Rajasthan Railway: राजस्थान का एक ऐसा शहर जो पहली बार जुड़ेगा रेलवे से, यहाँ बनाया जाएगा नया रेलवे स्टेशन
बांसवाड़ा का नया रेलवे स्टेशन
Rajasthan Railway: राजस्थान का एक ऐसा शहर जो पहली बार जुड़ेगा रेलवे से, यहाँ बनाया जाएगा नया रेलवे स्टेशन
राजस्थान का एक ऐसा शहर जो की आजादी के बाद से रेलवे लाइन को तरसने लगा, लेकिन अब जल्द ही इस शहर को रेलवे लाइन की सौगात मिल जायेगी, राजस्थान के किस शहर को मिलने जा रही है रेलवे लाइन की सौगात, आज के इस आर्टिकल में जाने सम्पूर्ण जानकारी।
Rajasthan Railway
राजस्थान के बांसवाड़ा जिले को रेलवे लाइन से जल्द ही जोड़ा जा रहा है, आजादी के बाद बांसवाड़ा पहली बार रेलवे लाइन से जुड़ेगा, जब यह खबर बांसवाड़ा के लोगो को पता चली तो वहाँ की आम जनता खुशी से जूम उठे।
राजस्थान मे रेलवे का ढ़ाचा लगातार मजबूत होता जा रहा है, इस बार के बजट मे राजस्थान के रेलवे ढ़ाचे को मजबूत करने के लिए एक बड़ी राशि दी गई है, इस साल 9 नई रेलवे लाइन प्रस्तावित की है जिनमे से एक बांसवाड़ा है जिसे आजादी के पूरे 76 साल बाद रेलवे लाइन से जुडने का मौका दिया जा रहा है।
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ के अनुसार
उत्तर पश्चिम रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण के अनुसार NWR को इस बार के बजट में 9714.28 करोड़ रुपये मिले है। NWR मिले इस बार के इस बजट से नई रेल लाइनों का निर्माण किया जाएगा और नए रेलवे स्टेशनों का भी निर्माण किया जाएगा।
अभी के समय बांसवाड़ा के नजदीक का रेलवे स्टेशन मध्य प्रदेश का रतलाम स्टेशन है, जो की बांसवाड़ा से 95 किलोमीटर दूर है। बांसवाड़ा के लोगो को ट्रेन से यात्रा करने के लिए रतलाम में आना पड़ता है वही राजस्थान आने के लिए उदयपुर आन पड़ा है जो की काफी दूर है। लेकिन अब यहाँ के लोगो को कई जाने की आवश्यकता नही है, क्योकि अब यही एक नया स्टेशन बनाया जा रहा है।
नई रेल लाइने प्रस्तावित
- दौसा-गंगापुरसिटी पर 300 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें।
- रतलाम-डुंगरपुर वाया बांसवाड़ा पर 150 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें।
- अजमेर-कोटा पर 50 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें।
- पुष्कर-मेड़ता पर 50 करोड़ खर्च होंगे।
- अजमेर (नसीराबाद)-सवाई माधोपुर (चौथ का बरवाड़ा) वाया टोंक पर 100 करोड़ रुपये खर्च किए जाएगें।
- तारंगाहिल-आबूरोड वाया अंबाजी के लिए 300 करोड़ खर्च किए जाएगें।
- नीमच-बड़ी सादड़ी पर 100 करोड़ का खर्च किया जाएगें।
- गुडा-ठठाना मिठडी परीक्षण ट्रेक प्रथम फेज पर 120 करोड़ का खर्च किया जाएगा।
- परीक्षण ट्रेक द्वितीय फेज पर 250 करोड़ का खर्चा किया जाएगा।
NWR नए बजट को लेकर उत्साहित है, रेलवे का कहना है की अब बजट के कारण रेलवे का काम नही रुकेगा, बल्कि काम को पहले से ज्यादा अधिक गति मिलेगी। NWR पहले से गति शक्ति योजना और अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत पहले से निर्माण कार्य चालू है।