MP Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana 2022
एमपी मुख्यमंत्री कृषक फसल उत्थान सहायता योजना
एमपी मुख्यमंत्री कृषक फसल उत्थान सहायता योजना
इस योजना में मध्यप्रदेश सरकार ने किसानो के लिए एमपी एमपी मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना का शुभारंभ किया गया है, मध्य प्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी ने किसानो को उचित मूल्य दिलाने के लिए सरकार ने मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना को प्रारम्भ किया है, इस सरकार ने एमपी राज्य के बजट 2021-22 में 2,000 करोड रुपये खर्च किए गए है,इस योजना में राज्य सरकार के लोगो को आपूर्ति निगम व मार्कफेड जैसे राज्य खरीद एजेंसियों को वित्तीय सहायतां उपलब्ध करवाएगी एमपी सीएम किसान फसल अधिग्रहण सहायता योजना ने यह निशिच्य किया की किसानो को उनको फसलों के लिए उचित मूल्य मिल सके वह अच्छी जीवन व्यतीत कर सके,
MP Mukhyamantri Krishak Fasal Uparjan Sahayata Yojana 2022
मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री कमल पटेल जी का कहना है की प्रदेश के 2021-22 पहली बार किसानो की फसल का उचित दाम देने के लिए मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना को आरम्भ किया गया है,इस के लिए 2 हजार करोड का खर्च की रणनीति बनाई जायेगी, राज्य उपार्जन संस्थाओं के लोगों से आपूर्ति निगम और मार्कफेड को जरुरत के तहत वित्तीय राशि दी जायेगी,
इस मध्यप्रदेश के विधानसभा में किसान कल्याण व कृषि विकास मंत्री कमल पटेल जी का कहना है की सरकार ने किसानो को 0% ब्याज दर पर सहकारी बैंको के माध्यम से फसल लोन देने की योजना को दुबारा से शुरू किया जाये, 2021-22 में कृषकों को शून्य प्रतिशत ब्याज दर पर ऋण प्रदान करने के लिए 1 हजार करोड का बजट का प्रावधान किया गया है, मुख्यमंत्री जी का कहना है की किसानो की आय को दोगुना करने के लिए सरकार दृढ़ संकल्पित है, किसानो को लाभ देने में किसी भी प्रकार का कोई भेदभाव या पक्षपात नही किया जायेगा,
वन ग्राम के किसानों को बीमा योजना का लाभ
इस योजना में मुख्यमंत्री कमल पटेल जी ने सभी किसानो को इस योजना का लाभ दिया जायेगा,इसमें किसी प्रकार का कोई भेदभाव नही किया जायेगा, उनका यह कहना है की अब तक वन ग्राम के किसानो को बीमा योजना का लाभ नही मिल नही पाता है, सरकार ने वन ग्रामो के किसानो को बीमा योजना का लाभ भी दिया जायेगा, सरकार के दुवारा किसानो को प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (PM Crop Insurance Scheme) का लाभ दें के लिए शासकीय अवकाश (Government Holiday) के दिनों राष्ट्रीयकृत बैंकों को खुलवाया गया है, उन का कहना है की ज्यादा से ज्यादा किसानो बीमा योजना से लाभ दिया जा रहा है,
केंदीय स्तर पर प्रयास करके पोर्टल को खुलवाया गया है, इसमें किसानो का बीमा भी करवाया है, 43 लाख किसानों के खाते में 8 हजार 891 करोड़ रुपये की बीमा राशि भेजी गयी थी, किसानो को मंडियों में डबल राशि का भुगतान करना पड़ता है, हमने विधायको वह किसानो के अनुरोध पर निर्णय लिया की अगर मण्डियों में तुलावटियों का हाथ नही लगता है की तुलावटियो का भुगतान नही किया जाता है, इससे 200 करोड रूपये का लाभ किसानो को हुआ है, इसमें एक किसान को 1 करोड 29 लो मीट्रिक टन गेहूँ का उपार्जन किया किसानो के बैंक खातों में 25 हजार करोड राशि भेजी गयी है, सरकार ने किसानो की सोयाबीन की फसल खराब होने पर किसानो को RB 6 (4) के तहत 4500 करोड रूपये की राशि प्रदान की गयी है, .
एमपी बजट में मुख्यमंत्री कृषक फसल उपार्जन सहायता योजना
- प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 2200 करोड रूपये का प्रावधान किया है,
- इस राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लिए 370 करोड रूपये
- इस किसान कल्याण योजना के लिए 3200 करोड रूपये
- सहकारी विभाग के तहत सहकारी बैंको के माध्यम से किसानो को अल्पकालीन ऋण पर ब्याज अनुदान के लिए 1000 करोड का प्रावधान है,
- कृषि विभाग के तहत अटल कृषि ज्योति योजना के लिए 4592 करोड का प्रावधान है,
- राष्ट्रीय कृषि विकास के लिए 221 करोड रूपये
- कृषि पंपों / थ्रेशर 5 एचपी वह एक लाईट कनेक्शन को फ्री बिजली आपूर्ति के लिए एमपीईबी को पूर्ति के लिए 1096 करोड रूपये
- राष्ट्रीय कृषि विस्तार परियोजना के लिए 119 करोड रूपये का प्रावधान है,
- मुख्यमंत्री कृषक फसल उत्थान सहायता योजना के अंतर्गत 2000 करोड रूपये का प्रावधान किया हुआ है,
मध्य प्रदेश कृषि बजट में किसान कल्याण तथा कृषि विकास
मुख्यमंत्री कमल पटेल ने बताया है की सरकार से वर्ष 2021-22 के लिए बजट का प्रावधान में पिछले साल 4561.39 करोड की वृद्धि की गयी है, सरकार ने कृषि बजट में किसान कल्याण वह कृषि विकास के लिए कुल 15.191.05.00.000 का बजट प्रारित किया गया है, जिसके तहत किसान कल्याण कृषि विकास के लिए राशि 14.940.78.64.000 रुप्य्वे वह कृषि अनुसंधान एवं शिक्षा के लिए राशि 164.42.21.000 रूपये का प्रावधान है,
यह भी पढ़े
-
मध्य प्रदेश किसान कल्याण योजना में ऐसे करें आवेदन Mukhyamantri Kisan Kalyan Yojana 2022
-
MP में जन्म प्रमाण पत्र कैसे बनवाए MP Birth Certificate
-
एमपी मैरिज रजिस्ट्रेशन विवाह प्रमाण पत्र मध्यप्रदेश 2022 आवेदन ऐसे करे
-
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2022,MP Berojgari Bhatta
-
किसान कर्ज माफ़ी की अधिकारिक लिस्ट हुई जारी देखे यहा से अपना नाम
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |