Ration Card News 2023 राशन कार्ड से गेंहू कैसे चालू करे
Ration Card News 2023
Ration Card News 2023 राशन कार्ड से गेंहू कैसे चालू करे
Ration Card News 2023
गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर लोगो को कम कीमत मे अनाज प्राप्त करने हेतु राशन कार्ड जारी किया जाता है। इस राशन कार्ड के द्वारा किसी भी राशन दुकान से निर्धारित मात्रा मे अनाज प्राप्त कर सकता है। इसस्मे चाँवल एवं गेंहू प्रमुख है लेकिन कई लोगो को गेंहू नहीं मिल रहा है। एसे मे अधिकांश लोगो के मन मे ये सवाल आता है की हम भी अपने राशन कार्ड मे गेंहू कैसे चालू करे।
सभी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते है – क्लिक करें
खाद्य विभाग पात्रता के अनुसार राशन कार्ड योजना का लाभ प्रदान करने के लिए अलग अलग प्रकार के राशन कार्ड जारी करती है। जैसे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वालो को बीपीएल राशन कार्ड।
गरीबी रेखा से ऊपर वालो को एपल कार्ड । इस तरह अन्य तरह के राशन कार्ड जो व्यक्ति के पात्रता के अनुसार उन्हे दिया जाता है अगर आपको राशन कार्ड मे गेहु भी चालू करवाना है तब आपका नाम न्फ़्सायोजना मे जुड़ा होना चाहिए।
लेकिन ध्यान दे की केवल गरीब व श्रमिक वर्ग कोही इसका लाभ मिलता है अगर आप पात्र है फिर भी आपको राशन कार्ड मे गेंहू मिलता है तब आप आवेदन कर इसे चालू कार्वा सकते है लेकिन अधिकांश लोगो लो इसकी जानकारी नहीं होने के कारण परेशान होते रहते है।इसलिए यहाँ हम आसान तरीके से बता रहे है की राशन कार्ड से गेंहू कैसे चालू करे।
राशन कार्ड से गेंहू कैसे चालू करवाए
- सबसे पहले गेंहू चालू करने का फॉर्म यानि खाद्य सुरक्षा फॉर्म प्राप्त करे आप यहाँ क्लिक करके ये फॉर्म पीडीएफ़ मे डाउनलोड कर सकते है।
- अब फॉर्म को प्रिंट कर ले इसके बाद अगर आप ग्रामीण क्षेत्र से है तब ग्रामीण फॉर्म भरे अगर आप शहरी क्षेत्र मे निवास करते है तो शहरी फॉर्म भरे हमने दोनों क्षेत्रो का फॉर्म उसमे दिया है।
- आवेदन फॉर्म मे आवेदक का नाम मुखिया के परिवार का पूरा विवरण साफ शब्दो मे भरे।
- फॉर्म को पूरी तरह भरने के उपरांत आवेदक का हस्ताक्षर या अंगूठा का निशान लगाए।
- आवेदन फॉर्म के साथ दस्तावेज़ जैसे – आधार कार्ड, पासपोर्ट साइज फोटो , श्रमिक कार्ड आदि जरूरी दस्तावेज़ की कॉपी लगाए।
- आवेदन फॉर्म मे ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान या नगर पंचायत अध्यक्ष से अनुमोदित हेतु सील एवं हस्ताक्षर जरूर कार्वा ले।
- इस तरह तैयार किए गए आवेधन फॉर्म को संबन्धित खाद्य विभाग के कार्यालय मे संबन्धित अधिकारे के पास जमा करा दे।
- आपके आवेदन की जांच उपरांत आपका नाम भी खाद्य सुरक्षा मे जोडा जाएगाइसके बाद आपको भी गेंहू मिलाने इसके संबंध मे ओर अधिक जानकारी के लिए आप खाद्य विभाग कार्यालय मे संपर्क करे।
गेंहू चालू करवाने हेतु किए गए आवेदन का स्टेटस चेक कैसे करे
- सबसे पहले हमने खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट में जाना है। इसके लिए यहाँ दिए गए लिंक का उपयोग करें – nfsa.gov.in
- खाद्य सुरक्षा की वेबसाइट खुल जाने के बाद Ration Cards विकल्प को चुनें। फिर Ration Card Details On State Portals विकल्प में जाना है।
- अब सभी राज्यों का नाम लिस्ट में दिखाई देगा। आप जिस राज्य से है उसका नाम यहाँ सेलेक्ट करें।
- राज्य सेलेक्ट करने के बाद स्टेट पोर्टल खुलेगा। इसमें अपने जिला का नाम चुनें।
- फिर अपने ब्लॉक का नाम, ग्राम पंचायत का नाम या राशन दुकान का नाम चुनें।
- अब राशन कार्ड लाभार्थी सूची में अपने नाम को खोजें। नाम मिल जाने पर राशन कार्ड क्रमांक को चुनें।
- इसके बाद आपका राशन कार्ड विवरण खुल जायेगा। सबसे ऊपर खाद्य सुरक्षा का प्रकार लिखा मिलेगा। अगर वहां हाँ है तब आपका नाम जुड़ चुका है। अगर Not Available शो कर रहा है तब आपका नाम खाद्य सुरक्षा योजना में नहीं जुड़ा है।