यूपी MSME लोन मेला 2022 रोजगार संगम लोन मेला
UP MSME Loan Mela 2022 rojgar sangam loan fair
यूपी MSME लोन मेला 2022 रोजगार संगम लोन मेला
UP MSME Loan Mela 2022 rojgar sangam loan fair
इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी दुवारा इसका शुभारंभ किया गया है | MSME लोन मेला के अनुसार इच्छुक व्यक्ति 2,000 करोड़ रुपये तक के ऋण के लिए ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है | एमएसएमई लोन मेले का शुरुआत देश मे उत्पादो के उत्पादन को बढ़ाने के उदेश्य से की गयी है |
यूपी MSME लोन मेला
इस योजना मे हाल ही मे MSME के लिए 20,000 करोड़ कर राहत पेकेज की घोषणा की है | इस राहत पेकेज के माध्यम से कोरोना वायरस के समय मे देश को अर्थव्यवस्था को सही दिशा मे लाने का प्रयास किया जा रहा है | इसी को देखते हुए यूपी की योगी की सरकार दुवारा MSME लोन मेले की शुरुआत की किया गया है इस लोन मेले मे UP के सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगो के लिए 2,000 करोड़ रुपये तक के ऋण की व्यवस्था की गयी है | इस समय देश मे MSME सेक्टर दुवारा 11 करोड़ से अधिक लोगो को रोजगार के अवसर प्राप्त होते है | ऐसे मे यूपी MSME लोन मेला के दुवारा आर्थिक विकास को बढ़ावा देने के लिए 36,000 व्यवसायिक व्यक्तियों को 2000 करोड़ का लोन आर्थिक सहायता के रूप मे प्रदान किया जाएगा |
एमएसएमई लोन मेला स्कीम
उत्तर प्रदेश सरकार ने केंद सरकार ने आर्थिक पेकेज शुरुआत करने के 24 घंटे के अंदर ही MSME Saathi Portal ओर Mobile App लॉन्च किया जिसका लाभ राज्य के MSME क्षेत्र के 56 हजार से अधिक उद्यमियों को प्राप्त होगा | इसमे साथ ही 2000 करोड़ रुपए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ दुवारा 56 हजार 754 उद्यमियों को लोन के रूप मे वितरीत किए गए | यदि आप भी योजना का लाभ लेना चाहते है परंतु अभी तक आपने इस योजना के अनुसार पंजीकरण नही कराया है आप जल्द से जल्द अपना पंजीकरण करवा ले ओर राज्य सरकार की योजना का लाभ ले |
लोगों को रोजगार देकर स्वावलंबी बनाना सर्वोच्च प्राथमिकता: मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath जी
मुख्यमंत्री जी ने 98,743 नई इकाइयों को ₹2,447 करोड़ के ऋण ऑनलाइन वितरित किए।
विस्तृत खबर पढ़ें: pic.twitter.com/SUs9U7zXbZ
— CM Office, GoUP (@CMOfficeUP) August 8, 2020
यूपी माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) लोन मेला
इस योजना UP Loan Mela माइक्रो, स्मॉल एंड मीडियम एंटरप्राइजेज (MSME) के लिए ऑनलाइन अप्लाई भरने की सुविधा 14 मई से 20 मई 2020 तक जारी रहेगी। UP सरकार ने पहले दिन ऑनलाइन माध्यम से 36,000 MSME उद्यमियों को ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की है। ये एमएसएमई ऑनलाइन ऋण सरकार के साथ टाई-अप बैंकों के द्वारा उपलब्ध कराए जाएंगे जो की इस परेशानी मुक्त ऋण सेवा का फायदा उठाना और भी आसान बना देगा। इस मेगा यूपी ऑनलाइन ऋण मेला योजना से बड़ी संख्या में एमएसएमई को सह्यता मिलेगी और तब राज्य के लोगों को लाभ होगा।
यूपी एमएसएमई स्कीम में दिया गया ऋण
इस उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने इस योजना के अनुसार नई इकाइयों (MSME ) को 2 ,447 करोड़ रूपये का ऑनलाइन ऋण वितरित किया है। राज्य के एमएसएमइ के क्षेत्र में इस ऋण के माध्यम से, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यमों के व्यवसाय में आर्थिक विकास होगा। जो लोग राज्य सरकार की इस लाभ दायक योजना में शामिल होना चाहते हैं, वे जल्द से जल्द इस योजना के अनुसार अप्लाई करें और योजना का फायदा उठाएं।
Lucknow: Uttar Pradesh Chief Minister Yogi Adityanath hands over cheques to people involved in MSME (Micro, Small & Medium Enterprises) sector as part of state's online loan fair. Around 36000 business persons will get loans worth Rs 1600-2000 crores under the programme. pic.twitter.com/hvaOc8FHTh
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) May 14, 2020
MSME loan योजना क्या है?
इस योजना अनुसार सूक्ष्म उद्योग ,मध्यम उद्योग ,लघु उद्योग आते हैं। MSME लोन योजना के उद्योगों की बढ़ावा देने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार दुवारा 36,000 व्यवसायिक व्यक्तियों को 2000 करोड़ का लोन देकर आर्थिक सहायता प्रदान किया जाएगा |आर्थिक सहायता कोरोना वायरस के समय MSME के लिए रीड की हड्डी का कार्य करेगी | इस योजना मे सभी लघु सूक्ष्म और मध्यम उद्योगों को बैंको के माध्यम से ऋण उपलब्ध कराया जाएगा इस योजना के अनुसार पहले दिन ही ऑनलाइन पोर्टल पर 36,000 एमएसएमई को ऋण प्रदान करने की व्यवस्था की गयी यूपी MSME लोन मेला के अनुसार पंजीकरण की प्रकिया 14 मई से शुरू होगी ओर 20 मई 2020 को समाप्त होगी |
यूपी MSME लोन मेला की प्रमुख विशेषताएं
आरम्भ की गई | मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा |
योजना का नाम | यूपी MSME लोन योजना |
आवेदन की प्रक्रिया | ऑनलाइन |
उद्देश्य | कोरोना वायरस के संकट के समय में लघु, मध्यम उद्योगों को आर्थिक सहायता देना |
लाभ | MSMEs को ऋण की व्यवस्था |
श्रेणी | उत्तर प्रदेश सरकारी योजनाएं |
लाभार्थी | MSME उद्योग |
आधिकारिक वेबसाइट | यहा क्लिक करे |
MSME के प्रकार
लघु उद्योग – इस उद्योग के अंतर्गत 10 करोड़ का निवेश करने वाली उद्योग है जिनका टर्नओवर 50 करोड़ है |
मध्यम उद्योग – इस मध्यम उद्योग के अंतर्गत 20 करोड़ रूपये का निवेश करके 100 करोड़ का टर्नओवर तक पाने वाले बड़े उद्योग और कंपनी आती है |
सूक्ष्म उद्योग – इस सूक्ष्म उधोग के अंतर्गत वह व्यापारिक कंपनी आती है जो 1 करोड़ का निवेश करके निजना टर्नओवर 5 करोड़ है |
यूपी एमएसएमई ऑनलाइन लोन मेला 2022 पात्रता मानदंड
- आपका व्यवसाय न्यूनतम टर्नओवर एक निर्धारित सीमा से घोषित किया चाहिए।
- केवल एक स्थापित व्यसाय के लिए ही इस MSME ऋण मेला में ऋण के लिए पंजीकरण किया जा सकता है।
- व्यवसाय को ब्लैक लिस्टेड कंपनियों की सूची में नहीं आना चाहिए।
- ट्रस्ट, गैर सरकारी संगठन और धर्मार्थ संस्थान इस योजना से ऋण प्राप्त नहीं कर सकते हैं।
यूपी MSME लोन मेला में पंजीकरण के लिए आपको दिए गए दस्तावेजों की आवश्यकता होगी।
- पैन कार्ड
- ईमेल आईडी
- बैंक खाते की जानकारी
- रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर
- आधार कार्ड
- बैंक पासबुक की फोटो कॉपी
यूपी MSME लोन मेला ऑनलाइन पंजीकरण कैसे करे?
- सबसे पहले आपको उद्योग एवं प्रोत्साहन निदेशालय की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा। इसके बाद आपके सामने वेबसाइट का होमपेज खुल जायेगा।
- वेबसाइट के होमपेज पर आपको “लॉग इन” टैब पर क्लिक करके ड्राप-डाउन मेन्यू में से आवेदक लॉगिन के विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद आपके सामने एक नया पेज खुल जायेगा। इस पेज पर आपको “नवीन उपयोगकर्ता पंजीकरण” के बटन पर क्लिक कर देना है।
- इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कंप्यूटर और मोबाइल स्क्रीन पर पंजीकरण पटल खुल जायेगा।
- यहाँ आपको सभी पूछी गयी जानकारी दर्ज करके सभी आवश्यक दस्तावेजों को निर्धारित स्थान में उपलोड कर देना है।
- इसके बाद आप अपने द्वारा दर्ज जानकारी की जांच के पश्चात् चित्र में दिए गए कॅप्टचा कोड को भरकर “सबमिट” के बटन पर क्लिक कर दें।
यह भी पढे
-
उत्तर प्रदेश श्रमिक भरण पोषण योजना मजदूर भत्ता योजना ऑनलाइन आवेदन 2022
-
उत्तर प्रदेश पेंशन योजना 2022
-
यूपी मतदाता सूची 2022 वोटर लिस्ट केसे चेक करे
-
राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना,ऑनलाइन आवेदन
-
यूपी भाग्यलक्ष्मी योजना 2022 ऑनलाइन आवेदन
-
यूपी ग्राम पंचायत चुनाव वोटर लिस्ट 2022
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |