सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022
सहज जन सेवा केंद्र पोर्टल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2022
इस योजना का शुभारंभ मध्यप्रदेश सरकार के दुवारा शुरू की गयी थी, इस सहज जन सेवा केंद्र को शुरू करने का उदेश्य जो बेरोजगार नागरिक उनको रोजगार मिल सके इसमे यहा केंद्र एक सरल कॉमन मेन सविस सेंटर की तरह काम करता है, इसके दुवारा सरकार ने जो भी योजनाए शुरू की है उनकी सहायता से लाभ मिल सके, इस केंद्र के मदद से लोग निवास का प्रमाण पत्र, पैन कार्ड,आधार कार्ड, मोबाइल का बिल, बिजली का बिल, जाति प्रमाण पत्र, पानी का बिल, आय का प्रमाण पत्र आदि यह महत्वपूर्ण दस्तावेज़ बनवा सकते है, यह सर्विस सेंटर 100 से 200 तक सर्विस प्रदान करता है,
यहा केंद्र कोई भी शहर, गाव कस्बे, के नागरिक ले सकते है, इसके लिए आपको पहले आवेदन करना होगा, इस केंद्र को चलाने वाले लोग 100 रुपए से लेकर 1000 रुपये आसानी से कमा सकते है, इस पोस्ट से जुड़ी सभी जानकारी आपको प्रदान करेंगे पोस्ट को शुरू से लेकर अंत तक पूरा पढे,
सहज जन सेवा लिमिटेड
सहज जन सेवा केंद्र के बारे में कुछ महत्त्वपूर्ण तथ्य
किसके द्वारा लॉन्च की गई | भारत सरकार |
लाभार्थी कौन होंगे | देश के निवासी |
स्कीम की उपलब्धता | उपलब्ध |
कब लॉन्च की गई | 2020 में |
टोल – फ्री नंबर | 1800 – 419 – 0250 |
सहज जन सेवा केंद्र के सुविधा देने वाली पोर्टल
सहज जन सेवा केंद्र के लाभ
- इस केंद्र के दुवारा नागरिक आधार कार्ड, पैन कार्ड, निवास प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, आय का प्रमाण पत्र, आदि जरूरी कागज बनवा सकते है,
- इस केंद्र को चलाने वाले लोग रोज 100 से 1000 रुपए कमा सकते है,
- इस सरकारी कार्य के लिए आवेदन करने के लिए सहज जन सेवा केंद्र मे जाया जा सकता है, इसके लिए आपको सरकारी दफ्तरो के चक्कर नही लगाने पड़ेगे, जिससे समय की भी बचत होगी,
- जो नागरिक बेरोजगार है उनको रोजगार मिलेगा,
- जो लोग ऑनलाइन अप्लाई करने की प्रकिया नही जानते वह सहज जन सेवा केंद्र मे जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है,
सहज जन सेवा केंद्र के उद्देश्य
- इस योजना का उदेश्य नागरिकों तक सरकारी आवेदन करने की सुविधा आसानी एवं सरल तरीके से पाहुचना जिससे उन्हे सरकारी दफ्तरो के चक्कर नही काटने पड़े।
- इसके साथ ही जो लोग ऑनलाइन की प्रकिया नहीं जानते है उन्हे आवेदन की प्रकिया के बारे मे सहज जन सेवा केंद्र की सहायता से सही जानकारी प्रदान करना है, इस योजना का उदेश्य लिस्ट मे आयेगा,
- रोजगार के नए अवसर उत्पन्न करवाना है,
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन करने की पात्रता
- इस योजना मे आवेदन करने के लिए आवेदक की आयु सीमा 18 साल से कम नहीं होनी चाहिए,
- उम्मीदवार को हिन्दी अंगर्जी भाषा का ज्ञान होना चाहिए यह आवश्यक है,
- आवेदक के पास एक दुकान हो जिसमे वह सहज सेवा केंद्र खोल सके,
- ऊमीद्वार को कंप्यूटर का अच्छा ज्ञान होना आवश्यक तभी वह इसके लिए पात्र होगा,
- आवेदक के पास कंप्यूटर एव लैपटॉप, साथ ही ईन्वर्टर ओर इंटरनेट का कनेक्शन आवश्यक है तब ही वह सहज सेवा केंद्र खोल पाएगा,
सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए मुख्य बिन्दु
- इस सहज सेवा केंद खोलने के लिए 100 से 200 वर्ग मीटर का कमरा या दुकान होना आवश्यक है,
- इस मे कंप्यूटर का RAM कम से कम 512 MB तथा हार्ड डिस्क कम से कम 120 GB होना जरूरी है,
- जन सेवा केंद्र खोलने के लिए पावर बैंक कम से कम 5 घंटो का होना चाहिए जैसे ईन्वर्टर, सौर ऊर्जा,जेनरेटर आदि होने आवश्यक है कंप्यूटर चलाने के लिए काम मे आता है,
- जन सहज सेवा खोलने के लिए कम से कम 2 कंप्यूटर हो, तथा उसमें XP ऑपरेटिंग सिस्टम विंडोज़ की नवीनतम संस्करण 1 प्रिंटर जरूर हो,
- अच्छी इन्टरनेट स्पीड इसके साथ ही डिजिटल कैमरा,सीडी,डीवीडी,ड्राइवर बायोमेट्रिक स्कैनर आदि यहा सभी होने चाहिए जन सेवा केंद्र खोलने के लिए
सहज जन सेवा केंद्र खोलने की विधि
- ज़िले के NIC (National Informatics Center) से संपर्क कर के आप सहज जन सेवा केंद्र को खोल सकते है,
- आप सहज जन सेवा केंद्र खोलने के लिए ऑनलाइन अप्लाई कर सकते है,
सहज जन सेवा केंद्र के लिए आवेदन कैसे करे
- सबसे पहले आवेदक को सहज जन सेवा केंद्र के ऑफिसियल वेबसाइट को विजिट करना होगा।
- ऐसा करने के बाद वेबसाइट का होम पेज आवेदक के सामने खुलेगा, जिस पर रजिस्ट्रेशन लिंक खोज कर उस पर आपको क्लिक करना पड़ेगा।
- ऐसा करने के बाद आवेदक को न्यू रजिस्ट्रेशन का जो लिंक है, उसको सिलेक्ट करना पड़ेगा।
- ऐसा करने के बाद एक नई विंडो आवेदक के सामने खुलेगी, जिसमे कुछ जानकारियाँ जैसे की – कोनसी कैटेगरी हेतु आवेदन किया जा रहा है, किस स्कीम के हेतु आवेदन किया जा रहा है इत्यादि भरनी पड़ेगी उन्हें।
- इसके बाद आवेदक को सहज मित्रा कैटेगरी को चुनना होगा।
- ऐसा करने के बाद बाकी की जानकारियाँ आवेदक को 5 चरणों में भरनी पड़ेगी, जैसे की – प्राइम इंफॉरमेशन, बैंक की डिटेल इत्यादि।
- ऐसा करने के बाद आवेदक को ज़रूरी कागज़ात को अपलोड करना पड़ेगा, तथा सबमिट बटन को क्लिक करना पड़ेगा।
- ऐसा करने के बाद आवेदक का सहज मित्र पोर्टल पर आवेदन पूरा हो जाएगा,
यह भी पढे
-
शिवराज सिंह चौहान हेल्पलाइन मोबाईल नंबर
-
MP Voter List 2022 मतदाता सूची
-
एमपी जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत कैसे कैरे 2022
-
मध्यप्रदेश मशीन ट्रैक्टर स्टेशन योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |