Business Idea : इस दिवाली कमाएं मोटा पैसा , आज ही शुरू करे ये कारोबार
Business Idea News
Business Idea : इस दिवाली कमाएं मोटा पैसा , आज ही शुरू करे ये कारोबार
Business Idea News
नौकरी के बोझ से छुटकारा पाने के लिए आपके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन अपने बिजनेस की शुरुआत करना है। इस दिवाली आपके पास पैसे कमाने का एक अच्छा मौका है। आप बिलकुल कम लागत से इस बिजनेस की शुरुआत कर सकते है इस कारोबार से आप काफी अच्छा पैसा कमा लेंगे। जानिए इसकी पूरी डिटेल ।
हम आज आपको पाँच ऐसे बिजनेस आइडिया बता रहे है जिनके जरिए आप सीजन मे ताबड़तोड़ कमाई कर सकते है। खास बात ये है की आप इन बिजनेस को पार्ट टाइम के तौर पर जारी रख सकते है दिवाली हो दशहरा हो या फिर नवरात्रि हर पर्व पर इन चीजों की जरूरत पड़ती है यानि हर साल इन त्योहारो पर डिमांड बनी रहती है।
पहले बिजनेस पूजन सामग्री
जैसा कि बताया गया है कि नवरात्रि शुरू होने वाले हैं और इस त्योहार पर पूजा पाठ की सामग्री का बिजनेस चरम पर होता है ऐसे में अगर आप यह बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो फिर फायदा हो सकता है सिर्फ नवरात्रि पर ही नहीं बल्कि पूजा सामग्री की मांग हमेशा बनी रहती है दरअसल भारत में आमतौर पर सभी घरों में पूजा पाठ किया जाता है और इसमें इस्तेमाल होने वाले प्रोडक्ट्स जैसे धूप ,अगरबत्ती समेत अन्य चीजों की मांग रहती है कम लागत पर इस बिजनेस को शुरू करने के लिए आपको 5000 से 7000 लगते है और इस निवेश के जरिए आप रोजाना 2000 तक की कमाई कर सकते हैं।
दूसरा बिजनेस इलेक्ट्रॉनिक लाइट्स
दिवाली के मौके पर घर हो या फिर दुकान या फिर कोई सरकारी इमारत सभी रंगीन रोशनी से जगमग नजर आती है इस सजावट के लिए इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रिक लाइट्स की डिमांड भी खूब रहती है चीनी लाइट्स की बाजार में तगड़ी डिमांड रहती है इसका कारण है कि यह सस्ती बिकती है लेकिन आप छोटे स्तर पर इन सजावटी लाइट्स का बिजनेस स्टार्ट कर सकते हैं आप अपने बजट के हिसाब से थोक बाजार से रेडीमेड लाइट्स की खरीद कर सकते हैं इन्हें अपने नजदीकी मार्केट में रिटेल में सेल कर सकते हैं इस पर शानदार मार्जिन मिलता है आप ऑनलाइन प्लेटफॉर्म के जरिए भी अपने प्रोडक्ट की सेल कर सकते हैं।
तीसरा बिजनेस डेकोरेटिव आइटम्स
दिवाली को रोशनी का त्यौहार कहां जाता है लेकिन इस मौके पर लोग अपने घरों और प्रतिष्ठानों को सिर्फ रंगीन झालर और लाइटों से ही जगमग नहीं करते बल्कि कई तरह के डेकोरेटिव सामानों से भी सजते सवारते हैं इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट्स को आप अपनी प्रिय एक्टिविटी के जरिए खुद से तैयार कर सकते हैं या फिर इन्हें भी आप थोक मार्केट से खरीद कर रिटेल में बैच कर अच्छा मार्जन हासिल कर सकते हैं दिवाली की तो इन डेकोरेटिव प्रोडक्ट की मांग रहती है इसके बाद भी लोग अक्सर अपने घरों को सजाने के लिए इन प्रॉडक्ट्स की मांग करते हैं।
चौथा बिजनेस मिट्टी के दिये
एक और जहां दिवाली के मौके पर इलेक्ट्रॉनिक मार्केट गुलजार नजर आता है तो वहीं पुरानी मान्यताओं के मुताबिक रोशनी के इस पर्व पर मिट्टी के दियो का खास महत्व होता है ऐसे में इन वीडियो का बिजनेस शुरू कर सकते हैं यह दिये आप खुद बना सकते हैं उन्हें खुमार से बनवा कर अलग तरीके से डिजाइन कर सकते हैं आजकल अन्य सामानों की तरह ही डिजाइनर दिये की भी खूब मांग रहती है और रिटेल मार्केट से लेकर ऑनलाइन प्लेटफॉर्म तक बिकते हुए नजर आते हैं अब तो इन दोनों को बनाने के लिए मार्केट में मशीन भी उपलब्ध है जिन्हें आप मामूली निवेश में खरीद कर अपना बिजनेस शुरू कर मोटा पैसा कमा सकते हैं।
पांचवा बिजनेस मूर्ति और मोमबत्ती
फेस्टिव सीजन में नवरात्रि दशहरा या फिर दिवाली के त्योहार पर लाइट्स दिये और डेकोरेटिव सामानों के साथ ही मूर्ति और मोमबत्तियो का बिजनेस भी धड़ल्ले से चलता है नवरात्रि से लेकर दिवाली तक गणेश लक्ष्मी कुबेर जी दुर्गा माता समेत अन्य देवी देवताओं की मूर्तियों की मांग रहती है न केवल इस सीजन में बल्कि साल में पडने वाले अन्यमों को जैसे गणेश चतुर्थी आदि पर भी मूर्तियों की खूब मांग रहती है आप मिट्टी प्लास्टर ऑफ परिसि या फिर अन्य पदार्थ से बनी मूर्तियों को बेचकर कमाई कर सकते हैं इसके अलावा दिवाली पर मोमबत्तियां भी खूब डिमांड में रहती है डिजाइनर मोमबत्तियो को तैयार कर आप अपने ब्रांड के साथ मार्केट में उतार सकते हैं इस बिजनेस में भी तगड़ा मार्जिन रहता है।