ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
State Government Yojana

Agneepath Yojana क्या है? – What is Agneepath Yojana

अग्निपथ योजना क्या सरकार ने दी पूरी जानकारी

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

Agneepath Yojana क्या है? – What is Agneepath Yojana

सरकार ने इस योजना की एक नई शुरुआत की है इस योजना नाम अग्निपथ योजना रखा गया है | अब इन तीनों सेनाओं में युवा इसी इस योजना के दुवारा सेना में भर्ती हो सकते है |

अग्निपथ योजना क्या सरकार ने दी पूरी जानकारी

जब से सेना भर्ती चार साल के लिए की गई है इस अग्निपथ योजना का विरोध बढ़ रहा है जिससे प्रदेश के अनेक शहरों में इस योजना के खिलाफ सेना भर्ती योजना  के हजारों की संख्या में स्टूडेंट सडको पर उत्तर आये है धरना प्रदेशन जुलुस निकाल रहे है | लगभग सभी शहरों में यह विरोध जारी है विधार्थियों का कहना है की जब से इस अग्निपथ योजना को शुरू किया गया है तब से अनेक युवाओ का भविष्य खतरे में नजर आ रहा है | इस पर सरकार विज्ञप्ति जारी की है डिटेल  से इस योजना के बारे में बताया गया है |

अग्निपथ योजना पर सरकारी सूत्रों से मिली जानकारी देखे 

  • प्रथम साल में भर्ती होने वाली अग्निविरो की संख्या कुल सशस्त्र सैन्य बलों का 3% होगी
  • इस योजना के दुवारा शामिल किए गए उम्मीदवारों को अग्निवीरो के नाम से जाना जायेगा |
  •  अग्निपथ सशस्त्र बलों के लिए नई एच आर मैनेजमेंट योजना है |
  • इस में एक बार भारतीय वायु सेना में एनरोल हुए इन अग्नि वीरों को चार साल की अवधि के लिए वायु अधिनियम 1950 के अनुसार कार्य करवाया जाएगा |
  •  योजना का लक्ष्य युवाओ के लिए सैन्य बलों में अवसर बढ़ाना है |
  • इस के अनुसार सशस्त्र सेना में मौजूदा एनरोलमेंट में करीब तीन गुना सेनिको की भर्ती होगी |
  • देश के अनेक हिस्सों में नई योजना के खिलाफं युवाओ दुवारा किए जा रहे हिंसक प्रदर्शन के बीच में सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी है |
  • इस सेना की रेजिमेंटल प्रणाली में अग्निपथ स्कीम में कोई बदलाव नही किया जायेगा |
  • सरकार ने थल सेना वायु सेना व् नौसेना में चार साल के लिए अनूबंध पर सैनिकों की भर्ती के लिए इस योजना का शुरू किया है
  • इस योजना की अभी तक कोई निश्चत अवधि नही बताई गयी है

अग्निपथ योजना आर्मी आयु सीमा

  • इस योजना के अनुसार साढ़े 17 से 21 साल के युवाओ को सेना के तीनों अंगों में शामिल किया जायेगा |
  • सरकार शिक्षा ,नौकरी व् कारोबार के लिए कई अन्य विकल्प पेश कर रही है |
  • इन में निश्चित क्षेत्र व् राजपूत ,जाट ,सिख आदि जातियों से भर्तिया होती है |
  • चार साल की सेवा पूरी होने पर 25% को नियमित सेवा में रखा जायेगा और वहीं 4 में से 3 अग्निंवीरों आगे सेवा जारी रख पायेगे |
  • इन सूत्रों के मुताबिक अग्निपथ से रेजिमेंटल प्रणाली पर कोई असर नही होगा |
  • सेना के अधिकारियो ने बताया की पहले साल अग्नि वीरों का सेना में अनुपात बहुत बेहिसाबी नही होगा |
  • इस अग्नि पथ योजना से कई रेजिमेटो की सरचना को लेकर संशय जताए जा रहा है |
  • इस योजना के अनुसार नियुक्त जवानो का प्रदर्शन चार साल बाद परखकर उन्हें फिर सेना में शामिल किया जाता है |
  • सेना को सुपरवाइजर रैंक के लिए जाचें परखे लोग मिलेगे |
  • ऐसे में सेना को सुपरवाइजर रैंक के लिए जांचे-परखे लोग मिलेंगे।

कई देशों में लागू है यह व्यवस्था

  • इस योजना में चार साल पूरे करने पर अग्नि वीरों के प्रदर्शन को फिर परखा जाएगा और 25% को सेवा में रखा जाएगा |
  • इस योजना में सेवारत सैन्य अधिकरियो से 2 साल तक विस्तत चर्चा के बाद लाई जायेगी |
  • अग्नि वीरों के छोटे कार्यकाल से सेना पर असर पड़ने को लेकर भी चिंता जताई जा रही है लेकिन सूत्रों ने बताया की कई देशो में ऐसीही जांची परखी व्यवस्था है |
  • इस योजना का प्रस्ताव सैन्य अधिकारियों के विभाग ने तैयार किया जो सैन्य अधिकारी है |
  • इस नयी योजना से लंबे समय में युवा व् अनुभवी सैनिकों का अनुपात 50-50% हो जायेगा |
  • लोगो का कहना है की अग्नि वीर सेना से निकल कर समाज के लिए खतरा बन सकते है ऐसा सोचना भारतीय सैन्य बलों के मूल्यों व् परम्परा का अपमान है |

बन सकेंगे युवा उद्यमी

  • अनेक लोगो का कहना है की इस योजना के बाद स्टूडेंट का भविष्य अन्धकार में चला जाएगा
  • जो युवा आगे पढ़ने के इच्छुक है उन्हें 12 वी के समक्ष प्रमाण देकर ब्रिज कोर्स  करवाया जायेगा
  • अन्य कई सेक्टर भी इन अग्नि वीरों के लिए खोले जाएगे
  • जो भी इस योजना के डिटेल ब्रीफ के मुताबिक अग्नि वीर अपनी नौकरी के बाद युवा उधमी बनने के इचुक है उनको वितीय पैकेज बैंकलोन दिया जायेगा |
  • जो युवा जॉब करना चाहते है उन्हें केंद्रीय सशस्त्र सुरक्षा बलों व राज्य पुलिस में प्राथमिकता दी जाती है |

सैन्य बलों में जाने के अवसर बढ़ेंगे

  • सरकार रेजिमेंटल प्रणाली में कोई बदलाव नहीं कर रही है।
  • उनका प्रदर्शन जाचं कर चार साल बाद सेना में फिर शामिल किया
  • इस योजना में युवाओ के लिए सशस्त्र सैन्य बलों में जाने के अवसर बढेगे
  • पहले साल में भर्ती होने वाले अग्नि वीर कुल सशस्त्र सैन्य के 3% होगे |
  • इस प्रकार सेना को वरिष्ठ रैंक पर जाचें परखे सैनिक मिलेगे
  • यह प्राणली और मजबूत बनेगी यह श्रेष्ठ अग्नि वीर चुनकर आएगे इससे सामंजस्य में और भी सुधार आएगा अधिकतर देशों में छोटी अवधि के लिए सैन्य भर्ती व्यवस्था है, यह युवा और चुस्त सेना के लिए अच्छी मानी जाती है।
  • सशस्त्र सेनाओं में जितनी संख्या है अग्नि वीरों की भर्ती तीन गुना होगी

अग्निवीरों को कितनी सैलरी मिलेगी

सैलरी महीने में वेतन कैश इन हैंड
पहले साल 30000 21000
दूसरे साल 33000 23100
तीसरे साल 36,500 25,550
चौथे साल  40000  28000

12वीं की शिक्षा के लिए विशेष व्यवस्था

इस राष्ट्रीय मुक्त विद्यालयी शिक्षा संस्थान (एनआईओएस) रक्षा अधिकारियों के साथ विचार-विमर्श कर 10वीं कक्षा पास कर अग्निपथ सेवा में आने वाले अग्निवीरों को 12वीं का प्रमाणपत्र प्रदान करने के लिए एक विशेष प्रोग्राम तैयार करेगा। इसके अनुसार अग्निवीरों के लिए विशेष रूप से तैयार कोर्स शुरू किए जाएंगे जो उनके सेवा क्षेत्र के हिसाब से प्रासंगिक होगा। शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 12वीं का यह प्रमाणपत्र सिर्फ रोजगार के लिए ही नहीं बल्कि आगे की शिक्षा के लिए भी पूरे देश में मान्य किया जायेगा ।

अग्निपथ स्कीम की बेसिक जानकारी

Agneepath Scheme आयु सीमा क्या है?

Agneepath Scheme Age Limit  17.5 से 21 वर्ष

Agneepath Scheme छुट्टियाँ किस प्रकार से मिलेगी?

छुट्टियां  हर साल 30 छुट्टी और मेडिकल लीव (मेडिकल एडवाइस के अनुसार)

Agneepath Scheme मेडिकल फैसिलिटी किस प्रकार से मिलेगी?

मेडिकल फैसिलिटी  CSD प्रोविजंस के अनुसार सर्विस हॉस्पिटल में इलाज

Agneepath Scheme लाइफ इंश्योरेंस किस प्रकार से रहेगा?

लाइफ इंश्योरेंस  48 लाख रुपए का कवर

Agneepath Scheme सेवा निधि पैकेज किस प्रकार से मिलेगी?

सेवा निधि पैकेज  लोन की सुविधा, 4 साल जॉब के बाद मिलेंगे 10.04 लाख रुपए

यह भी पढ़ें-

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button