ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
Rajasthan Sarkari YojanaState Government Yojana

जनमंगल अवास ऋण योजना 2022

Janmangal Awas Loan Yojna क्या है केसे ले इसके लाभ

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

जनमंगल अवास ऋण योजना 2022,केसे मिलगे फायदा

Janmangal Awas Loan Yojna:-

जन मगल ऋण योजना का उद्देश्यः-
ये योजना नियमित आय के साधन वाले व्यक्तियां को भवन बनाने मे /भवन खरीदने व आवासीय परिसर की मरम्मत अभिवृद्धि एवं नवीनीकरण के लिये ऋण प्रदान करवाया जाता है ।

जन मगल योजना ऋण के लिये पात्रता

  • इस योजना राजस्थान सरकार के दुवारा स्थाई कर्मचारी अर्द्धशासकीय स्वायत्तशासी संगठन के मूल कर्मचारी।
  • वह व्यक्ति जिनका पिछले 3 वर्षों से नियमित आयकर निश्चय है।
  • आवेदक योजना के अनुसार दो व्यक्ति के संयुक्त नाम से ऋण प्राप्त कर सकते हो ।
  • सहऋणी के रूप में पति/पत्नि/ माता/पिता/पुत्र/पुत्रवधु भी हो सकते हैं।
  • लेकिन अवयस्क को सहऋणी नहीं बनाया जा सकता है ।
  • योजना के अनुसार 50 वर्ष की आयु तक के पात्र ऋणी को ही ऋण प्रदान करवाया जा सकेगा।

जन मगल योजना बीमा

योजना के अनुसार पुवेकालीन किये गये ऋण से सर्जित की सुरक्षा के लिये बीमा करवाना जरूरी है । बीमा के प्रीमियम की राशि का भुगतान ऋ़णी द्वारा किया जाता है ।

जन मगल योजना ऋण का उदेश्य

Janmangal Awas Loan Yojna इस योजना जनमंगल आवास ऋण योजना का उदेश्य आवेदन करने वाले के पास राजस्थान आवासन मण्डल विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास, नगर पालिका द्वारा आवंटित पट्टेदार भूखण्ड पर निर्माण करवाना, मकान की मरम्मत, परिवर्तन परिवर्धन सभी के लिये ऋण प्रदान करवाना है। निश्चय रूप से पात्रता वाले आवेदक के पास उपलब्ध हो भूखण्ड जो कृषि भूमि पर उपलब्ध एवं उसके नियमन की स्वीकृति समक्ष अधिकारी के माध्यम से  प्राप्त कर ली गई है  | व नियमन, रूपान्तरण/विकास शुल्क रजिस्ट्रेशन शुल्क सभी जमा करवा दिया गया है उनको ऋण प्रदान करवाना है |

जन मगल आवास ब्याज दर एवं ऋण की अवधि

जनमंगल अवास ऋण योजना इस योजना मे जनमंगल आवास ऋण योजना के अनुसार अधिक से अधिक  15 वर्ष के लिये 10% का  ब्याज दर पर अधिकतम 20 लाख रूपये की ऋण राशि योगता के अनुसार प्रदान करवायी जाती है। ऋण राशि पर ब्याज मासिक आधार पर वसूल किया जाता है । ऋण का पुनर्भुगतान हर माह निश्चय  किश्तो के आधार पर भूगतान किया जाता है

आवश्यक दस्तावेज

इस योजना के लिए निर्मित भवन क्रय करने मरम्मत\परिवर्तनपरिवर्धन हेतु भूखण्ड/आवासीय भवन निर्माण\ भवन राजस्थान आवासन मण्डल विकास प्राधिकरण, नगर विकास न्यास, नगर पालिका द्वारा नक्शे का प्रमाण जरूरी है | ओर साथ ही परिवर्तन\ मरम्मत/परिवर्धन के लिये बैंक के अधिकृत वैल्यूवर द्वारा जारी स्टेमेट आवेदक की गत 3 वर्षो की आयकर विवरण वेतनभोगी आवेदक गत 3 माह के वेतन एवं कटौतियो का नियोक्ता द्वारा जारी प्रमाण पत्र आयु का प्रमाण पत्र। इस के अतिरिक्त दो सक्षम जमानतदार की जमानत जरूरी है। रहन रखी जाने वाली अचल सम्पति पर मालिकाना हक व पिछले  15 वर्षो का भार रहित प्रमाण पत्र आवश्यक है। जमानतदार को बैंक का नॉमिनल सदस्य बनाया जाता है ।

आधिकारिक वैबसाइट

Click Here 

यह भी पढ़ें:-

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button