पश्चात होम पेज में Entrepreneur Login के विकल्प में Registration Here में क्लिक करना है।
  • Next Page में आवेदक को ENTREPRENEUR REGISTRATION प्राप्त होगा फॉर्म में कैंडिडेट को कंपनी का नाम ,एंटरप्रेन्योर का नाम ,ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर दर्ज करके कैप्चा कोड को एंटर करना है।
    और रजिस्टर के विकल्प में क्लिक करना है।
  • रजिस्ट्रेशन सफल होने के बाद होम पेज में लॉगिन करके आवेदक ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया को पूर्ण कर सकते है।

यह भी पढे 

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550

 

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button