इस भारतीय कंपनी ने किया ऐसा ऐलान ऋषि सुनक की पत्नी अक्षिता मूर्ति को हुआ 70 करोड़ का फायदा।
Infosys Dividend 2023
इस भारतीय कंपनी ने किया ऐसा ऐलान ऋषि सुनक की पत्नी अक्षिता मूर्ति को हुआ 70 करोड़ का फायदा।
इंफोसिस एक भारत की दूसरी सबसे बड़ी आईटी कंपनी है इस कंपनी में अक्षिता मूर्ति भी प्रमोटर है और कंपनी में उनकी 1.05 मिस्टी हिस्सेदारी है इंफोसिस के ताजा शहर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार अक्षिता मूर्ति के पास कुल 38957 096 शेयर है।
जब से ऋषि सुनक ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बने हैं तब से उनकी पत्नी अक्षरधाम मूर्ति विश्व क्यों में है वैसे अक्षिता मूर्ति किसी परिचय की मोहताज नहीं है वह इंफोसिस के संस्थापक नारायण मूर्ति की बेटी है और इंफोसिस कंपनी में उनका बड़ा योगदान है इंफोसिस भारत की दूसरे सबसे बड़ी आईटी कंपनी है इस कंपनी में अक्षरधाम मूर्ति भी प्रमोटर है और कंपनी में उनकी 1.05 बिजली हिस्सेदारी है इन्फोसिस के ताजा शहर होल्डिंग पेटर्न के अनुसार अक्षिता मूर्ति के पास कल 38957 096 शहर है।
Infosys Q2 Resulta
दरअसल गुरुवार को इंफोसिस ने दूसरी तिमाही के नतीजे पेश किया है देश की दूसरी सबसे बड़ी आईआईटी कंपनी को जुलाई सितंबर तिमाही में कुल 6212 करोड रुपए का नेट प्रॉफिट हुआ है इसके रेवेन्यू में साथ भेजते ही बढ़ोतरी दर्ज की गई है इसके साथ ही कंपनी ने निवेश को को प्रतिशत 18 रुपए का डिविडेंड देने का ऐलान किया है।