बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022, Fasal Sahayta Yojna
Bihar State Crop Assistance Scheme
बिहार राज्य फसल सहायता योजना 2022, Fasal Sahayta Yojna
इस बिहार सरकार ने सहकारिता विभाग ने बिहार राज्य फसल सहायता योजना के ऑनलाइन आवेदन अप्लाई कर इसका लाभ उठा सकते है। राज्य के किसानो के लिए खरीफ की फसले ,धान,मक्का,व सोयाबीन इस योजना के लिए आवेदन कर सकते है।
योजना का नाम | बिहार राज्य फसल सहयता योजना (Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna – FSY) |
फसल के प्रकार | खरीफ |
खरीफ फसलों के नाम | धान, मक्का और सोयाबीन |
विभाग का नाम | सहकारिता विभाग |
आवेदन करने की तिथि | 01 अगस्त 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक |
राज्य | बिहार |
टोल फ्री नंबर | 1800 1800 110 |
आधिकारिक वैबसाइट | यहा क्लिक करे |
फसल सहयता योजना विशेषता
- इस ऑनलाइन अप्लाई करने में आवश्यकतानुसार विभागीय कॉल सेन्टर एवं स्थानीय अधिकारियों द्वारा सहायता ।
- रैयत एवं गैर रैयत तथा आंशिक रूप से रैयत एवं गैर रैयत दोनों वर्गो के किसानों के लिए।
- खरीफ मौसम के कौनसी सभी प्रमुख फसलें होती है – अगहनी धान, भदई मकई एवं सोयाबीन (समस्तीपुर, खगड़िया एवं बेगुसराय के लिए) शामिल
- निःशुल्क आवेदन विधि |
- 10000 रु प्रति हेक्टयर (20% से अधिक क्षति होने पर
- 7500 रु प्रति हेक्टेयर (20% तक क्षति होने पर) ।
सहायता राशि के भुगतान की आसान प्रक्रिया
कृषि विभाग के डी.बी. टी. पोर्टल पर निबंधित किसान सीधे योजना के तहत अप्लाई कैसे कर सकते है ।
आवेदन विभागीय ई-सहकारी पोर्टल के अतिरिक्त ई-सहकारी मोबाईल एप्प, आई.भी.आर.एस. (सुगम) कॉल सेन्टर (टोल फ्री न0 – 18001800110) एवं प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी/कार्यपालक सहायक के तकनीकी सहयोग से किया जा सकेगा।
योजना की अप्लाई करते समय किसानों को सिर्फ फसल एवं बुआई का रकवा की जानकारी देनी है।
फसल कटनी प्रयोग आधारित उपज दर आकड़ों के आधार पर योग्य ग्राम पंचायतों के चयन के । पश्चात उन चयनित ग्राम पंचायत के आवेदक किसानों को दस्तावेज अपलोड करने की जरूरत होती है।
Bihar Rajya Fasal Sahayta Yojna उदेश्य
- इस योजना मे एक फसल से अधिक फसलों के चयन की सुविधा
- योजना के तहत अधिकतम 2 हेक्टेयर प्रति किसान को सहायता राशि का भुगतान
- नगर पंचायत / नगर परिषद के किसान योजना का लाभ ले सकते है।
Fasal Sahayta Yojna ऑनलाइन आवेदन की प्रकिया
- सहकारिता विभाग के विभागीय पोर्टल आधिकारिक वैबसाइट
- मोबाइल पोर्टल ई-सहकारी मोबाइल एप्प (प्ले स्टोर से डाउनलोड किया जा सकता है)
- कॉल सेंटर (सुगम) पर फ़ोन के माध्यम से – (टोल फ्री न0- 18001800110)