Sunny Deol की Gadar 2 से ‘हर हर महादेव ‘ ओर ‘शिव तांडव’ हटेगा , सेंसर बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए एक – एक सीन की डिटेल्स
Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी
Sunny Deol की Gadar 2 से ‘हर हर महादेव ‘ ओर ‘शिव तांडव’ हटेगा , सेंसर बोर्ड ने किए ये बड़े बदलाव, जानिए एक – एक सीन की डिटेल्स
Gadar 2: सनी देओल की गदर 2 सिनेमाघरों में 11 अगस्त को रिलीज होगी. रिलीज मे बस कुछ ही दिन बचे है ओर सेंसर बोर्ड ने कई बड़े बदलाव करने को कहा है।
Gadar 2 : क्या सनी देओल की ब्लाक्बस्टर फिल्म ‘ गदर ‘ की सिकवल ‘ गदर 2 ‘ बॉक्स ऑफिस पर गदर मचा मचाएगी, ये तो फिल्म की रिलीज के बाद ही पता चलेगा लेकिन फिलहाल हम आपको बताते है की कैसे 11 अगस्त को ओह माय गोड 2 के अपोजीट रिलीज होने जा रही फिल्म गदर 2 पर भी सेंसर बोर्ड ने चलाई है अपनी केची ।
‘गदर 2 ‘ को सेंसर बोर्ड ऑफ फिल्म सर्टिफिकेशन ने प्रमुख तोर पर 10 बदलाव करने का सुझाव दिया है चलिए अब आपको एक एक कर बताते है की क्या सनी देओल ओर अमीषा पटेल स्तरर फिल्म ‘ गदर 2 ‘ मे क्या कुछ बदलने के निर्देश सेंसर बोर्ड ने फिल्म के मेकर्स को दिये है।
सभी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते है – क्लिक करें
- दंगे के दौरान दंगाइयों द्वारा लगाए जाने वाले ‘हर हर महादेव’ के नारों को फिल्म से हटा दिया गया है और फिल्म के सब टाइटल्स में से भी इन नारों को जगह नहीं दी गई है.
- फिल्म में ‘तिरंगे’ की जगह अब ‘झंडे’ शब्द सुनाई देगा और इसी से जुड़ा एक डायलॉग अब कुछ ऐसा सुनाई देगा… ‘हर झंडे को… में रंग देंगे’.
- ‘गदर 2’ में एक कोठे की पृष्ठभूमि में ठुमरी गायी जाती है जिसके बोल कुछ ऐसे हैं – ‘बता दे सखी… गये शाम’… जिसे अब बदलकर ‘बता दे पिया कहां बिताई शाम…’ कर दिया गया है.
- फिल्म में क़ुरान और गीता के संदर्भ में एक संवाद है जो इस प्रकार है – ‘दोनों एक ही तो हैं, बाबा नानक जी ने भी यही कहा है’. सेंसर बोर्ड के सुझाव पर अब इसे बदलकर ‘एक नूर ते सब उपाजे, बाबा नानक जी ने भी यही कहा है’ कर दिया गया है.
- सेंसर बोर्ड ने ”गदर 2′ के अंत में होने वाली हिंसा और खून-खराबे के सीन्स के दौरान ‘शिव तांडव’ के श्लोक और शिव मंत्रों के उच्चरण को बदलकर बैकग्राउंड में आम तरह संगीत को बजाने की अनुमति दी है.
- इतना ही नहीं सेंसर बोर्ड ने फिल्म में इस्तेमाल किये गये सभी श्लोकों और मंत्रों की ट्रांसलेशन कॉपी भी जमा करने के निर्देश मेकर्स को दिये हैं.
- ‘गदर 2’ में 1971 में भारत पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध के संदर्भ में कई बातें कहीं गई हैं जिसे लेकर सेंसर बोर्ड ने मेकर्स ने दस्तावेजी सुबूत पेश करने के लिए कहा है.
- एबीपी न्यूज के हाथ में सेंसर बोर्ड के कट्स की जो लिस्ट हाथ लगी है उसके मुताबिक फिल्म में ‘बास्टर्ड’ शब्द को ‘इडियट’ शब्द से रीप्लेस कर दिया गया है.
- उल्लेखनीय है कि फिल्म के शुरू होने से पहले जो डिस्क्लेमर पर्दे पर दिखाया जाता है, उसमें भी बदलाव करने के निर्देशन सेंसर बोर्ड की तरफ़ से दिये गये हैं.
उल्लेखनीय है कि सेंसर बोर्ड की ओर से अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ के डिस्क्लेमर में भी बदलाव करने का निर्देश मिला था. 27 कट्स और बदलावों के साथ ‘ओह माय गॉड 2’ को सेंसर बोर्ड ‘A’ सर्टिफिकेट मिला है, तो वहीं ‘गदर 2’ को U/A सर्टिफिकेट देकर पास किया गया है.
खैर, 11 अगस्त को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज होने जा रही ‘ गदर 2’ और ‘ओह माय गॉड 2’ के बीच होने वाली बॉक्स ऑफ़िस की टक्कर में बाजी किसके हाथ लगती है, ये देखना दिलचस्प होगा.