Sahara India : सहारा इंडिया का पैसा भुगतान को लेकर बड़ी खबर
Sahara India Big News 2023
Sahara India : सहारा इंडिया का पैसा भुगतान को लेकर बड़ी खबर
Sahara India : 2 जून 2023 को IRDAI ने सहारा इंडिया लाइफ को सहारा समूह की कंपनी को बंद करने के निर्देश दिए ओर पुराने सभी निवेशको का डाटा SBI LIFE को देने का आदेश दिया IRSAI एनई सहारा इंडिया लाइफ को अपनी गैरकानूनी साजिश के SAT से इस मामले को हासिल कर लिया था जिसके बाद IRDAI ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
आखिर क्या है सहारा इंडिया लाइफ का मामला
सहारा समूह की लाइफ इंसुरेंस कंपनी ने निवेशको की बात सुनने ओर समझने मे पूरी तरह से असफल रही है। कंपनी को कई सरकारी दफ्तरों में निवेशकों ने शिकायतें भी की थीं और प्रबंधन और बोर्ड ऑफ़ डायरेक्टर्स ने जमाकर्ताओं के सवालों पर जवाब नहीं दे पाए थे. IRDAI ने कई बार कंपनी को सुधार करने के लिए कहा था लेकिन कंपनी मे कोई सुधार नहीं हुआ इसके बाद कंपनी को आईसीआईसीआई को देने का फैसला लिया गया था लेकिन उस दिशा मे कंपनी बाद मे जून 2023 मे सहारा लाइफ को SBI LIFE मे शामिल करने का आदेश पारित हो गया जिसके बाद सहारा sat पाहुचा ओर स्टे का आदेश जारी किया हालांकि IRDAI ने SAT के फैसले पर सवाल खड़े किए है जिसके खिलाफ IRDAI ने सुप्रीम कोर्ट मे भी मामले की जांच के लिए केस फाइल किया था जो अब सुप्रीम
सहारा इंडिया की यह चार कंपनी बिलकुल भी फिट नहीं
आईआरडीए के एक 2020 के आर्डर के अनुसार सहारा की चार कंपनियों में कई सारी खामिया पाई गई है वही कंपनी के प्रमोटर्स को लेकर भी कई सारे सवाल है जिनने से मुख रूप से सहारा ग्रुप की यह चार कंपनी बिलकुल फिट नहीं पाई गई है
- सहारा इंडिया फाइनेंशियल कॉरपोरेशन (SIFCL)
- इंफ्रास्ट्रक्चर और हाउसिंग (एसआईएचएल)
- सहारा केयर लिमिटेड (SCL)
- सहारा इंडिया कमर्शियल कॉरपोरेशन लिमिटेड (SICCL)
सुप्रीम कोर्ट में सहारा की सुनबाई कब होगी
सुप्रीम कोर्ट ने अब फ़िलहाल IRDAI के स्टे से जुड़े चैलेंजिंग आर्डर को स्वीकार कर लिया है वही अब इस कंपनी को लेकर जो भी फाइनल फैसला होगा वह सुप्रीम कोर्ट निर्धारित करेगा की क्या यह कंपनी को ट्रांसफर किया जाना है की नहीं वही इस मामले की सुनबाई आज यानी की 3 जुलाई 2023 सोमवार कोई हुई थी। वही अगर अगली तारीख की बात करे तो अगली सुनवाई 13 August 2023 को होनी है।