अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना 2022, 5 लाख रु
Dr. Savita Ben Ambedkar Inter-caste Marriage Scheme
Dr. Savita Ben Ambedkar Inter-caste Marriage Scheme 2022,डॉ सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह
डॉ सविता बेन अम्बेडकर अन्तर्जातीय विवाह योजना,5,00,000 की वित्तीय सहायता
Savita Ben Ambedkar Inter-caste ये योजना राजस्थान सरकार दुवारा अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme 2022 सुरू कर रखी है। जिसके द्वारा प्रदेश की सरकार अंतरजातीय विवाह Government Inter Caste Marriage Scheme को प्रोत्साहन, देने और जातियों में विवाह को लेकर हो रहे पक्षपात, को खत्म करने के लिए वित्तीय सहायता (Inter Caste Marriage Incentive) प्रदान करेगी। आज के समय में युवा और युवती इंटर कास्ट मैरिज कर रहे हैं जिसके वजह से कई बार विवाहित जोड़े को अपना घर भार छोडना पड़ता है। उन्हे शादी करने के बाद कोई परेशानी ना हो इसी वजह से राज्य सरकार ने इस अंतरजातीय विवाह बढ़ावा योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme को राज्य में स्टार्ट किया हे ।
Rajasthan Inter-Caste Marriage Scheme में मिलने वाली वित्तीय सहायता राशि का उपयोग मे अपनी विवाहित ज़िंदगी में आने वाली शुरुआती परेशानियों को कम करने के लिए कर सकते हैं। अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन राशि योजना (Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme Online फॉर्म ) के लिए ऑनलाइन अप्लाई पत्र भरने से पहले प्रत्याशी को सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग राजस्थान की वेबसाइट पर अप्लाई करना होगा |
समाज मे अस्पृश्यता निवारण के एक कोशिश के रूप में सवर्ण हिन्दू तथा अनुसूचित जाति के बीच अन्तजातीय विवाहों को प्रोत्साहन, देने हेतु डॉ. सविता अम्बेडकर अन्त॑जातीय विवाह सहायता योजना लागू करने का निर्णय लिया है।
Amount to be given in Rajasthan Inter-caste Marriage Promotion Scheme
राजस्थान अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना में दी जाने वाली राशि
इस योजना के अनुसार अनुसूचित जाति के व्यक्ति के साथ अन्तजातीय विवाह से जुड़ने पर संबंधित युगल को सह्यता के रूप में 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता का भुगतान किया जाता हे |
विवरण | प्रोत्साहन राशि का विवरण |
घरेलू उपयोग की चीजों की खरीद के लिये नगद सहायता | रू 250000 |
पति-पत्नि के संयुक्त नाम पर अल्प बचत के प्रमाण पत्रों की भेंट | रू 250000 |
कुल राशि | रू 500000 |
अंतरजातीय विवाह प्रोत्साहन योजना राजस्थान लाभ
Intercaste Marriage Incentive Scheme Rajasthan Benefits
Savita Ben Ambedkar Inter-caste सरकार सुरक्षा देकर अंतर जाति विवाह पर समाज द्वारा लगाये गए प्रतिबंधों को हटाना उद्देश्य है।
अंतरजातीय विवाह करने से समाज में जातिगत भेदभाव को खत्म किया जाता है।
युवा युवती जो अंतर जाति विवाह करके समाज को एक करने की कोशिश करते हैं उन्हे सुरक्षा देना और प्रोत्साहन के रूप में सहायता देने से समाज की भ्रष्टाचार को खत्म करना हे ।
समाज में उंच नीच के मतभेद, को भी खत्म करना सरकार का निशाना है।
Rajasthan Inter-caste Marriage Promotion Scheme Eligibility
राजस्थान अंतर्जातीय विवाह प्रोत्साहन योजना पात्रता
- अनुसूचित जाति वर्ग का युवक अथवा युवती, जिसने किसी सवर्ण हिन्दू
- युवक अथवा युवती से, जो दोनों ही राजस्थान के मूल निवासी है एंव युगल
- में से किसी की भी आयु 35 वर्ष से अधिक नही होनी और जो किसी आपराधिक में दोष सिद्ध न हो से विवाह किया गया हो।
- अन्तर्जातीय विवाह करने वाले युगल के विवाह के प्रमाण स्वरूप अधिकारी कार्यालय से जारी विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र होना
- दोनों की संयुक्त आय 2.50 लाख रूपये वार्षिक से अधिक नहीं हो।
- ऐसे युगल द्वारा राज्य / केन्द्र सरकार द्वारा संचालित किसी अन्य योजना में कोई आर्थिक फायदा प्राप्त नहीं किया हो।
- विवाह की दिनांक से एक वर्ष की अवधि में आवेदन पत्र प्राप्त होने पर ही योजना लाभ दिया जायेगा ।
- युवक -युवती के प्रथम विवाह पर ही इस योजना का लाभ दिया जायेगा ।
Rajasthan Inter Caste Marriage Scheme Required Documents
राजस्थान इंटर कास्ट मैरिज स्कीम जरूरी दस्तावेज़
- विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र
- जाति प्रमाण पत्र की प्रति
- राजस्थान राज्य का मूल निवास प्रमाण पत्र
- जन्म दिनांक की पुष्टि हेतु शैक्षणिक प्रमाण पत्र / सक्षम प्राधिकारी द्वारा जारी जन्म प्रमाण पत्र की प्रति ।
- आधार कार्ड एवं भामाशाह कार्ड की प्रति
- संयुक्त नाम से राष्ट्रीयकृत बैंक का बचत खाता संख्या व पेन कार्ड की
- युवक व युवती का आय प्रमाण पत्र (स्वघोषणा पत्र )
- युगल की संयुक्त फोटो।
- विधवा महिला के प्रकरण में पति के मृत्यु प्रमाण पत्र की प्रति ।
- युगल में से एक, जो अनुसूचित जाति का न हो, उसे अपने स्वंय के हिन्दू
- सवर्ण जाति का होने के आशय का “शपथ पत्र”। (शपथ पत्र नोटेरी से सत्यापित होगा)
official website
-
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2022 बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये
-
विधवा पेंशन योजना 2022 Vidhwa Pension Scheme Online Apply
-
श्रमिक कार्ड का लाभ 2022, मजदूर कार्ड का लाभ ऐसे मिलेगा
-
Rajasthan Chief Minister Jan Awas Yojana 2022
-
राजस्थान मुख्यमंत्री सर्वजन छात्रव्रत्ति योजना 2022
-
Rajastan Student Hostel Yojana 2022
-
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना 2022
-
पन्नाधाय जीवन अमृत योजना 2022 जन श्री बीमा योजना
-
राजस्थान उत्तर मैट्रिक छात्रवृति 2022ऑनलाइन आवेदन
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |