पाइप सिंचाई सब्सिडी योजना 2022,राजस्थान का लाभ केसे ले
Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana 2022 का फायदा केसे ले
पाइप सिंचाई सब्सिडी योजना 2022,राजस्थान का लाभ केसे ले
Pipe Irrigation Subsidy Scheme 2022, Rajasthan
राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना 2022
Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana 2022
Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana राजस्थान सरकार ने प्रदेश के किसानो के लिए राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना 2022 की शुरुआत की गई है जिससे की किसानो को अपने खेत में पानी देने के लिए पाइप लाइन पर सब्सिडी प्रदान की जाती है इस योजना का फायदा प्रदेश के सभी किसानो भाइयो को दिया जाता हे | ओर इस योजना में किसानो को सिंचाई पाइप फुहारा आदि खरीदने पर राजस्थान सरकार द्वारा 50% सब्सिडी प्रदान की जाती है|
इस योजना मे परदेस सभी किसान भाई आसानी से अपने खेतो में पाइप लाइन से सिंचाई कर सकते है इस योजना का फायदा एक बार लेने के बाद किसान को 10 वर्ष के बाद ही दोबारा लाभ दिया जायेगा इस योजना मेन काम सभी जिलों में सिंचाई जल की दक्षता एवं उपयोगिता को आगे बढाने के लिए स्टार्ट किया गया है ओर आपको इस पोस्ट में हम राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना से सभी जरूरी जानकारी आपको देगे जिससे आप इस योजना के लिये अप्लाई करके लाभ ले सकते हो |
सिंचाई पाइप लाइन योजना राजस्थान 2022
ये योजना राजस्थान सरकार के दुवारा राजस्थान सिंचाई पाइप सब्सिडी योजना Pipe Line Subsidy Yojana Rajasthan को स्टार्ट करने का उदेश्य पानी को बचाने और सिंचाई व पानी कि प्रोब्ल्म को कम करने के लिए प्रारम्ब किया गया है इस योजना को शुरू करने से किसानो को सिंचाई करने में आसानी हुई हे ओर साथ में कम पानी में फसल को अछे से तेयार किया जाये व पाइप लाइन से फुआरा लगाकर पानी को बचाया जा सके अभी भी धोरों के दुवारा से किसान सिंचाई करते है इसलिए सरकार ने इस योजना को प्रारम्भ किया है
Pipe Line Subsidy Yojana 2022,Rajasthan
Rajasthan Pipe Line Subsidy Yojana ये योजना राजस्थान सरकार द्वारा किसानो को सिंचाई पाईप लाइन के माध्यम से खेत तक पानी ले जाने के लिए निर्धारित साईज के पी.वी.सी./एच.डी.पी.ई. पाईप के क्रय पर समस्त श्रेणी के किसानो को लागत राशी का 50% अधिकतम राशि रू. 50/- प्रति मीटर दर एचडीपीई पाईप पर या राशि रू. 35/- प्रति मीटर पीवीसी पाईप पर या राशि रू. 20/- प्रति मीटर एचडीपीई लेमिनेटेड ले-फलेट टयूब पाईप पर इकाई लागत का 50 % अधिकतम राशि रूपये 15000/के अनुरूप से कम हो अनुदान प्रदान किया जाता है|
राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना कि पात्रता
- राजस्थान के स्थाई निवासी सभी वर्ग के किसान ले सकते पाइप लाइन सब्सिडी योजना का लाभ है
- इस योजना का लाभ लेने वाले किसान 10 वर्ष तक दोबारा इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदन नही कर सकते है.
- योजना का लाभ उन्ही किसानो को दिया जायेगा जिनके नाम पर भूमि का
- स्वामित्व है तथा कुंए पर विद्युत/डीजल/टैक्टर चलित पम्प सैट है वे अनुदान के पात्र होगें.
- सामलाती कुंए पर अलग-2 पम्प सैट होने पर या पम्प सैट सामलाती होने
- पर भी यदि सभी हिस्सेदार अलग-अलग पाईप लाइन पर अनुदान की मांग करते हे तो अलग-अलग अनुदान देय होगा परन्तु भूमि का स्वामित्व
- अलग-अलग होना जरूरी है। सामलाती जल स्त्रोत होने की स्थिति में सभी
- साझेदार कृषकों को स्त्रोत से एक ही पाईपलाइन दूर तक ले जाने में सभी कृषकों को अलग-2 अनुदान दिया जायेगा
- इस योजना का अप्लाई करने वाले किसानो का आधार कार्ड और भामाशाह कार्ड का होना जरुरी है इसके बिना पर किसान को इस योजना का अनुदान नही ले पाएगे
- योजना का फायदा लेने के लिए किसान को पाइप खरीदने के बाद 30 दिन के अंदर योजना का अप्लाई करना होगा
राजस्थान सिंचाई पाइप लाइन योजना के दस्तावेज़
- किसान का पहचान पत्र
- किसान का आधार कार्ड
- आवेदक किसान का मोबाइल नंबर
- किसान का बैंक खाता
- किसान कि जमीन कि जमाबन्दी
- पाइप खरीदने कि रसीद
- किसान का निवास प्रमाण पत्र
- किसान का भामाशाह
official website |
click here |
ये भी पड़े
-
ई श्रम कार्ड से मिलेगी हर महीने 500 रुपए की पेंशन जानिए क्या करना होगा
-
श्रमिक कार्ड का लाभ आपको 2022 मे ऐसे मिलेगा
-
लेबर कार्ड के फायदे क्या है यहाँ से देखे पूरी डिटेल
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |