ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
All ResultLatest News

घर मे 30 सितंबर के बाद किसी कम का नहीं रहेगा 2000 रूपय का नोट, बैंको मे जमा करने मे बचे 2 दिन

30 सितंबर बाद बंद 2000 का नोट

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

घर मे 30 सितंबर के बाद किसी कम का नहीं रहेगा 2000 रूपय का नोट, बैंको मे जमा करने मे बचे 2 दिन

30 सितंबर बाद बंद 2000 का नोट

दो हजार रूपय का नोट बैंक मे जमा करवाने मे अब महज 2 दिन बचे है। आरबीआई के अनुसार 2000 रूपय मूल्य के नोटो को चलन से बाहर ले लिया जाएगा।

दो हजार रूपय का नोट बैंक मे जमा करवाने मे अब महज 2 दिन बचे है। आरबीआई के अनुसार 2000 रु मूल्य के नोटो को चलन से बाहर ले लिया जाएगा। ये नोट 30 सितंबर तक वैध रहेंगे उसके बाद ये नोट किसी कम का नहीं रहेगा। जिन लोगो के पास 2 हजार के नोट है वे बैंक मे जमा कर सकते है या बदलकर दूसरे नोट ले सकते है रिजर्व बैंक की सूचना के बाद से ही लोगो ने 2 हजार रु के नोटो को वापस बैंक मे जमा कराने का सिलसिला शुरू कर  दिया था। केंद्र सरकार ने 2016 मे 500 रु और 1000 रु का नोट चलन से बाहर कर दिये थे ।

अब नहीं आ रहे अधिक नोट

भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा 2000 रु के नोट को चलन से बाहर कराने तथा तय अंतिम तिथि 30 सितंबर के बाद लोगो ने अपने पास मौजूद 2000 के नोट को बैंको मे बदलवाना शुरू कर दिया था शुरुआत मे काफी नोट आए लेकिन धीरे धीरे अब कम हो गए है। एक बार मे 10 नोट यानि 20 हजार रु तक ही बदलवाए जा सकते है

पहले लेते थे, लेकिन देते नहीं थे

जानकारी के अनुसार 2000 रुपए के नोट वापस लेने की आमसूचना 16 मई 2023 को जारी की। बैंक सूत्रों की मानें तो वर्ष 2020 के अंतिम माह में आरबीआई ने सर्कुलर जारी कर सभी बैंकों को निर्देशित किया था। इसके चलते सामान्य रूप से बैंकों में आने वाले 2000 के नोटों को वापस नहीं दिया जा रहा था। अब 30 सितम्बर के बाद से 2000 का नोट प्रचलन से बाहर हो जाएगा।

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button