Rajasthan Election Result 2023 : विधायकी लड़ रहे सांसदों की सीट पर जबरदस्त मुकाबले अब सामने आया यह रोचक पहलू
Rajasthan Election Result 2023
Rajasthan Election Result 2023 : विधायकी लड़ रहे सांसदों की सीट पर जबरदस्त मुकाबले अब सामने आया यह रोचक पहलू
वर्तमान विधानसभा चुनाव में प्रदेश के आठ सांसद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इन आठ में से साथ भाजपा के और एक आरएलपी के सांसद है।
Rajasthan Election 2023
वर्तमान विधानसभा चुनाव में प्रदेश के आठ सांसद अपनी किस्मत आजमा रहे हैं इन आठ में से साथ भाजपा के और एक आरएलपी के सांसद है दोनों सांसदों को छोड़ सभी सांसद अपने ही लोकसभा क्षेत्र में आने वाली विधानसभा सीटों से ही चुनाव लड़ रहे हैं सांसदों ने जीत के लिए सारे गणित भी लगाए और बोर्ड प्रतिशत भी बढ़ाने की कोशिश की लेकिन वर्ष 2018 के मुकाबले इन 8 सीटों में से चार सीटों पर मतदान प्रतिशत गिरा है गिरा हुआ प्रतिशत सांसदों को बेचैन कर रखा है।
निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के अनुसार वर्ष 2018 में देवजी पटेल की विधानसभा सीट सांचौर राजेंद्र कुमार की सीट मांडवा राजवर्धन सिंह राठौर की सीट झोटवाड़ा और हनुमान बेनीवाल की विधानसभा सीट खींवसरमें मतदान प्रतिशत गिरा है इन सीटों पर साढे तीन प्रतिशत तक मतदान गिरा है सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत हनुमान बेनीवाल की सीट पर गिरा है मतदान प्रतिशत गिरने को लेकर सांसदों में बेचैनी है अंदर ही अंदर भाजपा और आरएलपी दोनों ही इस गुणा भाग में जुड़ गए हैं कि कम वोटो का नुकसान किस दल को होगा हालांकि दोनों ही डाल ही है दावा कर रहे हैं कि गिरे हुए मतों का नुकसान दूसरे दलों का होगा उनको नहीं वही सांसद किरोड़ी लाल मीणा भागीरथ चौधरी दिया कुमारी और बालक नाथ विधानसभा सीट पर वर्ष 2018 के मुकाबले मतदान प्रतिशत बढ़ गया है।
2019 के मुकाबले ज्यादा मतदान
8 सांसदों की विधानसभा सीटों पर यदि वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव के मतदान प्रतिशत से तुलना की जाए तो सभी सीटों पर मतदान प्रतिशत बड़ा है सबसे ज्यादा मतदान प्रतिशत तिजारा सीट पर बड़ा है यहां करीब 17% मतदान बड़ा है यहां से भाजपा सांसद बालक नाथ चुनाव मैदान में है आठ में से 6 सांसद इस सीट से चुनाव लड़ रहे हैं जो उनकी लोकसभा क्षेत्र में आती है दिया कुमारी राज संबंध की संसद है और विद्याधर नगर से चुनाव लड़ रही है जबकि किरोड़ी लाल मीणा राज्यसभा सांसद है।