Rajasthan CM की दौड़ से बाबा बालक नाथ पीछे हटे जानिए 16 से पहले कौन ले सकता है सीएम पद की शपथ?
Rajasthan CM
Rajasthan CM की दौड़ से बाबा बालक नाथ पीछे हटे जानिए 16 से पहले कौन ले सकता है सीएम पद की शपथ?
राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा क्या बाबा बालक नाथ योगी पर महारानी वसुंधरा भारी पड़ गई क्या राजकुमारी दिया कुमारी को सीएम पद मिलेगा या फिर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ओम माथुर गजेंद्र सिंह शेखावत अर्जुन राम मेघवाल या अश्वनी वैष्णव में से किसी को राजस्थान की कमान शॉपी जाएगी।
बताया जा रहा है कि 10 दिसंबर को भाजपा राजस्थान में जीते हुए 115 विधायकों को जयपुर बुला सकती है फिर 10:00 बाय 11 दिसंबर को जयपुर में विधायक दल की बैठक में पार्टी की ओर से नियुक्त परिवेशक कम का नाम बदली पाप में लेकर आ सकते हैं।
राजस्थान में होंगे दो डिप्टी सीएम
सूत्रों के हवाले से खबर है कि राजस्थान में इस बार भाजपा दो डिप्टी सीएम का फार्मूला अपना सकती है इन पदों पर आदिवासी व राजपूत चेहरे को मौका दे सकती है डिप्टी सीएम के चेहरे का फैसला कम चेहरे के समीकरणों पर निर्भर करेगा।
16 दिसंबर से पहले शपथ संभव
पार्टी सूत्रों के हवाले से खबर है कि 15 दिसंबर तक राजस्थान के मुख्यमंत्री का नाम तय हो सकता है क्योंकि 16 दिसंबर से मलमल लागू हो जाएंगे चर्चा की राजस्थान मुख्यमंत्री का शपथ दिलाने के लिए पीएम मोदी जयपुर आ सकते हैं।
राजस्थान सीएम के तीन पैमाने
1.जातीय समीकरण
2.स्वीकार्यता
3.लोकसभा चुनाव 2024