लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरे 2023 , Ladali Laxmi Yojana Ka Form Kaise Bhare
Ladali Laxmi Yojana 2023
लाड़ली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरे 2023 , Ladali Laxmi Yojana Ka Form Kaise Bhare
Ladali Laxmi Yojana 2023
मध्य प्रदेश सरकार द्वारा प्रदेश मे बेटियो के उज्ज्वल भविषय के लिए लाड़ली लक्ष्मी योजना चलाई जरही है। जिसमे बेटियो को जन्म से लेकर के 18 वर्ष की आयु तक 118000 रूपय का लाभ दिया जाता है योजना के अंतर्गत सरकार द्वारा दी जाने वाली यह राशि अलग अलग किस्तों मे दी जाती है। साथ मे बेटी की आयु 21 वर्ष हो जाने पर योजना के तहत 100000 लाख रूपय की राशि एकमुश्त दी जाती है।
आपको इस लेख मे लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे भरे की जानकारी को दिया गया है।
लाड़ली लक्ष्मी योजना फॉर्म कैसे 2023
मध्य प्रदेश सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना की शुरुआत राज्य मे 1 अप्रेल 2007 को की गई थी सरकार द्वारा लाड़ली लक्ष्मी को शुरू करने का उद्देश्य बेटियो के भविष्य को उज्ज्वल बनाने के लिए माता – पिता को वित्तीय सहायता प्रदान करना है। इसके लिए ladali Laxmi Yojana के अंतर्गत सरकार द्वारा बेटी को 1 लाख 18 हजार की वित्तीय सहायता अलग अलग किस्तों मे दी है।
जिसमे योजना के तहत बेटियो को योजना के तहत पहले 5 साल तक लगातार 6000 हजार प्रति वर्ष के आधार पर कुल 30000 हजार रूपय की छात्रवती जमा की जाएगी इसके अलावा जब बेटियाँ की आयु 21 वर्ष की होने पर सरकार द्वारा बेटियाँ को 100000 लाख रूपय की आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है। यह राशि सीधे बेटियो के बेंक अकाउंट मे डीबीटी के मधायम से ट्रांसफर कर दी जाती है।
लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म कैसे भरें 2023 | Ladli Laxmi Yojana Ka Form Kaise Bhare
- सबसे पहले आपको लाडली लक्ष्मी योजना की अधिकारिक वेबसाइट पर जाएं, वेबसाइट पर जाने के लिए यहाँ क्लिक करें.
- वेबसाइट के होम पेज में मेनू बार में आपको आवेदन के लिंक पर क्लिक करना है.
- अब आपकी स्क्रीन पर आगे के न्यू पेज में तीन विकल्प दिखाई देंगे, जिसमे से आपको जनसामान्य के विकल्प का चयन कर लेना है.
- अब अगले न्यू पेज में आपसे जानकारी पूछी जाएगी, जिसे आपको चुनना है. लास्ट में आपको नीचे दिए निर्देशों को पढ़कर बॉक्स में टिक करना है.
- सभी जानकारी सिलेक्ट करने के बाद नीचे दिए जानकारी सुरक्षित करें के बटन को सिलेक्ट करें.
- अब आपको अपना समग्र आईडी के 9 अंक का डालना है और खोजें के बटन को सिलेक्ट करना है.
- अब आपके सामने लाडली लक्ष्मी योजना का आवेदन फॉर्म ओपन होगा.
- आपको फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी को सही भरना है और लास्ट में मांगे गए डॉक्यूमेंट को अपलोड करना है.
- इसके बाद आपको फॉर्म के लास्ट में निचे दिए गए Submit के बटन पर क्लिक करके फॉर्म को ऑनलाइन जमा करा देना है.
- इस प्रकार से आपके द्वारा लाडली लक्ष्मी योजना का ऑनलाइन फॉर्म भरने की प्रिकिर्या पूरी हो जाएगी.
Required Eligibility: लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के लिए पात्रता
- 1 जनवरी 2006 अथवा उसके पश्चात् जन्मी बालिका.
- माता-पिता मध्यप्रदेश के मूलनिवासी हों.
- बालिका स्थानीय आंगनवाड़ी केन्द्र में पंजीकृत हो.
- माता-पिता आयकर दाता न हो.
- माता-पिता जिनकी दो या दो से कम संतान हो, द्वितीय संतान के जन्म के पश्चात परिवार नियोजन अपनाया गया ह.
- प्रथम प्रसव से जन्मी बालिका को बिना परिवार नियोजन के लाभ दिया जावेगा. द्वितीय प्रसव से जन्मी बालिका को लाभ दिये जाने हेतु माता/पिता को परिवार नियोजन अपनाया जाना आवश्यक है.
मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना पात्रता | Ladli Laxmi Yojana Eligibility
- जिस परिवार में अधिकतम 02 संताने है तथा माता अथवा पिता की मृत्यु हो गई है उस बच्ची के जन्म के 05 वर्ष होने
- तक पंजीकरण कराया जा सकता है. परन्तु इस प्रकार के प्रकरण में यदि महिला/पुरूष की दूसरी शादी होती है तथा पूर्व से ही 02 बच्चे है तो दूसरी शादी से उत्पन्न पुत्री को योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
- प्रथम प्रसूति के समय एक साथ 03 बच्चियां होने पर भी तीनों बच्चियों को लाड़ली लक्ष्मी योजना का लाभ मिलेगा.
- जेल में बंद महिला कैदियों की जन्मी पात्र बालिकाओं को भी योजनांतर्गत लाभांवित किया जावेगा.
- बलात्कार पीड़ित बालिका या महिला से जन्मी सन्तान बालिका को योजना का लाभ दिया जावेगा.
- स्वास्थ्य संबंधी कारणों से जिन परिवारों द्वारा परिवार नियोजन नहीं अपनाया गया है, उन प्रकरणों में 01 वर्ष के स्थान पर 02 तक प्रकरण स्वीकृत करने के अधिकार कलेक्टर को दिए गए है.
- विलम्ब से प्राप्त आवेदनों को सूक्ष्म परीक्षण करते हुए, विशेष प्रकरण के तहत् स्वीकृति/अस्वीकृति जिला कलेक्टर प्रदान करेंगे.
- अनाथालय/संरक्षणगृह के अधीक्षक द्वारा अनाथालय में प्रवेश के 1 वर्ष के अंदर तथा बालिका की आयु 5 वर्ष होने से पूर्व या दत्तक लेने वाले माता- पिता द्वारा दत्तक लेने के 1 वर्ष के अंदर आवेदन करना होगा.
Required Documents: लाडली लक्ष्मी योजना का फॉर्म भरने के लिए डॉक्यूमेंट
- बालिका की समग्र आईडी व परिवार आईडी
- बालिका का माता / पिता के साथ फोटो
- परिवार नियोजन प्रमाण-पत्र (द्वितीय बालिका की स्थिति में)
- बैंक खाता की पासबुक
- जाती का प्रमाण पत्र
- आय का प्रमाण पत्र
- निवास का प्रमाण पत्र
- मोबाइल नंबर
- परिवार का राशन कार्ड
लाडली लक्ष्मी योजना फॉर्म आदि दस्तावेज चाहिए.
नोट:- सभी आवश्यक दस्तावेज jpg, jpeg, png, gif, JPG, JPEG, PNG, GIF आदि फॉर्मेट में हो सकते हैं, इनके अतिरिक्त अन्य कोई फॉर्मेट मान्य नहीं है. सभी दस्तावेजों की साइज़ 40 KB से 200 KB के मध्य हो सकती है, इससे कम या ज्यादा साइज़ मान्य नहीं है.