Rajasthan Election 2023 : नाराजगी की खबरों के बीच वसुंधरा राजे की अमित शाह और जेपी नड़ड़ा से मुलाक़ात क्या है इसके सियासी मायने
Rajasthan Election 2023
Rajasthan Election 2023 : नाराजगी की खबरों के बीच वसुंधरा राजे की अमित शाह और जेपी नड़ड़ा से मुलाक़ात क्या है इसके सियासी मायने
Rajasthan Election 2023
जयपुर मे अमित शाह और जेपी नड़ड़ा ने बीजेपी नेताओ के साथ चुनावी रणनीति पर मंथन किया माना जा रहा है की पार्टी राजस्थान मे भी एमपी की तर्ज पर टिकट का बटवारा कर सकती है।
मध्य प्रदेश मे बीजेपी ने प्रत्याशीयो के नाम का एलान कर दिया है वही राजस्थान मे बीजेपी ने अभी तक उम्मीदवारों की लिस्ट जारी नहीं की है। इसको लेकर सभी के मन मे ये सवाल है की आखिर राजस्थान मे टिकट बटवारे मे इतनी देरी क्यो हो रही है पिछले दिनो सियासी गलियो मे खबरे थी की सीएम राजे चुनाव मे अपनी भूमिका तय नहीं होने के लेकर कथित तोर पर नाराज है। वही इन्ही खबरों के बीच वसुंधरा राजे की बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड़ड़ा और अमित शाह से मुलाक़ात हुई है साथ ही बीजेपी माहासचिव बीएल संतोष से भी राजे मिली है इस मूलसकट के बाद परदेश की सियासी गलियारे मे कई तरह की चर्चाएं हैं.
सूत्रों के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि बीजेपी राजस्थान चुनाव में वसुंधरा राजे सिंधिया को कोई बड़ी भूमिका दे सकती है. इसके बाद कयास ये भी हैं कि पार्टी उन्हें कथित तौर पर संतुष्ट करने के लिए कोई अहम रोल दे सकती है. अब सवाल ये है कि ये भूमिका क्या हो सकती है. टिकट बंटवारे से लेकर चुनाव प्रचार तक कोई भी बड़ी जिम्मेदारी उन्हें दी जा सकती है.
बता दें कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के राजस्थान नेतृत्व के साथ आगामी विधानसभा चुनावों पर बुधवार को चर्चा की. इस तरह की अटकलें हैं कि दो केंद्रीय मंत्रियों को विधानसभा चुनाव लड़ने के लिए कहा जा सकता है. बैठक शुरू हुई जिसमें विधानसभा क्षेत्रों व चुनावी रणनीति पर चर्चा हुई. हाल ही में संपन्न हुई चार परिवर्तन यात्राओं पर भी फीडबैक लिया गया. सूत्रों ने बताया कि बैठक में केंद्रीय मंत्री और राजस्थान के लिए पार्टी के चुनाव प्रभारी प्रल्हाद जोशी, सह प्रभारी नितिन पटेल, राजस्थान के लिए पार्टी के प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी, केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, अर्जुन मेघवाल, कैलाश चौधरी, नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़, उपनेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया और अन्य नेता मौजूद थे. बैठक करीब तीन घंटे तक चली.