All ResultRajasthan Sarkari YojanaState Government Yojana
राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2022
Rajasthan Silicosis Victim Assistance Scheme 2022 केसे ले लाभ
राजस्थान सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना 2022
Rajasthan Silicosis Victim Assistance Scheme 2022
ये योजना राजस्थान मे पत्थरों की खानो में काम करने वाले मजदूरों के लिए यह योजना शुरू की गई है | सिलिकोसिस पीड़ित हिताधिकारियों हेतु सहायता योजना चलाई गई है। जिसमे मजदूरों व श्रमिकों को सिलिकोसिस बीमारी होने पर या मृत्यु होने पर वित्तीय सहायता प्रादान की जाएगी। सिलिकोसिस पीडि़त को सहायता योजना के लिए आवेदक ऑनलाइन / ऑफलाइन दोनों माध्यम से अप्लाई कर सकते हो ।
इस सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना में लाभाथी को 1 लाख रुपए से 3 लाख रुपए तक की आर्थिक सहायता राशि प्रादान की जाती है । इस योजना का फायदा लेने के लिए लाभार्थी को सबसे पहले अपना रजिस्ट्रेशन करवाना होगा। देखा जाये तो यह बीमारी ज्यादा हानिकारक नहीं । लेकिन Silicosis की बीमारी होने पर मजदूर उस खदान में काम नहीं कर पता तो इसी के चलते राजस्थान सरकार ने ये योजना प्रारभ्म की है ।
सिलिकोसिस पीड़ित योजना के लिए आवश्यक दस्तावेज 2022
- आधार कार्ड
- बैंक खाता पासबुक
- हिताधिकारी पंजीयन परिचय पत्र
- मृत्यु होने की दशा में मृत्यु प्रमाण पत्र।
- न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड का सिलिकोसिस संबंधी प्रमाण-पत्र।
- भामशाह परिवार कार्ड या भामशाह नामांकन की कॉपी।
सिलिकोसिस पीड़ित सहायता योजना के लिए क्या योग्यता होनी आवेशक है
- निर्माण श्रमिक का विभाग में लाभार्थी के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है।
- सिलिकोसिस (Silicosis) से पीडि़त होना न्यूमोकोनियोसिस मेडिकल बोर्ड द्वारा प्रमाणित किया गया हो।
- लाभार्थी को Rajasthan Environment and Health Cess Fund से सहायता राशि प्राप्त नहीं हुई हो।
- श्रमिक या मजदूर, जिन पर खान अधिनियम, 1952 के प्रावधान लागू होते हैं, वो
- सिलिकोसिस सहायता राशि प्राप्त करने के योग्य नहीं होंगे।
योजना | Silicosis Sahayata Yojana Rajastan |
लाभ | आर्थिक सहायता |
संबंधित | संबंधित |
लाभार्थी | श्रमिक |
विभाग | श्रम विभाग |
Application Form | PDF Download Here |
Information Link | Click Here |
Official Website |
Click Here |
यह भी पढ़ें :-
-
मजदूर कार्ड का लाभ ऐसे मिलेगा यहाँ देखे
-
लेबर कार्ड के फायदे क्या है जानिए
-
मजदूर कार्ड के फायदे राजस्थान – Majdur Card Ke Fayde Rajasthan
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |