Madhya Pradesh Sarkari YojanaState Government Yojana
मध्य प्रदेश नलकूप खनन योजना Madhya Pradesh Nalkoop Khanan Yojana 2022
Madhya Pradesh Nalkoop Khanan Yojana
मध्य प्रदेश नलकूप खनन योजना Madhya Pradesh Nalkoop Khanan Yojana 2022
यह योजना मध्यप्रदेश सरकार के दुवारा इसका शुभारंभ किया गया है, मध्यप्रदेश के नागरिको के लिए सरकार ने नलकूप खनन योजना को शुरु किया है, इसका मुख्य उदेश्य मध्यप्रदेश के अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के किसानो के खेतों में नलकूप खनन लगाने के लिए जिससे किसानो की पैदावार बढ़ सके,इस योजना के अंतर्गत अनसुचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के कृषकों के खेतों में अशासकीय एजेंसी/ठेकेदारों द्वारा नलकूप खनन करवाया जाता है, नलकूप खनन उन किसानो का कराया जायेगा जिन्होंने पहले नलकूप नही खोदा है,अनुदान की योगता अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के उन कृषकों को होगी जिन्होंने सहकारी अथवा व्यवसायिक बैंको से लोन लिया हो या फिर खुद के व्यय से नलकूप खनन किया हो उपसंचालक कृषि कार्यालय में हितग्राही का पंजीकरण करवाना जरुरी है,
मध्य प्रदेश में नलकूप खनन योजना के लाभ
- नलकूप का खनन सफल असफल नलकूप खनन पर अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के किसानो के लिए लागत का 75% अधिकतम रूपये 15,000 जो भी कम हो अनुदान देय,
- नलकूप की पम्प स्थापना इसमें अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति के कृषकों की लागत का 75% अधिकतम रूपये 9000 जो भी कम हो तब अनुदान देय होगा,
- जिससे किसान आत्मनिर्भर बनेगे और सशक्त होंगे,
नलकूप खनन पात्रता
- मध्यप्रदेश राज्य के सभी किसान मध्यप्रदेश के स्थाई निवासी होने चाहिए,
- इस योजना में सभी किसान इसके लिए पात्र होंगे अनुसूचित जाति अनुसूचित जनजाति अन्य पिछड़ा वर्ग के होने चाहिए,
- नलकूप खनन उन्ही किसानो के यहा कराया जायेगा जिन्होंने पहले नलकूप नही खोदा है,
- इंदौर एवं शाजापुर के किसानो इसमें आवेदन के लिए योग्य होंगे,
- कृषि भूमि के मालिक हो,
- इस बजट प्रावधान के तहत लाभार्थी को लिखित में आवेदन देना होगा एवं आवेदक का नाम ग्राम सभा एवं जिला पंचायत की कृषि स्थाई समिति से अनुमोदन होना होता है,
नलकूप खनन योजना के जरुरी दस्तावेज
- आधार कार्ड
- मूल निवास
- आय प्रमाण पत्र
- बीपीएल राशन कार्ड
- खेत के 7/12
- जाति प्रमाण पत्र
- बैंक विवरण
मध्य प्रदेश नलकूप खनन योजना एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड लिंक
- http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite/pdfs/Nalkoop.pdf
- http://mpkrishi.mp.gov.in/hindisite/suvidhaye.aspx
- http://www.mp.gov.in/krishi/nalkup-khanan-yojana
नलकूप खनन योजना ऑनलाइन आवेदन ऐसे करे
- सबसे पहले आवेदक को यहां पर दिए गए वेबसाइट पर जाना होगा,
- उसके बाद आप नलकूप खनन योजना का एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करें,
- सारी जानकारी भरे,
- इसके बाद समिट बटन पर क्लिक करें,
- आप इसका प्रिंट आउट भी संभाल कर रख सकते हो,
यह भी पढ़े
- मुख्यमंत्री जन कल्याण संबल योजना 2022, एमपी नया सवेरा कार्ड यहा देखे
- मध्यप्रदेश वृद्धा पेंशन योजना 2022 में ऑनलाइन आवेदन ऐसे करें
- Shiksha portal MP एमपी शिक्षा पोर्टल 2022 ऑनलाइन आवेदन
- NREGA Job Card List MP, नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट मध्यप्रदेश 2022
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |