Shah Rukh Khan समेत इन 10 एक्टर्स के डूबते करियर में ‘ब्रह्मास्त्र’ साबित हुईं ये फिल्में, इंडस्ट्री में बची लाज
Blockbuster Movies Save Superstars Career
Shah Rukh Khan समेत इन 10 एक्टर्स के डूबते करियर में ‘ब्रह्मास्त्र’ साबित हुईं ये फिल्में, इंडस्ट्री में बची लाज
Blockbuster Movies Save Superstars Career
शाहरुख खान से लेकर सनी देओल तक इन स्टार्स के करियर को एक ब्लॉकबस्टर फिल्म ने बचा लिया। इस लिस्ट में कई हैरान करने वाले नाम शामिल है।
स्टार्स के डूबते करियर को बचा ले गईं ये फिल्में
बॉलीवुड स्टार्स की अगर कुछ फिल्में फ्लॉप हो जाती है तो दर्शक उन्हें बड़े पर्दे पर भी देखना कम कर देते हैं। ऐसा ही कुछ अक्षय कुमार, रणवीर सिंह के समेत इन स्टार्स के साथ हुआ था। जिसके बाद इन स्टार्स ने एक हिट फिल्म से लोगों के दिलों में अपनी जगह फिर बना ली और अपने डूबते करियर को बचा लिया। इस लिस्ट में शाहरुख खान और सनी देओल का नाम भी शामिल है। इस लिस्ट में कई ऐसे नाम भी है, जो आपको हैरान कर देंगे। तो चलिए देखते हैं ये लिस्ट।
ऋचा चड्ढा-फुकरे 3 (Richa Chadha-Fukrey 3)
ऋचा चड्ढा कई फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही, फिर साल 2023 में आई फिल्म ‘फुकरे 3’ से बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी की है। ये फिल्म अब तक 80 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। Also Read – Akshay Kumar ने पान मसाला ऐड को लेकर ट्रोलिंग पर पहली बार दिया रिएक्शन, विज्ञापन को बताया पुराना
अजय देवगन-दृश्यम 2 (Ajay Devgn- Drishyam 2)
अजय देवगन की दृश्यम 2 से पहले रिलीज हुई फिल्में थैंक गॉड और रनवे 34 का बॉक्स ऑफिस पर हाल बुरा रहा था। इसके बाद अजय देवगन ने फिल्म दृश्यम 2 से दमदार वापसी की।
अक्षय कुमार-ओएमजी 2 (Akshay Kumar-OMG 2)
अक्षय कुमार की कई बिग बजट फिल्मों का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल रहा है। साल 2022 में उनकी एक बाद एक फिल्में फ्लॉप रहीं। लेकिन ‘ओएमजी 2’ से अक्षय कुमार ने लोगों का दिल जीत लिया। Also Read – Jawan Box Office Collection Day 32: शाहरुख खान की ‘जवान’ की कमाई बढ़ी, जानें फिल्म का कलेक्शन
आयुष्मान खुराना-ड्रीम गर्ल 2 (Ayushmann Khurrana-Dream Girl 2)
इस लिस्ट में आयुष्मान खुराना का नाम भी शामिल है। आयुष्मान खुराना की डाक्टर जी समेत कई फिल्में लगातार फ्लॉप हुईं। जिसके बाद आयुष्मान खुराना के एक्टिंग करियर पर सवाल उठने लगे थे। लेकिन ड्रीम गर्ल 2 से एक्टर फिर लोगों को दिलों पर छा गए।
वरुण धवन-जुग जुग जियो (Varun Dhawan-Jugjugg Jeeyo)
वरुण धवन की फिल्म कलंक और स्ट्रीट डांसर 3d के फ्लॉप होने के बाद एक्टर काफी ट्रोल हुए थे, लेकिन फिल्म ‘जुग जुग जियो’ वरुण धवन एक बार फिर लोगों का दिल जीतने में कामयाब रहे। Also Read – Shah Rukh Khan को मिली जान से मारने की धमकी, Jawan एक्टर को महाराष्ट्र सरकार ने दी Y+ सिक्योरिटी
अमीषा पटेल-गदर 2 (Ameesha Patel-Gadar 2)
अमीषा पटेल का बॉलीवुड करियर एकदम चौपट ही हो गया था, लेकिन फिल्म ‘गदर 2’ ने उनके करियर को एक नई उड़ान दे दी। अमीषा पटेल की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है।
अदा शर्मा-द केरल स्टोरी (Adah Sharma-The Kerala Story)
बॉलीवुड एक्टर अदा शर्मा की ‘द केरल स्टोरी’ से पहले कई फिल्में रिलीज हुईं, लेकिन वो सारी लगभग फ्लॉप ही रहीं। ‘द केरल स्टोरी’ ने एक्ट्रेस के करियर में जान फूंक दीं। ‘द केरल स्टोरी’ की कमाई 250 करोड़ रुपये से ज्यादा रही थी। Also Read – Jawan WW Box Office Collection: KGF 2 को शाहरुख खान की खुली चुनौती, जल्दी टूटेगा ये रिकॉर्ड
सनी देओल- गदर 2 (Sunny Deol-Gadar 2)
‘गदर 2’ ने अमीषा पटेल के साथ-साथ सनी देओल की भी बॉक्स ऑफिस पर दमदार वापसी करवाई हैं। सनी देओल की ‘गदर 2’ पहले रिलीज हुई लगभग 10 फिल्में बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी। अगर ‘गदर 2’ भी फ्लॉप होती तो एक्टर का करियर चौपट हो जाता।
रणवीर सिंह- रॉकी और रानी की प्रेम कहानी (Ranveer Singh-Rock Aur Rani ki Prem Kahani)
रणवीर सिंह की साल 2022 में एक बाद एक फिल्में फ्लॉप रहीं। जिसके बाद रणवीर सिंह के एक्टिंग करियर पर सवाल खड़े होने लगे थे। लेकिन फिल्म रणवीर सिंह ने रॉकी और रानी की प्रेम कहानी से बॉक्स ऑफिस पर एक दमदार वापसी की।
शाहरुख खान-पठान (Shah Rukh Khan-Pathaan)
फिल्म जीरो के फ्लॉप होने के बाद शाहरुख खान कई साल तक बड़े पर्दे पर नजर नहीं आए। लेकिन फिर शाहरख खान की एक बाद एक दो फिल्में रिलीज हुईं पहली पठान और दूसरे जवान। दोनों बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुईं।