मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 2022 Deendayal Antyodaya Upchar Yojana
Deendayal Antyodaya Upchar Yojana MP
मध्य प्रदेश दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना 2022 Deendayal Antyodaya Upchar Yojana
इस योजना का शुभारंभ मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री जी दुवारा किया गया है, इस योजना मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले सभी वर्ग के परिवारों के लिए किसी बीमारी से पीड़ित होने की दशा मे स्वास्थ्य सेवाए नि शुल्क उपलब्ध करवाना है,यह प्रारम्भ 25 सितंबर 2004 को की गयी इसका नाम दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना रखा गया इस योजना मे 20,000 तक का निशुल्क इलाज उपचार जांच का लाभ मिलेगा एक परिवार को एक वित्तीय वर्ष मे होगी।
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना
परिवार स्वास्थ्य कार्ड Pariwar Swasthya Card :- इस योजना के तहत गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले हर योग्य परिवार को एक परिवार स्वास्थ्य कार्ड प्रदान किया जाएगा, उस कार्ड मे परिवार के मुखिया का फोटो ओर परिवार की पूरी जानकारी होगी अस्पताल मे भर्ती होकर इलाज कराने पर इलाज व जांच का विवरण भी इस कार्ड मे दिया जाएगा।
लाभ किन संस्थाओं में प्राप्त होगा :- इस योजना मे लाभार्थी को उन शासकीय स्वास्थ्य संथानो मे जहा पर भर्ती की सुविधा हो भर्ती होकर उपचार करवाने पर लाभ दिया जाएगा, लाभार्थी को इस योजना का लाभ सरकार दुवारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा मे सस्थानों मे भी भेजे जाने पर भी प्राप्त होगा लेकिन एक परिवार की जांच ओर इलाज के लिए 20,000 रुपए निर्धारित किया गया है।
जिला राज्य बीमारी सहायता निधि :- इस योजना का उदेश्य जिला राज्य बीमारी सहायता निधि के तहत मध्यप्रदेश के निवासी इस योजना मे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले गरीब व्यकती को घातक जानलेवा बीमारी से पीड़ित होने पर मध्यप्रदेश सरकार दुवारा चिकित्सा से 25,000 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए तक उपलब्ध करवाना है।
Covered Disease in Deendayal Antyodaya Upchar Yojana
इस जिला बीमारी सहायता निधि के तहत आवर्दन पत्र किसी भी सरकारी स्वास्थ केंद्र जाकर प्राप्त कर सकते है, आवेदन करने के बाद कलेक्टर के दुवारा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के पास भेजा जाता है, इस योजना के अंतर्गत 25,000 रुपए से लेकर 75,000 रुपये के लिए निर्णय प्रभारी मंत्री जिला कलेक्टर के पास जमा करवाया जाता है, 75,000 रुपए से लेकर 1,50,000 रुपए का निर्णय मंत्री लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मध्यप्रदेश दुवारा दिया जाता है, इस सुविधा का लाभ सरकारी अस्पताल या सरकार दुवारा मान्यता प्राप्त अस्पतालो मे इलाज करवाने पर ही मिलेगा,सहायता राशि का चेक अस्पताल के नाम से होगा इस योजना का लाभ एक व्यक्ति एक बार ही ले सकता है,
इसके लिए निम्न बीमारी निर्धारित की गयी है
- गुर्दा प्रत्यारोपण
- ब्रेन सर्जरी
- न्यूरो सर्जरी
- कूल्हे का बदला जाना
- घुटने का बदला जाना
- वक्ष शल्य क्रिया
- रेटिनल डिटैचमेंट
- शल्यक्रिया
- समस्त कैंसर रोग
- एम. डी. आर
- रीड की हड्डी का ऑपरेशन
- सिर की चोट जिसमें ऑपरेशन की आवश्यकता हो प्रसूति उपरांत जटिलताओं के इलाज
दीनदयाल अंत्योदय उपचार योजना के लिए पात्रता
- आवेदक मध्यप्रदेश का मूल निवासी होना चाहिए
- आवेदक गरीबी रेखा का कार्ड होना चाहिए
- उम्मीदवार के पास आधार कार्ड ओर वोटर आईडी कार्ड हो
अधिकारिक वैबसाइट | यहा क्लिक करे |
यह भी पढे
-
लेबर कार्ड के फायदे 2022 | मजदूर कार्ड का लाभ अब ऐसे मिलेगा-
-
E-Shram Card Payment Status 2022, ई-श्रम का पैसा आ गया है ऐसे करे चेक
-
एमपी मुख्यमंत्री कृषक उद्यमी योजना 2022,MP Chief Minister Krishak Udyami Yojana 2022
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |