Ration Crad Update : राशन कार्ड धारियो के लिए ई – केवाईसी की समय सीमा बढ़ी जाने पूरी खबर
Ration Crad Update
Ration Crad Update : राशन कार्ड धारियो के लिए ई – केवाईसी की समय सीमा बढ़ी जाने पूरी खबर
Ration Crad Update
भारत सरकार के निर्देश पर ‘ वन नेशन वन राशन कार्ड योजना ‘ के तहत राशन कार्ड धारी हितग्राहियो का शत – प्रतिशत ई – केवाईसी पूर्ण करने के लिए समय सीमा मे वृद्धि करते हुए 30 सितंबर 2023 अंतिम तिथि निर्धारित किया है। जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि वन नेशन, वन राशन कार्ड योजना’ के पूर्ण क्रियान्वयन के लिए राशनकार्ड के सभी सदस्यों के आधार की जानकारी प्रमाणीकृत होना आवश्यक है।जिले मे सचलित शकीय उचित मूल्य की दुकानों को प्रदान किए गए ई – पास उपकरण मे ई – केवाईसी की सुविधा उपलब्ध है। जहां ई- पास उपकरण के मधायम से हितगरहियों का ई- केवाईसी किया जा रहा है।
उन्होने बताया की ई- केवाईसी की कार्यवाही पूर्णत नि:शुल्क है। ई- केवाईसी की कार्यवाई के लिए राशन कार्ड धारी मुखिया एवं राशन कार्ड मे दर्ज सभी सदस्य अपने आधार नंबर के साथ शासकीय उचित मूल्य दुकान जाकर अपना ई- केवाईसी करा सकते है राशन दुकान संचालक द्वारा ई- पास उपकरण मे प्रत्येक सदस्य के आधार नंबर की प्रथक – प्रथक प्रविष्टि कर उनका फिंगर प्रिंट स्कैन करवाकर ई- केवाईसी की कार्यवाई पूर्ण किया जाएगा।
अब तक 7,88,983 हितग्राही करा चुके ई – केवाईसी
जिले मे राशन कार्ड हितग्राहियो की कुल संख्या 11,60,825 है। वर्तमान मे 7,88,983 राशन कार्ड हितग्राहियो ने संबंधित उचित मूल्य संचालक के माध्यम से अपना ई – केवाईसी पूर्ण करा लिया है। साथ ही 3,71,842 राशन कार्ड धारी सदस्यो का ई- केवाईसी होना लंबित है। जिला खाद्य अधिकारी ने ई- केवाईसी के छूते हुए कार्ड धारियो से जल्द से जल्द उचित मूल्य दुकान मे जाकर ई-पास उपकरण के माध्यम से अपना ई- केवाईसी पूर्ण कराने का अपील किया है।