ताजा अपडेट के लिए जॉइन करें- Click Here
All ResultLatest News

Rajasthan Assembly Election BJP 1st List Release, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए

Rajasthan Assembly Election BJP 1st List Release

Join WhatsApp Channel - यहाँ क्लिक करें

Rajasthan Assembly Election BJP 1st List Release, राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने अपने उम्मीदवार घोषित किए

Rajasthan Assembly Election Program 2023

राजस्थान में विधानसभा चुनाव 2023 का ऐलान हो चुका है वही राजस्थान विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ ही राज्य में आचार संहिता लागू हो गई है राजस्थान की सभी 200 विधानसभा सीटों पर एक चरण में वोटिंग होगी वही राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए मतदान 23 नवंबर 2023 को होगा और चुनाव परिणाम 10 दिन बाद 3 दिसंबर 2023 को जारी किए जाएंगे।
राजस्थान में मौजूदा विधानसभा का कार्यकाल 20 जनवरी 2024 को खत्म हो जाएगा। इसलिए 20 जनवरी 2024 से पहले सरकार बनाना और विधानसभा सत्र बुलाने अनिवार्य है इससे पहले 2018 में 7 दिसंबर 2018 को वोटिंग हुई थी और चुनाव नतीजे आए थे 11 दिसंबर 2018 को रिलीज हुई। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना और नामांकन सोमवार 30 अक्टूबर 2023 से शुरू होंगे और नामांकन की अंतिम तिथि 6 नवंबर 2023 रखी गई है और नामांकन पत्रों की जांच 7 नवंबर 2023 और नाम वापस लेने की अंतिम तिथि रखी गई है.

नामांकन की अंतिम तिथि 9 नवंबर 2023 रखी गई है और इसके बाद राजस्थान में मतदान गुरुवार 23 नवंबर 2023 को होगा और फिर वोटो की गिनती रविवार 3 दिसंबर 2023 को होगी।

बीजेपी की पहली लिस्ट जारी

राजस्थान विधानसभा चुनावों को लेकर बीजेपी ने आज 9 अक्तूबर 2023 को पहली लिस्ट जारी कर दी। आचार संहित लगने के थोड़ी ही देर बाद बीजेपी ने 41 विधानसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर दी। 7 सांसदों सहित एक रिटायर्ड IAS को भी मैदान में उतारा गया है।

         नाम – सीट

  • गंगानगर – जयदीप बिहाणी
  • भादरा – संजीव बेनीवाल
  • डूंगरगढ़ – ताराचंद सारस्वत
  • सुजानगढ़ (SC) – संतोष मेघवाल
  • झुंझुनूं – बबलू चौधरी
  • मंडावा – नरेंद्र कुमार, सांसद
  • नवलगढ़ – विक्रम सिंह जाखल
  • उदयपुरवाटी -शुभकरण चौधरी
  • फतेहपुर -श्रवण चौधरी
  • लक्ष्मणगढ़ -सुभाष मेहरिया
  • दांतारामगढ़ -गजानंद कुमावत
  • कोटपूतली -हंसराज पटेल
  • दूदू (SC) -डॉ. प्रेमचंद बैरवा
  • झोटवाड़ा -राज्यवर्धन राठौड़, सांसद
  • विद्याधर नगर -दीया कुमारी, सांसद
  • बस्सी (ST) – चंद्रमोहन मीणा, रिटायर्ड IAS
  • तिजारा -बाबा बालकनाथ, सांसद
  • बानसूर – देवी सिंह शेखावत
  • अलवर – ग्रामीण (SC) जयराम जाटव
  • नगर -जवाहर सिंह बेढ़म
  • वैर (SC) -बहादुर सिंह कोली
  • हिंडौन (SC) -राजकुमारी जाटव
  • सपोटरा (ST) – हंसराज मीणा
  • बांदीकुई -भागचंद डाकरा
  • लालसोट (ST) – रामबिलास मीणा
  • बामनवास (ST) -राजेंद्र मीणा
  • सवाई माधोपुर – डॉ. किरोड़ी लाल मीणा, सांसद
  • देवली-उनियारा – विजय बैंसला
  • किशनगढ़ – भागीरथ चौधरी, सांसद
  • केकड़ी – शत्रुघ्न गौतम
  • बिलाड़ा (SC) – अर्जुनलाल गर्ग
  • बायतु – बालाराम मूंढ़
  • सांचौर -देवजी पटेल, सांसद
  • खेरवाड़ा (ST) -नानालाल आहरी
  • डूंगरपुर (ST) -बंसीलाल कटारा
  • सागवाड़ा (ST) -शंकर डेचा
  • चौरासी (ST) -सुशील कटारा
  • बागीदौरा (ST) – कृष्णा कटारा
  • कुशलगढ़ (ST) – भीमा भाई डामोर
  • मांडल – उदयलाल भडाणा
  • सहाड़ा – लादूलाल पितलिया

राजस्थान में पहली बार बुजुर्ग और दिव्यांग घर से वोट डाल सकेंगे।

राजस्थान में पहली बार चुनाव आयोग ने वरिष्ठ नागरिक मतदाताओं को घर से वोट डालने की सुविधा भी देगा वही विधानसभा चुनाव में यह सुविधा मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, मिजोरम और तेलंगाना के लोगों को भी दी जाएगी।

राजस्थान में जाति सर्वेक्षण में पूछे जाएंगे 24 सवाल

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राजस्थान में जाति सर्वेक्षण की घोषणा की है राजनीतिक हल्का में इसे गहलोत के मास्टर स्ट्रोक के तौर पर देखा जा रहा है।

whatsApp चैनल जॉइन करें- Click Here

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button