LPG GAS CYLINDER धारको के लिए बड़ी खबर अब सिलेन्डर हुआ बहुत सस्ता जाने कितने रूपय का है सिलेंगर
LPG GAS CYLINDER BIG NEWS
LPG GAS CYLINDER धारको के लिए बड़ी खबर अब सिलेन्डर हुआ बहुत सस्ता जाने कितने रूपय का है सिलेंगर
LPG GAS CYLINDER BIG NEWS
घरेलू गैस सिलेन्डर धारको के बीच बना खुशियो का महोल अब सिलेन्डर हुआ बहुत सस्ता राज्य सरकार ने गरीबो की मड्ड के लिए एक नही कई बड़े कदम उठा रही है जिसका असर जमीन पर देखने को भी मिल रहा है। अगर आप महंगाई से त्रस्त है तो फिर यह खबर किसी संजीवनी से कम नहीं साबित होगी सरकार ने अब एक ऐसा फैसला लिया है जिससे हर किसी के चेहरे पर मुस्कान आना तय है। इसकी वजह की अब आपको सिर्फ गैस सिलेन्डर के लिए 500 रुपए खर्च करने होंगे।
सरकारी योजनाओ की सूचना सबसे पहले मोबाइल पर पाने के लिए अभी टेलीग्राम से जुड़े – क्लिक करें
आप सोच रहे होंगे की 1150 रूपय वाला सिलेन्डर 500 मे कैसे मिल जाएगा तो आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। इसके लिए कुछ जरूरी शर्ते तय की गई है जिनका पालन करना होगा। इसमे सबसे पहले तो आपके पास BPL राशन कार्ड का होना बड़ा जरूरी है। इसके बाद आप आवेदन कर 500 रूपय मे गैस सिलेन्डर की ख़रीदारी कर सकते है।
इन लोगो को मिलेगा मात्र 500रु मे गैस सिलेन्डर
अब BPL राशन कार्ड वालो ओर उज्जवला योजना से लिंक लोगो को ही 500रु मे गैस सिलेन्डर मिल जाएगा जाइसके लिए कुछ जरूरी बाटो का ध्यान रखना होगा। इसके लिए सबसे पाले आप राजस्थान राजी के निवासी होना जरूरी है
राजस्थान में कुछ महीने बाद विधानसभा चुनाव है जिसे मद्देनजर रखते हुए यह स्कीम चलाई गई है। बीपीएल और पीएम उज्जवला योजना से जुड़े लोगों को सालाना 500 रुपये के हिसाब से 12 एलपीजी सिलेंडर मुहैया कराए जाएंगे। इसके लिए आपको फटाफट आवेदन करने की जरूरत होगी।
जल्द करना होगा यह कम
यह स्कीम गरीबी श्रेणी से भी नीचे का जीवन यापन कर रहे लोगों के लिए यह स्कीम चलाई जा रही है। इसका फायदा कई लाखो लोगो मिलेंगा अगर आप भी 500रु मे गैस सिलेन्डर पाना चाहते है तो फटा फट आवेदन कर सकते हैं।