Business Ideas : मात्र 1 लाख की मशीन से कमाये डेढ़ लाख रूपय महीने के
Business Ideas
Business Ideas : मात्र 1 लाख की मशीन से कमाये डेढ़ लाख रूपय महीने के
कम निवेश अधिक मुनाफा वाले स्टार्टअप बिजनेस आइडिया
इंजीनियरिंग जरूरी नहीं है। संकाय कोई भी हो प्राप्तांक 50% से कम क्यो ना हो लेकिन यदि आपके पास ग्रेजुएशन की डिग्री है तो मात्र 1 लाख की मशीन से आप डेढ़ लाख महीने के कमाई आसानी से कर सकते है। 2 साल पहले तक यह न्यू स्टार्टअप स्मॉल बिजनेस कॉन्सेप्ट था परंतु अब हजारों लोग ना केवल इस बिजनेस को कर रहे हैं बल्कि काफी बड़ी मात्रा में धनराशि कमा रहे हैं।
गृह व्यापार विचार – एक छोटा व्यवसाय शुरू करें
जैसा की हम जानते है की देश बादल रहा है ओर बहुत तेजी से बदल रहा है। लोग उत्सव मना रहे है पारिवारिक पार्टियो से लेकर लाखो लोगो की गैदरिंग वाले इनवेंट्स हो रहा है बर्थडे पार्टी हो या किसी कारपोरेट कंपनी द्वारा अपने शेयर होल्डर्स की वार्षिक सभा प्रत्येक कार्यक्रम मे सबसे मत्वपूर्ण होता है स्वादिष्ट भोजन और दूसरी महत्वपूर्ण चीज फोटोग्राफी। वर्तमान मे फोटोग्राफी काफी बदल गई है अब ड्रोन कैमरे की डिमांड होने लगी है यह डिमांड केवल शादी और प्राइवेट कंपनियो की पार्टियो मे नहीं होती बल्कि पालिटिकल इवेंट्स मे भी होती है। भीड़भाड़ वाले दूसरों अवसरो पर पुलिस एवं प्रशासन को भी ड्रोन कैमरे की जरूरत होती है।
भारत सरकार के नए नियमो के अनुसार कोई भी ग्रेजुएट ड्रोन पायलट का लाइसेंस प्राप्त कर सकते है इसके लिए इंजीनियरिंग की डिंग्री या कोई स्पेशल कोर्स अनिवार्य नहीं है अधिकतम बैटरी बैकअप के साथ बड़िया क्वालिटी का ड्रोन कैमरा 1 लाख मे आसानी से मिल सकता है और आज की स्थिति मे मात्र 1 घंटे ड्रोन कैमरा से फोटो अथवा विडियोग्राफी के लिए 5000 रूपय चार्ज किए जाते है। यदि आपको महीने मे मात्र 30 घंटे के लिए कम मिला तो डेढ़ लाख की कमाई आसानी से हो जाएगी।
अच्छी बाते
इस बिजनेस मे ऐसा कोई कच्चा माल नहीं है जो खराब हो जाए।
मशीन से ऐसे किसी प्रोडक्र्त का उत्पादन नहीं होता जिसे गोदाम मे रखना पड़े।
औए इस मसिन से ऐसे किसी प्रोडेक्ट का उत्पादन नहीं होता जो एक निर्धारित समय सीमा के बाद एक्सपायर हो जाए।
इस मशीन को इंस्टॉल करने के लिए एक टेबल की जरूरत भी नहीं है।
इस मशीन का मेंटेनेंस भी बहुत कम है।
केवल एक खतरा है, एक्सीडेंट से बचाना होता है।