ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
Rajasthan Sarkari YojanaState Government Yojana

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना 2022 जन श्री बीमा योजना

Pannadhay Jeevan Amrit Yojana Jan Shree Bima Yojana 2022

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

Pannadhay Jeevan Amrit Yojana Jan Shree Bima Yojana 2022

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना 2022 जन श्री बीमा योजना

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना 

Pannadhay Jeevan Amrit Yojana यह योजना राजस्थान सरकार ने सामाजिक व न्याय सशक्तिकरण विभाग के दुवारा पन्‍नाधाय जीवन अमृत योजना 2022 की सुरुवात की गयी है। इस योजना के अनुसार राज्य के जो परिवार गरीब की श्रेणी में आते हैं। उनकी 18 वर्ष से 59 साल के बीच आकस्मिक मृत्यु या दुर्घटना होने पर राज्य सरकार द्वारा 30 से 60 हजार रुपए तक की आर्थिक सहयता राशि अनुदान के रूप में दिया जाता हे । तथा बच्चों को पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति भी उपलब्द करवाही जाती हे। पन्‍नाधाय जीवन अमृत बीमा योजना की सहायता राशि परिवार के बैंक खाते में डीबीटी के दुवारा भेजा जायेगा।राजस्थान में  कई लोग इस योजना को जनश्री बीमा योजना 2022

राजस्थान पन्नाधाय जीवन अमृत योजना 

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना 2022 जन श्री बीमा योजना योजना केंद्र तथा राज्य सरकार के माध्यम सुरू  की जाने वाली योजना है। जिसमें 50% केंद्र सरकार तथा 50% राज्य सरकार के द्वारा अनुदान राशि दिया जाता है। इस योजना को अन्य राज्य में आम आदमी बीमा योजना के नाम से जाना जाता हे। यह योजना गरीब लोगों की  सहायता और कल्याण के लिए प्रारभ की गयी है। जिससे परिवार के सदस्य की मृत्यु या दुर्घटना होने से अनेक परेसनी का सामना न करना पड़ता हे

Rajasthan Janashree Bima Yojana 2022 

राजस्थान सरकार गरीब बीपीएल तथा आर्थिक रूप से कमजोर लोगों के लिए अनेक प्रकार की योजनायें लागू करती  रहती हैं।जिस मे गरीब लोगों को सहायता मिल सके और वे समाज में । इस प्रकार राजस्थान सरकार ने सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग के तहत ग्रामीण क्षेत्र में 2002 के आधार पर ओर शहरी क्षेत्र में 2003 के अकड़ो के अनुसार चयनित BPL परिवारों को 14 अगस्‍त 2006 जनश्री बीमा योजना Pannadhay Jeevan Amrit Yojana को स्टार्ट किया गया है। 14.08.07 से आस्‍था कार्ड धारक परिवारों को भी पन्नाधाय जीवन अमृत योजना शामिल किया गया है। योजना की पूरी जानकारी के लिये पोस्ट को पूरा पड़े

पन्नाधाय जीवन अमृत योजना आवश्यक दस्तावेज 2022

  • मृत्यु प्रमाण पत्र
  • आधार कार्ड
    पोस्टमार्टम रिपोर्ट
    ग्राम पंचायत रिपोर्ट/नगर निगम रिपोर्ट।
    एफ आई आर रिपोर्ट/पटवारी द्वारा जारी की गई रिपोर्ट।
    विकलांग प्रमाण पत्र
    बैंक पासबुक
    पासपोर्ट साइज फोटो
  • पन्नाधाय जीवन अमृत योजना आवेदन फॉर्म
  • शैक्षिक योग्यता प्रमाण पत्र
    निवास प्रमाण पत्र

Eligibility  Pannadhyay Jeevan Amrit Yojana 

  • योजना का फायदा राजस्थान के मूल निवासी परिवार को ही मिलेगा।
    परिवार के मुखिया की मृत्यु या दुर्घटना 18 से 59 वर्ष की आयु में होता हे तब  ही । Pannadhyay Jeevan Amrit Yojana का फायदा मिलेगा।
  • परिवार के दो बच्चों को ही पन्नाधाय जीवन अमृत छात्रवृत्ति योजना का फाइदा दिया जाएगा ।
    छात्रवृत्ति योजना का लाभ परिवार के मुखिया की दुर्घटना यहां मृत्यु होने पर ही ले सकते है।
    इस पन्नाधाय जीवन अमृत योजना छात्रवृत्ति कक्षा 12th तक की पढ़ाई के लिए मुखिया के बच्चों को ही मिलगे ।
    बीपीएल परिवार तथा आशा कार्ड धारक परिवार को मिलेगा।

राजस्थान पन्नाधाय जीवन अमृत बीमा  राशि

  • राज्य सरकार Pannadhay Jeevan Scholarship मैं परिवार के 2 बच्चों को 4 साल तक 100 हर महीने के हिसाब से पढ़ाई के लिए छात्रवृत्ति प्रदान की जियेगी ।
    Pannadhay Jeevan Insurance amount बैंक अकाउंट के अनुसार से दिया जाएगा।
    परिवार के मुखिया की सामान्य मृत्यु होने पर सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग,राजस्थान सरकार द्वारा 30 हजार की आर्थिक सहायता राशि दी जाएगी।
    परिवार के मुखिया की आकस्मिक मृत्यु होने पर 75 हजार रु की आर्थिक सहायता मिलेगी ।
    यदि 1हाथ और 1पैर विकलांग होता हो जाता है तो इस स्थिति में 37हजार  की वित्तीय सहायता दी जाएगी। के पन्नाधाय जीवन अमृत बीमा  राशि तहत लाभार्थी के परिवार के बच्चों को 4  साल कक्षा 9th से 12th तक की पढ़ाई के लिए, कुल 4800 रु की आर्थिक सहायता छात्रवृत्ति के रूप में दी जाती हे।

Pannadhyay Jeevan Amrit Yojana online apply  

  1. पन्नाधाय जीवन अमृत योजना का फायदा लेने के लिए आवेदक को अपने जिला मुख्यालय के सामाजिक न्याय और सशक्तिकरण विभाग में आवेदन पत्र के साथ सभी आवश्यक दस्तावेजों को जमा करना होगा।

आधिकारिक वेबसाइट

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button