माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तो को मात्र 5 मिनट मे रोपवे से दर्शन होंगे सेवाए शुरू जाने कितना है किराया
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तो को मात्र 5 मिनट मे रोपवे से
माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए भक्तो को मात्र 5 मिनट मे रोपवे से दर्शन होंगे सेवाए शुरू जाने कितना है किराया
खोले के हनुमानजी मे रोवे से 5 मिनट मे होंगे वैष्णो माता के दर्शन 150 रूपय मे क्यास्क का किराया 75 रूपय बच्चे का किराया तय सिर्फ 5 मिनट मे कीजिए माँ वैष्णो देवी माँ के दरवार के दर्शन के साथ विहंगम ध्श्य भी कैद कर सकेंगे टुरिस्ट दर्शनार्थी
Jaipur Ropeway
शहर मे खोले के हनुमान जी मंदिर परिसर मे प्रदेश का पहला स्वचालित और जयपुर के सबसे बड़े पेसेंजर रोप-वे अब माँ वैष्णो देवी माता के दरवार मे सिर्फ 5 मिनट मे दर्शन कर सकेंगे अन्नपूर्णा मंदिर के पास से बनी टिकट विंडो से टिकट लेकर आप रोप-वे मे बैठकर न सिर्फ माँ वैष्णो देवी के दरवार मे पाहुचेंगे बल्कि बीच मे विहंगम ध्श्य भी मोबाई मे कैद भी कर सकेंगे।
जयपुर के वृहंगम दृश्य को दिखने के लिए रैड को बीच मे दो बार रोका जाएगा जल्द ही इसका विधिवध शूभार्म किया जाएगा अन्नपूर्णा माता मंदिर से खोले के हनुमान मंदिर की पहाड़ी की पर स्थित वैष्णो माता मंदिर तक 436 मीटर लंबा रोप-वे बनाया गया है करीब एक साल के समय मे इस रोप-वे को रॉक इनोवेशन कंपनी ने तैयार किया हैं. रोप-वे का राइड का समय करीब पांच मिनट का रहेगा. फिलहाल अभी 12 ट्रॉलियों का इसमें राउंड द क्लॉक संचालन होगा . एक ट्राली में करीब 6 लोग एक साथ बैठकर मंदिर के दर्शनों तक पहुंच सकेंगे. रोप-वे का किराया भी तय कर दिया गया हैं. जिसमें दो तरफ का यानि आने जाने का व्यस्क का 150 रूपए और बच्चे जिसकी हाइट 110 सेंटीमीटर से कम हो उसका 75 रूपए किराया लगेगा. इसमें 5 प्रतिशत जीएसटी अलग हैं.
वही 70 साल से अधिक और विशेषयोगजन के टिकट 75 रूपय चुकाने होंगे अभी खोले के हनुमान जी मंदिर से वैष्णो माता मंदिर तक जाने के लिए श्रद्धालुओं को 121 खड़ी सिडिया चड़कर जाना पड़ता है महिलाए और बुजुर्ग श्रद्धालु यहा तक जाने आने मे सबसे जायदा परेशान होते है आब इस रोप-वे के शुरू होने से श्रद्धालु आसानी से 5 मिनट के अंदर खोले हनुमानजी मंदिर से वैष्णो देवी माता मंदिर तक जा सकेंगे इस प्रोजेक्ट से धार्मिक टूरिज्म को भी बढ़ावा मिलेगा.