श्रीकृष्ण भोग योजना: शादी हो या बर्थ-डे स्कूली बच्चों के साथ मना सकेंगे खुशियां
Shri Krishna Bhog Yojana
श्रीकृष्ण भोग योजना: शादी हो या बर्थ-डे स्कूली बच्चों के साथ मना सकेंगे खुशियां
शादी हो या फिर जन्मोत्सव, अब स्कूली बच्चों के साथ भी खुशिया मनाई जा सकेगी, सरकार के शिक्षा विभाग की ओर से मिड डे मिल योजनान्तर्गत श्रीकृष्ण भोग योजना के तहत आमजन को पीएम पोषण योजना से जोड़ने के लिए आदेश जारी किया गया है।
इस योजना से राज्य में पीएम पोषण योजना राजकीय विधालयों के कक्षा प्री-प्राइमरी से कक्षा 8 तक के विधार्थीयों को भोजन उपलब्ध कराने के साथ-साथ उनमें आपसी सामंजस्य, सभ्दाव, विधालयों में ठहराव एवं नामांकन वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका रहेगी।
शिक्षा विभाग के अनुसार
शिक्षा विभाग के अधिकारों ने बताया की आमजन को पीएम पोषण योजना कार्यक्रम से जोड़ने के लिए अनेक प्रकार के सामाजिक, व्यक्तिगत एवं पारिवारिक कार्यक्रमों को विधालय में आयोजित करने के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से सरकार श्रीकृष्ण भोग योजना शुरू की है।
आठवीं तक 300 स्कूल
सीबीईओ रामसिंह मीणा ने बताया की यहां गोविंदगढ ब्लॉक में प्री-प्राइमरी से कक्षा 8वीं तक तकरीबन 300 सरकारी विधालय संचालित है, जिनमें 17 हजार 265 विधार्थी मिड-डे मिल से लाभान्वित हो रहे है, पीएम पोषण योजना से आपसी सामंजस्य, सभ्दाव व नामांकन वृद्धि, ठहराव में भूमिका रहेगी।
खाद्य सामग्री भी दे सकते है
आमजन की ओर से विधालयों में किसी भी प्रकार की शुद खाद्य सामग्री, जिसका उपयोग विभागीय व्यवस्था के अनुसार भोजन बनाने में किया जा सकता है जैसे घी, तेल, मसाले, शक्कर आदि भी इस योजना के तहत दी जा सकती है, सहयोग राशि भी दी जा सकती है, दानदाता, संस्था योजना के क्रियान्वयन के लिए विधालय में खाद्य सामग्री, बर्तन, गैस चूल्हे, दरी-पट्टी, फर्नीचर आदि सामग्री भी उपलब्ध करवा सकते है।
यह है योजना
विभागीय अधिकारियों के अनुसार इस योजना के तहत समाज के सम्पन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों, जन समुदाय, स्थानीय दानदाताओं की ओर से अपने परिवार में कोई विशेष धार्मिक पर्व होली, दीपावली, मकर सक्रांति, राखी, राष्ट्रीय पर्व, विवाह, जैसे महत्वपूर्ण अवसरो पर स्वेच्छा से विधालय में भोज आदि का आयोजन किया जा सकता है, इस भोजन में नियमित भोजन के साथ-साथ अतिरिक्त पौष्टिक खाद्य सामग्री फल, मिष्ठान, दूध, दही, गुड मूंगफली चक्की इत्यादि वितरित किए जा सकते है।