Central Government Yojana
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना 2022, Chief Minister Special Eligible Persons Scheme
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना
Chief Minister Special Eligible Persons Self-Employment Scheme 2022
मुख्यमंत्री विशेष योग्यजन स्वरोजगार योजना 2022
Chief Minister Special Eligible इस योजना के अनुसार राज्य के ऐसे विशेष योग्यजनो को जिनकी खुद के परिवार की वार्षिक आय 2 लाख है | व स्वयं का रोजगार सुरू करने के लिए 5 लाख तक की राशि लोन के रूप में अनेक बैंकों के माध्यम से प्राप्य करवाई जाती है जिस पर लोन राशि का 50% या अधिक 50,हजार जो भी दोनों में कम हो रुपए अनुदान की राशि के रूप में दी जाती है
पात्रता\eligibility
- आवेदन करने वाला विशेष योग्यजन होना जरूरी जिसकी निःशक्तता का प्रतिशत 40 या ज्यादा होना चाहिए
- राजस्थान का मूल निवासी
- आवेदक की आयु 18 -55 वर्ष के बीच हो
- परिवार के समस्त स्रोतों से वार्षिक आय2लाख से ज्यादा न हो
- पूर्व में कियोस्क योजना अथवा अन्य किसी योजना में स्वरोजगार यवसाय योजना के अनुसार सब्सिडी आदि का फायदा लिया हुआ नही होना चाहिए
- उसका किसी भी बैंक सहकारी अथवा अर्द्ध सरकारी संस्था का अवधि पार ऋण बकाया नहीं होना चाहिए
- निःशक्तता परिचय पत्र व पासबुक बनी हुई होनी चाहिए
लाभ \ Laabh
Chief Minister Special Eligible स्वयं का रोजगार स्टार्ट करने के लिए 500000 तक की राशि लोन के रूप में अनेक बैंकों के माध्यम से उपलब्ध करवाई जाती है जिस पर ऋण राशि का 50% या अधिकतम 50 हजार रुपये जो भी दोनों में कम हो अनुदान के रूप में दी जाती है
आधिकारिक वेबसाइट
-
Mukhyamantri Rajshri Yojana 2022 बेटियों को मिलेंगे 50000 रूपये
-
विधवा पेंशन योजना 2022 Vidhwa Pension Scheme Online Apply
-
श्रमिक कार्ड का लाभ 2022, मजदूर कार्ड का लाभ ऐसे मिलेगा
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |