मध्यप्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना
मध्यप्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे
इस योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार शुभारंभ दुवारा शुरू किया गया है, जब से कोरोना महामारी का दौर में अनेक चीजे सिकने को मिली इससे सबसे अधिक नुक्सान बच्चो की पढाई का हुआ है कोरोना में बच्चे और बूढ़े दोनों इससे प्रभावित होते है, बच्चो को स्कुल भेजना खी से उचित प्रतीत नही होता था,इसमें सबसे बढ़ी समस्या पढाई की थी इन समस्या को देखते हुए मध्यप्रदेश सरकार ने बच्चो को घर पर ही शिक्षा उपलब्ध करवाने के हमारा घर हमारा विद्यालय योजना का शुरू किया गया है, जिसका उदेश्य बच्चो को सुरक्षित शिक्षा उनके घर पर ही मुहिया कराना है, 6 जुलाई 2022 से प्रारम्भ होने वाली इस योजना का समय 10 बजे सुबह से रखा गया है, इससे लाशा 1 से 8 तक की पढाई करवायी जायेगी,
योजना का नाम
हमारा घर हमारा विद्यालय
लाभार्थी
कक्षा 1 से 8 तक के बच्चे
लागू होने की तिथि
6 जुलाई 2020
उद्देश्य
अपने घर से ही शिक्षा ग्रहण करना
शिक्षा की विशेषता
पढाई रेडियो, टीवी और मोबाइल के माध्यम से
Hamara Ghar Hamara Vidyalaya Yojana 2022 Guidelines
इस योजना की 6 जुलाई 2020 से हमारा घर हमारा विधालय योजना 2020 की शुरुआत हुई है,
सुबह 10 बजे क्लास घंटी अथवा थाली बजाकर शुरू किया जाता था,
1 से 4 जुलाई के बीच बच्चो का किताब कोपी का वितरण किया जाता था,
कक्षा में 1-1 घंटे की होती थी, 1 बजे कक्षा घंटी या ताली बजाकर समाप्त किया जाएगा,
इसमें सोमवार से शुक्रवार तक पढाई और शनिवार को मस्ती के पाठशाला के तहत मनोरंजन,
मध्यप्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2022 का उद्देश्य
इसमें शिक्षा के साथ साथ मनोरंजन योगा एवं खेलकूद के दुवारा बच्चो का सर्वांगींग विकास भी होगा,
कक्षा 1 से लेकर कक्षा 6 तक की पढाई घर से ही करवाना है,
कोरोना महामारी के समय वायरस मुक्त शिक्षा सामाजिक दुरी को बनांए रखने हुए अबोध रूप से बच्चो को पढाई जारी रखना है,
हमारा घर हमारा विद्यालय (कक्षा 1 से 8) समय सारणी
समय
गतिविधि
प्रातः 10 बजे से 1 बजे तक
अकादमिक
शाम 4 बजे से 5 बजे तक
खेल, कला एवं मनोरंजन
रात्रि 7 बजे से 8 बजे तक
कहानी सुनना एवं कहानी रचना
शनिवार शाम
4 से 5 बजे तक मस्ती का पाठशाला
मध्यप्रदेश हमारा घर हमारा विद्यालय योजना 2022 का लाभ
अब घर पर ही स्कूली वातावरण प्रदान करवाया जाएगा,
कोरोना में पढाई प्रभावित नही होगी,
इस का लाभ कक्षा 1 से 8 तक विधार्थयो को ही दिया जायेगा,
हमारा घर हमारा विद्यालय कार्यक्रम की रुपरेखा
कार्यक्रम का समय
गतिविधि
प्रातः 10 बजे से 11 बजे तक (देखना)
जॉयफूल लर्निंग/ स्कूल रेजिनेस/ DigiLEP के वीडियो को व्हाट्सप के मद्ध्यम से देखना
प्रातः 11 बजे से 12 बजे तक (सुनना एवं बोलना)
रेडियो कार्यक्रम सुनना एवं परिवार के साथ चर्चा करना
दोपहर 12 बजे से 1 बजे तक (बोलना)
दक्षता उन्नयन को वाद उसे कॉपी पर लिखना। एक पेज हिंदी, एक पेज अंग्रेजी लिखना और मौखिक गणित (गिनती, पहाड़े आदि)
शिक्षक की जिम्मेदारी क्या होगी,
प्रयेक सप्ताह या सुनिचित करना की बच्चो का सप्ताहिक कार्य हो रहा है इस योजना में खाली दिन संशोधन दिवस होंगे,
हर दिन अपने विधालय के कम से कम 5 छात्रों से मोबाईल पर चर्चा करना शिक्षण प्रकिया पर जानकारी लेकर सुझाव देना, रिकोड करना,
इसमें अवलोकन के समय बच्चो की समस्या को सुनकर उनका समाधान करना ,
शिक्षकों को राज्य से जोड़ने के लिए M shiksha ऐप पर एक नया मोडल शिक्षा सेतु आया है,
टीचर स्कुल के समय में हर दिन मोहल्ले में जाकर कम से कम 5 छात्रों का वर्कशीट हिंदी अगेजी का लेखन तथा मौखिक गणित का आकलन कर फीडबैक देना
यह भी पढ़े
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे
Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े
Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे
9521103550