ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
All ResultRajasthan Sarkari YojanaState Government Yojana

राजस्थान राशन कार्ड 2022- Rajasthan Ration Card New List केसे देखे

Rajasthan Ration Card New List बीपीएल/ एपीएल सूची,राशन वितरण योजना

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

राजस्थान राशन कार्ड 2022 

Rajasthan Ration Card  बीपीएल/ एपीएल सूची,राशन वितरण योजना

Rajastan Ration Card 2022 List APL,BPL Check Here By Name & District Wise Available ||राजस्थान राशन कार्ड 2022 न्यू सूची देखे जिला व नाम से बीपीएल, एपीएल, अन्तोदय,

ये योजना राशन कार्ड राजस्थान सरकार की योजनाओ को एवं खाद्य सामग्री को उच्च दामो पर प्रदेश के नागरिकों को पहुंचाने के लिए आवश्यक दस्तावेज है। राशन कार्ड के सभी लोगो को उनकी आर्थिक जरूरत के आधार पर दिया जाता है। सरकार का उद्देश्य राशन कार्ड के दुवारा लोगो तक राशन पहुंचाने का होता है।

इस योजना से गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को बीपीएल राशन कार्ड एवं गरीबी रेखा से ऊपर जीवन यापन करने वाले लोगो को एपीएल राशन कार्ड प्रदान कराया जाता है। हम आप को पोस्ट में हम आपको राजस्थान राशन कार्ड (Rajasthan Ration Card 2022) से जुडी सभी जानकारी देगे । इस पोस्ट में हमने राजस्थान राशन कार्ड 2022 से जुडी सभी   APL & BPL New List), अन्तोदय सूची, राशन वितरण पूरी पोस्ट को अंत तक पढे |

Rajasthan Ration Card New List 2022:-

राजस्थान राज्य के अंदर राशन कार्ड तीन भागो में बांटा गया है। राजस्थान के सामान्य उपभोक्ता के लिए नीले एवं हरे रंग का एपीएल कार्ड (APL Ration Card) जारी किया गया है । यह राशन कार्ड गरीबी रेखा से ऊपर जीवन व्यतीत करने वाले लोगो को दिया जाता है। इस कार्ड के दुवारा लोगो को कम रेट मे राशन दिया जाता है।

ये दूसरा राशन कार्ड गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले लोगो को दिया जाता है। जिसे बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) कहा जाता है। जिसके दुवारा बीपीएल राशन कार्ड द्वारा सस्ते राशन के साथ ही अन्य सरकारी योजनाओ का भी फायदा ले सकते हो। यह राशन कार्ड नगर पालिका एवं नगर निगम द्वारा चयनित परिवारों को ही दिया जाता है तथा इसका रंग गुलाबी होता है।

ओर इसके अलावा तीसरा एवं अंतिम राशन कार्ड हरे एवं पीले रंग का होता है जो की अन्तोदय श्रेणी के लोगो को दिया जाता है। इसे स्टेट बीपीएल कार्ड भी कहा जाता है जो की नगर पालिका द्वारा चयनित अत्यंत गरीब लोगो को ही इसका फायदा दिया जाता है। Rajasthan Ration Card 2022 (राशन कार्ड) परिवार की महिला मुखिया के नाम से बनाया जाता है जिसमे उनकी परिवार की सभी जानकारी होता है।

Rajasthan Online Ration Card 2022

इस योजना राजस्थान सरकार ने राशन कार्ड (Rajasthan Ration Card 2022) बनवाने की व्यवस्था ऑनलाइन कर दी गयी है। इससे की सरकार के पास सभी लोगो का डाटा ऑनलाइन उपलब्ध होता है । सरकार के नियम अनुसार हर वर्ग के लोगो के लिए राशन कार्ड बनवाना जरूरी है।

ओर कई बार समाचार पत्रों के दुवारा से मिलती है की कुछ लोग गलत तरीके से राशन कार्ड बनवा लेते है बीपीएल सूची में (APL/ BPL New List) न होते हुए भी इस केटेगरी का राशन कार्ड बनवा लेते है। इस बार सरकार ऐसे लोगो के साथ सख्ती से पेश आ सकती है। एवं जल्द ही फर्जी तरीके से बनवाये गए राशन कार्ड रद्द कर दिये है

इस योजना मे राजस्थान सरकार द्वारा राशन कार्ड का डाटा अपडेट किये जाने के बाद, राशन कार्ड के (Rajasthan Ration Card 2022) लिए आवेदन करने वाले सभी लोगो की ऑनलाइन जिले वार सूची जारी कर दी है। अगर आपने भी इस राशन कार्ड बनवाने के लिए आवेदन किया था तो आप भी इस सूची में अपना नाम देख सकते हो ।

Ration Card New List 2022

सबसे पहिले राजस्थान राशन कार्ड की सूची (Rajasthan Ration Card APL & BPL List 2022) देखने के लिए विभाग की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना होगा ।
अपने जिले का चयन करके अपनी Rajasthan Ration Card 2022 पर क्लिक करे।
उसके बाद दिए गए बॉक्स में अपना राशन कार्ड नंबर दर्ज करे एवं सबमिट बटन पर क्लिक करे।
ऐसा करने के पश्चात् आपके सामने आपके नाम एवं पते से जुडी जानकारी आयेगी  ।
पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे।
आपकी स्क्रीन पर आपके राशन कार्ड की पूर्ण जानकारी प्रदान हो जाएगी।

Rajasthan Ration Card 2022 Name Wise Search

आपका राशन कार्ड खो गया है या आप नंबर भूल गए है उस स्तिथि में भी आप अपने राशन कार्ड से जुडी जानकारी देख सकते है ।
सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।
इसके बाद Search By Name पर क्लिक करे।
ऐसा करने के बाद आपके सामने 2 विकल्प दिए जायेंगे- District wise एवं Village/Ward wise
किसी एक विकल्प का चुनाव् करके अपने नाम की जानकारी दर्ज करे।
इसके बाद Get Ration Card Details पर क्लिक करे।
आपके सामने सूची दी जाएगी जिसमे से आप अपने नाम एवं अन्य जानकारी देख सकते है।
पूर्ण जानकारी प्राप्त करने के लिए अपने राशन कार्ड नम्बर पर क्लिक करना होगा ।

जिले वार राशन कार्ड की सूची

आपको सबसे पहले विभाग की वेबसाइट को ओपन करना होगा।
इसके बाद District wise Rajasthan Ration Card List 2022 (जिले वार सूची) पर क्लिक करे।
आपके सामने जिले वार राशन कार्ड की सूची ओपन हो जाएगी।
आपको अपने जिले के सामने दी गयी शहरी एवं ग्रामीण राशन कार्ड की संख्या पर क्लिक करना होगा।
इसके ठीक बाद आपको अपने Block/ Panchayat/ village का चयन करना होगा।
ऐसा करते ही आपकी स्क्रीन पर FPS की लिस्ट ओपन होगी।  जिसमे की आपको अपने FPS का चयन करके इस पर क्लिक करना होगा।
अब आपके सामने राशन कार्ड की सूची दिखाई  जाएगी।
सभी पूर्ण जानकारी के लिए आप राशन कार्ड नंबर पर क्लिक कर सकते है।
राजस्थान राशन कार्ड जिलों के नाम  Search Name
अजमेर  Click Here
अलवर  Click Here
बासवाड़ा  Click Here
बारां  Click Here
बाड़मेर  Click Here
बीकानेर  Click Here
डूंगरपुर  Click Here
चित्तौड़गढ़  Click Here
भरतपुर Click Here
भीलवाडा  Click Here
बून्दी  Click Here
चूरू  Click Here
जैसलमेर  Click Here
जोधपुर  Click Here
जयपुर  Click Here
पाली Click Here
प्रतापगढ  Click Here
राजसमन्द  Click Here
सवाई माधोपुर  Click Here
सीकर  Click Here
सिरोही  Click Here
टोंक  Click Here
उदयपुर  Click Here
नागौर  Click Here
कोटा  Click Here
करौली  Click Here
झुंझुंनु  Click Here
झालावाड  Click Here
जालोर  Click Here
हनुमानगढ  Click Here
गंगानगर Click Here
दौसा Click Here
धौलपुर  Click Here

पुराने राशन कार्ड की जानकारी प्राप्त करने का तरीका (Rajasthan Old Ration Card Details Update & Check Process)
Official website
कई लोगो के पास काफी समय से राशन कार्ड होंगे। सरकार के आदेश के बाद आपने इसे अपडेट भी करा लिया होगा। लेकिन अब आप इस जानकारी को ऑनलाइन देखना चाहते है तो निम्न तरीको को फॉलो करे।
सर्वप्रथम ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करे।

Search Box Open
इसके बाद दिए गए सर्च बॉक्स पर क्लिक करे ।

Ration Card details
सर्च बॉक्स पर क्लिक करने के बाद आपके सामने राशन कार्ड (Rajasthan Ration Card 2022) की जानकारी दी जाएगी।

Enter Ration Card Number

आप अपने राशन कार्ड नंबर पर क्लिक करे।

Ration Card Information
आपके राशन कार्ड से जुडी पूर्ण जानकारी आपकी स्क्रीन पर दिखाई जाएगी।

राजस्थान राशन कार्ड 2022 (Rajasthan Ration Card)

Details & List

राजस्थान राशन कार्ड ऑफिशियल वेबसाइट Click Here
राजस्थान राशन कार्ड जिले वार सूची देखे  Click Here
पुराने राशन कार्ड की जानकारी देखने के लिए Click Here
SSO राजस्थान पर लॉगिन करने के लिए  Click Here
राजस्थान राशन कार्ड साइन इन (E-mitra) Click Here
गावं एवं पंचायत वार राशन कार्ड सूची देखे  Click Here

ये भी पढे:-

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button