वैवाहिक मामलों और रिश्तों से परे: Bollywood कनेक्शन से भी बढ़कर, Malaika Arora के जीवन और उपलब्धियों का अनावरण
Malaika Arora: एक ऐसा नाम जो आए दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया की हैडलाइन्स में हमेशा बनी रहती हैं. लेकिन लोग उन्हें उनकी उपलब्धियों की वजह से कम और उनकी पर्सनल लाइफ की वजह से ज्यादा टटोलते हैं. इन दिनों एक बार फिर खबरें आईं कि अरबाज खान की एक्स वाइफ Malaika Arora का अर्जुन कपूर संग ब्रेकअप हो गया है. वो भी दो महीने पहले ही. ये सुनते ही फिर चील कौवे की तरह ट्रोल्स के कान खड़े हो गए और एक्ट्रेस के बारे में तरह तरह की बातें होने लगी.
वहीं, खबरों में भी एक बार फिर Malaika Arora के रिलेशनशिप स्टेट्स की चर्चा होने लगी. कभी अरबाज खान तो कभी अर्जुन कपूर, इन नामों के साथ हमेशा Malaika Arora को जोड़कर देखा जाता है. हद तो तब हो जाती हैं जब लोगों को Malaika Arora की उपलब्धियों से ज्यादा उनके जिम वियर की फिक्र होती है. रील बनाने वाले ‘शेरों’ ने भी खूब Malaika की चाल पर रील बनाईं. खूब ताने कसे लेकिन क्या वह जानते हैं सुपरमॉडल के रूप में Malaika ने आजतक क्या अर्चीव किया है. वह किस जगह से आती हैं और आज कई दशक बीत जाने के बाद भी वह अपने दम पर इंडस्ट्री में टिकी हुई हैं.
अरे चच्चा! Malaika Arora को जानते ही कहां हैं आप
नहीं, सोशल मीडिया की ‘चाचियों’ को तो Malaika की शादी, तलाक और जिम से फुर्सत मिले तो उनकी काबिलियत और काम के बारे में जानेंगे न.तो चलिए आज आपको Malaika Arora की पर्सनल लाइफ नहीं प्रोफेशनल लाइफ से रूबरू करवाते हैं. कैसे उन्होंने इतने सालों में नाम, दौलत और शोहरत हासिल की है.
11 साल की Malaika ने ये सब किया फेस
Malaika Arora के नाम का तो मतलब भी एंजेल हैं. जो वाकई दिखने में भी एकदम परी सी हैं. जो हमेशा पपाराजी से लेकर अपने फैंस से एक बड़ी सी मुस्कान के साथ मिलती जुलती हैं. लेकिन आप जानते हैं, जब वह 11 साल की थीं तो उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था. Malaika और अमृता अरोड़ा की मां जॉयसी ने अकेले दोनों बच्चियों की परवरिश की थी. ऐसे में अरोड़ा सिस्टर्स ने जिंदगी के कई मुश्किल पड़ावों को पार किया है.
कच्ची उम्र में शुरू किया काम
घर की बड़ी लाडली Malaika ने चेम्बूर से स्कूलिंग की. उसी स्कूल में उनकी मौसी प्रिंसिपल हुआ करती थीं. इसके बाद उन्होंने कॉलेज में दाखिला तो लिया लेकिन गेजुएशन पूरा न कर सकीं.क्योंकि कच्ची उम्र में ही उन्होंने मॉडलिंग शुरू कर दी. फिर उन्हें MTV पर VJ बनने का मौका मिला. जहां वह होस्ट के रूप में नजर आईं. फिर वह बिग बॉस फेम सायरस भरूचा के साथ भी कुछ शोज को होस्ट करने लगीं.
22 साल के बेटे को भी गर्व
Malaika ने करियर को जीरो से शुरू किया था. लेकिन उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जिसपर उनकी मां और 22 साल के बेटे को आज भी गर्व होता है. फिर 24 साल की Malaika ने ‘गुर नालो इश्का मिट्ठा’ और ‘छैया छैया’ जैसे गाने कर आग लगा दी थी. इन गानों से वह इतना फेमस हुईं कि उन्हें किसी पहचान की जरूरत नहीं थीं.
Malaika Arora की फिल्में
Malaika Arora ने ‘EMI’, ‘हैलो इंडिया’, ‘हाउसफुल’ जैसी फिल्मों में काम किया तो ‘बिच्छू’, ‘इंडियन’, ‘हे बेबी’, ‘ओम शांति ओम’, ‘दबंग 2’, ‘हैप्पी न्यू ईयर’, ‘खो गए हम कहां’ से लेकर ‘पटाखा’ जैसी फिल्मों में स्पेशल अपीरियंस के तौर पर काम किया.
होस्ट के रूप में Malaika Arora
Malaika Arora ने बड़े पर्दे के साथ-साथ छोटे पर्दे पर कभी होस्ट तो कभी जज के रूप में काम किया है. शुरुआती करियर में वह होस्ट के रूप में दिखाई दी थीं, जिसमें ‘क्लब एमटीवी’, ‘एमटीवी लवलाइन’, ‘स्टाइल मंत्रा’ से ‘धूम मचा’ ले जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल हैं.
जज बनकर भी Malaika छा गईं
50 साल की हो चुकीं Malaika अरोड़ा आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. ‘नच बलिए’, ‘जरा नचके दिखा’, ‘झलक दिखलाजा’, ‘इंडियाज गॉट टेलेंट’, ‘ एमटीवी सुपरमॉडल ऑफ द ईयर’ से लेकर ‘इंडियाज बेस्ट डांसर’ जैसे रियालिटी शो में वह बतौर जज भी अपना जलवा दिखा चुकी हैं.
फिटनेस से लेकर मॉडलिंग जगत में बनाया नाम
Malaika Arora को देखकर अंदाजा लगाना नामुमकिन सा हो जाता है कि वह 50 साल की हैं. आज के समय में वह बड़े बड़े मॉडलिंग शोज और कार्यक्रमों का हिस्सा होती हैं. बड़े बड़े डिजाइनरों के साथ काम करती हैं तो शो स्टॉपर बनकर भी छा जाती हैं. मॉडलिंग के अलावा Malaika का फिटनेस जगत में भी काफी नाम हैं.