ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
Madhya Pradesh Sarkari YojanaState Government Yojana

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट कैसे चेक करें

MP Karj Mafi List Check

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट कैसे चेक करें

इस योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ जी दुवारा किया गया था, मध्यप्रदेश सरकार दुवारा किसानो के दुवारा लिए गए कर्ज को माफ करने की घोषणा की गयी है, इसमें जिन किसानो ने फसल के लिए लोन लिया है उस कर्ज को सरकार दुवारा माफ कर दिया जाएगा किसान भाई कर्ज माफी की ऑनलाइन लिस्ट को ऑनलाइन के माध्यम से भी चेक कर पायेगे इसके लिए सरकार ने ऑनलाइन पोर्टल भी जारी किया गया है, इस के अंतर्गत किसानो का 2 लाख रूपये तक का कर्ज माफ कर दिया जायेगा, इस योजना से जुडी सभी जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो इस पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढ़े,

जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022

इस मध्यप्रदेश के कृषि मंत्री सचिन जी यादव जी ने राज्य में अनेक जगहों जिलो तहसीलों में किसानो के लिए सम्मेलन लगाये गए इस सम्मेलन में किसानो को प्रमाण पत्र बनवाये गए जय किसान फसल ऋण माफी योजना 2022 के अनुसार किसानो के लिए प्रथम चरण में 50 हजार का लोन माफ कर दिया गया इसमें जिन किसानो ने प्रथम चरण के लिए आवेदन किया था उनका 36 ह्जार से लेकर 80 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया गया दूसरा चरण में 1 लाख रूपये तक का लोन माफ किया जाएगा लेकिन अभी तक दूसरा चरण चल ही रहा है, सरकार दुवारा बताया गया है की दुसरे चरण मे 3749 किसानो का 26 करोड़ 32 लाख का कर्ज माफ कर दिया जाएगा इस योजना से जुडी बाते मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट कैसे चेक करें, कर्ज माफी लिस्ट को डाउनलोड कैसे कर सकते है,

जय किसान फसल ऋण माफी योजना के लाभ

  • अगर किसी किसान दुवारा एक से अधिक बैंक से लोन लिया हुआ है, तो उनका सहकारी से लिया गया लोन माफ होगा,
  • मध्यप्रदेश के किसानो का खेती के लिए गया लोन ही माफ किया जायेगा,
  • अगर किसान दुवारा नहर बनाने के लिए कुआ बनाने के लिए टेक्टर लेने के लिए गया लोन माफ नहीं होगा,
  • प्रथम चरण में 11 हजार किसानो का कर्ज माफ किया गया था,
  • इसमें जिन किसानो ने बैंक से लोन लिया था उन्ही का कर्जा माफ होगा,
  • किसान कर्ज माफी की लिस्ट सरल आसानी से चेक कर सकते है,
  • योजना के तहत 56 हजार करोड़ कर्ज 41 लाख किसानो ने लिया हुआ है,
  • जय किसान फसल ऋण माफी योजना के अंतर्गत किसानो का 2 लाख तक का कर्ज माफ कर दिया जायेगा,
  • इस योजना मे 35 लाख किसान जिनका 2009 में कर्ज बाकी रह गया है उन्हें भी योजना से फायदा मिलेगा,
योजना  जय किसान फसल ऋण माफी योजना

मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट 2022

विभाग  किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग
लाभार्थी  राज्य के किसान
राज्य  मध्यप्रदेश
आवेदन  ऑनलाइन 
वर्ष  2022
ऑफिसियल वेबसाइट  http://mpkrishi.mp.gov.in

मध्य प्रदेश जिलावार कर्ज माफी लिस्ट

1 रायसेन यहाँ क्लिक करे
2 उज्जैन यहाँ क्लिक करे
3 मंडला यहाँ क्लिक करे
4 देवास यहाँ क्लिक करे
5 बेतुल यहाँ क्लिक करे
6 खण्डवा यहाँ क्लिक करे
7 हरदा यहाँ क्लिक करे
8 सीहोर यहाँ क्लिक करे 
9 इन्दौर यहाँ क्लिक करे
10 अशेाक नगर यहाँ क्लिक करे
11 कटनी यहाँ क्लिक करे
12 शाजापुर यहाँ क्लिक करे
13 रतलाम यहाँ क्लिक करे
14 नरसिहंपुर यहाँ क्लिक करे
15 अनुपपुर यहाँ क्लिक करे
16 सिवनी यहाँ क्लिक करे
17 गुना यहाँ क्लिक करे
18 सिंगरौली यहाँ क्लिक करे
19 श्योपुर यहाँ क्लिक करे
20 सागर यहाँ क्लिक करे
21 धार यहाँ क्लिक करे
22 बालाघाट यहाँ क्लिक करे
23 झाबुआ यहाँ क्लिक करे
24 भोपाल यहाँ क्लिक करे
25 विदिशा यहाँ क्लिक करे
26 अलीराजपूर यहाँ क्लिक करे
27 खरगोन यहाँ क्लिक करे
28 बुरहानपुर यहाँ क्लिक करे
29 जबलपुर यहाँ क्लिक करे
30 मंदसौर यहाँ क्लिक करे
31 राजगढ़़ यहाँ क्लिक करे
32 होशंगाबाद यहाँ क्लिक करे
33 बडवानी यहाँ क्लिक करे
34 भिण्ड यहाँ क्लिक करे
35 रीवा यहाँ क्लिक करे
36 टीकमगढ़ यहाँ क्लिक करे
37 डिण्डोरी यहाँ क्लिक करे
38 शहडोल यहाँ क्लिक करे
39 सतना यहाँ क्लिक करे
40 छिन्दवाडा यहाँ क्लिक करे
41 नीमच यहाँ क्लिक करे
42 छतरपुर यहाँ क्लिक करे
43 पन्ना यहाँ क्लिक करे
44 मुरैना यहाँ क्लिक करे
45 शिवपुरी यहाँ क्लिक करे
46 दतिया यहाँ क्लिक करे
47 सीधी यहाँ क्लिक करे
48 दमोह यहाँ क्लिक करे
49 उमरिया यहाँ क्लिक करे
50 आगर यहाँ क्लिक करे
51 ग्वालियर यहाँ क्लिक करे

मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट ऐसे देखें

  • मध्य प्रदेश कर्ज माफी लिस्ट देखने के लिए सबसे पहले किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएँ।
  • खुले हुए होम पेज पर जय किसान फसल ऋण माफी योजना लिखा हुआ दिखाई देगा वहां क्लिक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर जिलों की सूची खुल जाती है।
  • अपने जिले के नाम पर क्लिक करें।
  • फिर आपकी स्क्रीन पर कर्ज माफी लिस्ट में दर्ज सभी नामों की सूची खुल जाती है।
  • आप सूची को डाउनलोड भी कर सकते हैं।
  • मध्य प्रदेश जिलावार कर्ज माफी लिस्ट नीचे भी दी गयी है। उम्मीदवार अपने जिले के नाम पर क्लिक करें
  • जिले के नाम पर क्लिक करने के बाद आपके स्क्रीन पर पीडीएफ खुल जाती है।
  • पीडीएफ का नाम डाल कर आप उसे ड्राइव फाइल में सेव कर सकते है,
यह भी पढ़े 

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button