सहारा इंडिया में फंसा पैसा 45 दिन में मिलेगा सरकार ने लांच किया रिफंड पोर्टल
Sahara Refund Portal
सहारा इंडिया में फंसा पैसा 45 दिन में मिलेगा सरकार ने लांच किया रिफंड पोर्टल
सहारा इंडिया में जिन लोगों का पैसा फंसा हुआ है उन्हें 45 दिन में रिफंड मिल जाएगा इस के लिए मंगलवार को सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सीआरसीएस सहारा रिफंड पोर्टल की शुरूआत की है। पोर्टल की मदद से सहारा समूह की 4 सहकारी समितियों में करोड़ों लोगों के फंसे रुपए वापस मिलेंगे शाह ने कहां की शुरुआत में जमा कर्ताओं को 10000 रूपय तक रिफंड मिलेगा बाद में उन लोगों के लिए राशि बढ़ाई जाएगी
सभी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते है – क्लिक करें
आपके सभी सवालों के जवाब
रिफंड के लिए कहां करें अप्लाई
निवेशक http://mocrefund.crcs.gov.in लिंक पर क्लिक कर रिफंड के लिए आवेदन कर सकते हैं।
अभी कितना रिफंड मिलेगा
पहले चरण में जमा कर्ताओं को 10000 रूपय तक की रिफंड मिलेगा जमा राशि 50000 है तब भी 10000 रूपय मिलेंगे फिलहाल 1.07 करोड निवेशकों को पूरा पैसा मिलेगा क्योंकि उनमें से हर एक का निवेश 10000 रूपय तक है।
जिनका अधिक निवेश है उनका क्या होगा।
पहले फेज में चार करोड़ निवेशकों को रिफंड मिलेगा शाह ने कहा कि 5000 करोड रुपए के रिफंड के बाद हम सुप्रीम कोर्ट जाएंगे उनसे ज्यादा रिफंड जारी करने का अनुरोध करेंगे ताकि 10000 रूपय से ज्यादा राशि वाले निवेशकों को पूरा पैसा लौटाया जा सके।
किन दस्तावेजों की जरूरत होगी।
- सदस्यता संख्या
- जमा खाता संख्या
- आधार कार्ड से जुड़ा मोबाइल नंबर
- जमा प्रमाण पत्र या पासबुक की जरूरत होगी।
- दवा राशि ₹50000 से अधिक है तो पैन कार्ड भी जरूरी होगा।
क्या आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट अनिवार्य है।
डिपॉजिटर्स के पास आधार से जुड़ा मोबाइल नंबर और आधार से जुड़ा बैंक अकाउंट होना जरूरी है इसके बिना रजिस्ट्रेशन नहीं होगा आधार नंबर और मोबाइल नंबर लिंक नहीं है तो लिंक करवा ले।
क्या आवेदन के लिए पैसा देना होगा।
इसके लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।