ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
All ResultCentral Government YojanaDelhi Sarkari YojanaRajasthan Sarkari YojanaState Government YojanaUttar Pradesh Sarkari Yojana

हर घर तिरंगा’ अभियान 2022 Har Ghar Tiranga Abhiyan

Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

हर घर तिरंगा’ अभियान |Har Ghar Tiranga Abhiyan 2022

इस आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर हर घर तिरंगा अभियान लोगो को तिरंगा घर लाने व भारत की आजादी के 75 वे वर्ष को शानदार बनाने व इसको फहराने के प्रोत्साहित करने के लिए एक अभियान चलाया जा रहा है। ध्वज से साथ हमारा स्नेह हमेशा से व्यक्तिगत से अधिक रहा है। इस स्वतंत्रता के 75 वे वर्ष मे एक राष्ट के रु मे ध्वज को सभी को मिलकर घर लाना है। केवल तिरंगे से व्यक्तिगत संबंध का कार्य व राष्ट निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान दे सकते है। यह प्रतीक बन जाएगा इस पहल से लोगो के मन मे देश प्रेम की भावना की जगाना है। भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के लिए जागरूकता को बढ़ावा देना जिससे लोगो दिल मे देश प्रेम की भावना जागृत हो।

अभियान का नाम  हर घर तिरंगा अभियान
शुरुआत की गयी  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा
पंजीकरण तिथि  05 अगस्त 2022 तक
झंडा फहराने की अवधि  13 अगस्त से 15 अगस्त 2022
अमृत महोत्सव मनाया जा रहा  आजादी के 75वां वर्ष पूरा करने पर
वर्तमान वर्ष  2022
ऑफिसियल वेबसाइट  यहा क्लिक करे 

इस योजना मे पूरे देश आजादी के अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है,इसमे राजस्थान मे भी 12 से 15 अगस्त तक के कार्यक्रम निर्धरित किया गया है, 12 तारीख को 10:15 बजे पूरे राजस्थान मे विद्याथी अपने स्कूल आस पास के स्टेडियम मे एक साथ 5 राष्ट्रभक्ति गीत गाएँगे 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा कार्यकर्म आयोजित किया जा रहा है। इसका शुभारंभ बुधवार को जयपुर के अल्बर्ट हॉल मे किया गया जहा पर कला एवं संस्कृति मंत्री बीड़ी कल्ला ने राष्ट्रीय ध्वज वितरित करते हुए तिरंगा फहराया गया हर घर तिरंगा पोस्टर का विमोचन किया गया।

Har Ghar Tiranga Abhiyan Registration

हमारे पूरे मे आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, इसको स्पेशल बनाने के लिए हर घर तिरंगा फहराया जाएगा 13 व 15 अगस्त तक करोड़ो राष्ट्रीय ध्वज फहराए जाने रणनीति बनाई जा रही है। इस के अनुसार राजस्थान मे भी आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा कार्यकर्म का आयोजन कराने की योजना बनाई है। इसको लेकर कला व संस्कृति मंत्री ने प्रदेश वासियो से अनुरोध किया है की सभी अपने अपने घरो की छ्तो पर तिरंगा फहराए। मंत्री का कहना है की यह वही तिरंगा है जिसने आजादी दिलाई थी॰ अगर झण्डा खादी हो तो बहुत अच्छी बात है। खादी श्रम व निष्ठा का प्रतीक है ,इस कार्यकर्म के तहत झंडे वितरण करवाए जाएगे । 9 रु , 15 रु, 20 रु के झंडे खरीद कर फहराया जा सकता है।

‘यहाँ जानिए तिरंगा फहराने से जुड़े नियम

क्या आप जानते है की झंडे को फहराने के क्या नियम है आपको पता होना चाहिए की झंडे के नियम नियमो के अनुसार ही आप तिरंगे को फहराए 

  1. राष्ट्रीय ध्वज फटा या मैला नहीं होना चाहिये।
  2. तिरंगा झंडा खादी, सूती या फिर सिल्क का ही होना चाहिए। प्लास्टिक से बने झंडों का उपयोग वर्जित है।
  3. ध्वजा फहराने पर उसे सम्मानपूर्ण स्थान देना चाहिए। यानी उसे ऐसे स्थान पर फहराएं जहाँ से वो स्पष्ट रूप से दिखाई दे।
  4. झंडे पर कुछ भी लिखा या छपा नहीं होना चाहिए।
  5. किसी दूसरे झंडे / पताका को राष्ट्रीय ध्वज से ऊपर या फिर बराबर में नहीं रखा जा सकता।
  6. किसी राष्ट्रीय शोक के अवसर पर ही ध्वजा को आधा झुकाया जा सकता है अन्यथा नहीं।
  7. यदि किसी भवन की खिड़की, बालकनी या अगले हिस्से से झंडे को आड़ा या तिरछा फहराया जाए तो ध्वज को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जा सकता है।
  8. यदि किसी अधिकारी की गाडी पर लगाया जाए तो झंडा गाडी की दाहिनी ओर या फिर बिलकुल बीच में लगाया जा सकता है।
  9. मंच पर झंडा फहराने पर इस बात का ध्यान रखें की जब वक्ता का मुख श्रोता की ओर हो तो झंडा उसके दाहिने तरफ ही होना चाहिये।
  10. ध्वजा सरकारी भवन पर रविवार व अन्य छुट्टियों के दिनों में भी सूर्योदय से सूर्यास्त के समय के मध्य ही फहराया जा सकता है।
  11. विशेष अवसरों और नियमों के साथ तिरंगा झंडा रात को भी फहराया जा सकता है।
  12. ध्वज फहराते वक्त सदा स्फ़ूर्ति के साथ फहराएं और उतारते समय इसे आदरपूर्वक उतारें।
  13. झंडे को बिगुल की आवाज के साथ ही फहराया और उतारा जाए।
  14. ध्वज के मैले होने या फटने की स्थिति में उसे एकांत में पूरी तरह से नष्ट करना चाहिए।

Har Ghar Tiranga Abhiyan Certificate Download

  • सबसे पहले हर घर तिरंगा की ऑफिशियल वेबसाइट को ओपन करना है।
  • इसके बाद होम पेज पर “PIN A FLAG” के ऑप्शन पर क्लिक करना है।
  • इसके बाद आपको अपना नाम और मोबाइल नंबर लिखकर Next पर क्लिक करना है। इसके
  • अलावा आप सीधे जीमेल से भी लॉगिन कर सकते हैं।
  • इसके बाद आपकी लोकेशन दिखाई देगी, यहां पर PIN A FLAG पर क्लिक करना है।
  • अब आप का पंजीकरण पूरा हो गया है। आप Download Certificate पर क्लिक करके
  • अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं।

Har Ghar Tiranga Abhiyan Official Website

Har Ghar Tiranga Abhiyan Certificate Click
Har Ghar Tiranga Abhiyan Registration Click
Har Ghar Tiranga Abhiyan Official Website Click

सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े

सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे Click Here
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े Click Here
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे 9521103550
यह भी पढे 

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button