Rajasthan election 2023: CM गहलोत ने बताया, कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Rajasthan election 2023
Rajasthan election 2023: CM गहलोत ने बताया, कब आएगी कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट
Rajasthan Election 2023
चुनावी संग्राम में प्रत्याशियों के नाम की घोषणा एवं मानी जाती है और राजनीतिक दलों के लिए जीतने वाले उम्मीदवारों का चयन सबसे पेचीदा मामला होता है राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही अब आम मतदाता की नजर इस पर है कि उनके क्षेत्र से प्रमुख दलों के कौन-कौन प्रत्याशी मैदान में उतर रहे हैं राजस्थान में मुख्य मुकाबला भाजपा और कांग्रेस के बीच है फिलहाल प्रत्याशियों की घोषणा में भाजपा ने बाजी मार ली है पर राजस्थान में कांग्रेस की उम्मीदवारों की सूची का इंतजार है भाजपा की लिस्ट के आने के बाद कांग्रेस में हलचल मच गई है कांग्रेस के उदयपुर चिंतन सिविर में भले ही टिकटों के जल्दी वितरण का संकल्प लिया गया हो लेकिन यह संकल्प साकार होता नहीं दिख रहा अब चुनाव की घोषणा हो चुकी है तो माना जा रहा है कि आने वाले दिनों में कांग्रेस की सूचिया भी जारी हो जाए। राजस्थान (rajasthan news) में चुनाव की डेट तय हो जाने के तुरंत बाद बीजेपी ने उम्मीदवारों (rajasthan BJP candidate first list) की पहली लिस्ट जारी कर दी है. इधर कांग्रेस पार्टी में भी उम्मीदवारों की लिस्ट को लेकर हलचल तेज हो गई है. अब लोग जानना चाहते हैं कि कांग्रेस पार्टी पहली लिस्ट कब जारी करेगी. इधर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए कहा कि 18 अक्टूबर तक लिस्ट फाइनल होगी.
7 सांसदों को उतारकर BJP ने मान ली हार
अशोक गहलोत ने कहा कि बीजेपी ने 7 सांसदों को उतारकर पहले ही हार मान ली है. इतिहास में किसी भी राज्य में 7 सांसदों को मैदान में नहीं उतारा गया होगा. ये लोग (बीजेपी) राजस्थान की सरकार नहीं गिरा सके, ये दर्द इनके दिल के कोने में छिपा है और बार-बार बाहर आ जाता है.
जातिगत जनगणना पर बोले गहलोत
राहुल गांधी ने कहा कि ये हमारी गलती है कि हम पहले जाति आधारित जनगणना नहीं करा सके. जिस तरह हम महिला आरक्षण विधेयक के समर्थन में खड़े हुए, उसी तरह उन्हें (भाजपा) भी जाति-आधारित जनगणना के विचार का समर्थन करना चाहिए. हमें उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसे जल्द ही लागू करेंगे.
सरकार बदलते ही बंद हो जाती हैं योजनाएं
हमें गांवों से जो फीडबैक मिल रहा है वह बहुत अच्छा है. हमारे सुशासन के कारण हम राजस्थान की जनता से हमें दोबारा सत्ता में लाने की अपील करना चाहते हैं. गुड गवर्नेंस के आधार पर हम पब्लिक से अपील करेंगे कि हमें एक और मौका दें, जिससे हम बता सकें कि सरकार रिपीट करने के क्या फायदे हैं? नहीं रिपीट करने के क्या नुकसान हैं