Whatsapp Business Account Ke Fayde, Whatsapp और Whatsapp Business मे अंतर समझें
Whatsapp Business Account कैसे बनाएं
Whatsapp Business Account Ke Fayde, Whatsapp और Whatsapp Business मे अंतर समझें
Whatsapp Business छोटे व्यापारियों के व्यापार को बढ़ाने में काफी सहायक है। व्हाट्सएप बिजनेस के द्वारा काम करना व आपस में संपर्क स्थापित करना आसान होता है। इनके साथ ही बिजनेस में सैंपल का एक्सचेंज करने में भी सहायता मिलती है।
Whatsapp Business Account के फायदे
Whatsapp अपने यूजर्स को बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाता आया है और समय-समय पर उनके लिए नई अपडेट लेकर आता रहता है। आज पूरी दुनिया में व्हाट्सएप के लगभग 2 अरब से भी ज्यादा यूजर्स है अपने देश में भारत में भी व्हाट्सएप का उपयोग करने वालों की संख्या करोड़ों में है। व्हाट्सएप आज दुनिया का सबसे पॉपुलर ऐप माना जाता है। व्हाट्सएप हमेशा अपने यूजर्स को हर सुविधाएं उपलब्ध करवाने का प्रयास करता आया है और इसी कारण यह दुनिया के पॉपुलर ऐप की श्रेणी में आता है।
आप Whatsapp के जरिए न सिर्फ चैटिंग और वीडियो कॉलिंग कर सकते हैं बल्कि अपने बिजनेस के लिए भी WhatsApp का इस्तेमाल कर सकते हैं
आइए जानते हैं व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट क्या है और क्या है इसके फायदे
Whatsapp Business Account
- इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप WhatsApp इतना पॉपुलर हो चुका है कि लोग अपना बिजनेस और बिजनेस से संबंधित जानकारी भी इस के माध्यम से शेयर करते हैं।
- लेकिन आप चाहें तो पर्सनल की बजाय WhatsApp का बिजनेस अकाउंट भी बना सकते हैं।
- WhatsApp बिजनेस अकाउंट पर्सनल अकाउंट से थोड़ा अलग है।
- इसमें आप अपने बिजनेस की जानकारी भी दे सकते हैं।
- आइए जानते हैं कि WhatsApp Business Account कैसे बनाया जाता है।
Whatsapp Business Account कैसे बनाएं
यदि आप अपना व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाना चाहते हैं तो आपको सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से व्हाट्सएप बिजनेस ऐप को डाउनलोड करना होगा. डाउनलोड होने के बाद इसे एक्टिव करना होगा. इसके लिए आपको अपने बिजनेस मोबाइल नंबर से इस ऐप में साइन-अप करना होगा. इसके बाद आपको तीन डॉट्स पर क्लिक करना है, यह आपको स्क्रीन के टॉप पर नजर आने वाले हैं. ऐसा करने से मेन्यू ओपन हो जाता है. मेन्यू ओपन होने पर सेटिंग पर क्लिक करना है और फिर बिजनेस सेटिंग पर क्लिक करना है. यदि आपकी कोई कंपनी है तो आप अपनी कंपनी के नाम से भी व्हाट्सएप बिजनेस अकाउंट बनाा सकते है और अपनी वेबसाइट की डिटेल्स और अन्य जानकारियां भी डाल सकते हैं.
Whatsapp और Whatsapp Business मे क्या है अंतर
Whatsapp और Whatsapp Business दोनों ही ऐप एक जैसे ही दिखाई देते हैं, लेकिन वास्तव यह दोनों ऐप अलग-अलग है।
Whatsapp ( व्हाट्सऐप )
एक मैसेजिंग ऐप है जो आपको अपने परिवार और दोस्तों के संपर्क में रखने के लिए है।
Whatsapp Business Accoun
Whatsapp Business ( व्हाट्सएप बिजनेस ) आपके व्यवसाय को बढ़ावा देने के लिए एक प्लेटफॉर्म है. ये ऐप आपको अपने ग्राहकों के साथ संवाद करने और अपने ब्रांड को विकसित करने के लिए बनाया गया है. दोनों ही ऐप मैं सुविधाएं एक समान ही है किंतु व्हाट्सएप बिजनेस में बिजनेस प्रोफाइल और बिजनेस मैसेजिंग टूल जैसी सुविधाएं भी दी गई है.
Whatsapp Business के फायदे
Whatsapp Business Accoun – व्हाट्सएप बिजनेस के द्वारा छोटे व्यापारियों को अपने व्यापार को बढ़ाने में सहायता मिलती है इसके द्वारा वे आपस में संपर्क को बढ़ा सकते हैं. ऑल ऑनलाइन ऑर्डर ले सकते हैं और माल के सैंपल को एक चीज भी कर सकते हैं. इसके द्वारा सीधे व्यापार को ग्राहकों से जोड़ा जा सकता है.