राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाये जाने पूरी जानकारी
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना
राजस्थान श्रमिक कार्ड कैसे बनवाये जाने पूरी जानकारी
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना
सरकार द्वारा समय समय पर श्र्मिकों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाए आरंभ की जाती है जिनके माध्यम से उनको सामाजिक एवं सुरक्षा प्रदान कीजती है। इन योजनाओ की जानकारी न होने के कारण श्रमिक योजनाओ का लाभ प्राप्त करने से वंचित रह जाते है।
इस बात को ध्यान मे रखते हुए राजस्थान सरकार द्वारा राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना का लाभ प्रदान किया जाएगा इस लेख के माध्यम से राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण करने की पर्क्रिया से संबंधित जानकारी साझा की जाएगी। इसके अलावा majdur card Rajasthan से संबंधित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी जैसे की श्रमिक कार्ड डाउनलोड करना एवं राजस्थान श्रमिक कार्ड लिस्ट देखने की प्रक्रिया से संबंधित जानकारी भी प्रदान की जाएगी।
राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना | Rajasthan Shramik Card Yojana 2023
देश के लगभग सभी राज्यों में श्रमिक कार्ड योजना चलाई जा रही है जिसमे राजस्थान के असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले श्रमिको को श्रम विभाग में अपना पंजीकरण कराना होता है इसके बाद पहले उन्हें 5 वर्ष के लिए BOCW में सदस्यता मिलती है जिसमे श्रमिको को बेटियों के विवाह पर 55,000 रुपए कि आर्थिक मदद के लिए शुभशक्ति योजना का लाभ दिया जाता है.
सभी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते है – क्लिक करें
साथ में मजदुर को काम करने के लिए टूलकिट खरीदने के लिए 2000, रहने के लिए पक्का आवास बनाने के हेतु 1.20 लाख रुपए कि मदद श्रमिक सुलभ्य आवास योजना के तहत, श्रमिकों के बच्चों को छात्रवृत्ति, गर्भवती महिलाओं को और अन्य अनेक प्रकार के फायदे राजस्थान मजदुर श्रमिक कार्ड योजना के अंतर्गत मिलते है. मुख्य तौर से श्रमिक कार्ड राजस्थान के अंतर्गत 12 लाभकारी योजनाओ का लाभ श्रमिको को दिया जाता है.
Rajasthan Shramik Card Yojana Online Registration | श्रमिक कार्ड
राजस्थान सरकार राज्य में असंगठित क्षेत्र के कामगारों को श्रम विभाग कि योजनाओ से जोड़ने के लिए मजदुर श्रमिक कार्ड योजना चला रही है जिसमे श्रमिको को अनेक प्रकार कि योजनाओ का लाभ प्रदान किया जाता है. मजदूरो को श्रम विभाग से जुड़ने के लिए राजस्थान श्रमिक कार्ड बनवाना होता है. श्रमिक कार्ड को आप अपने मोबाइल फोन से SSO पोर्टल कि वेबसाइट पर जाकर के ऑनलाइन बनवा सकते है.
साथ में राजस्थान में ई मित्र के द्वारा भी श्रमिक कार्ड बनवाएं जा रहे है. जिसमे जिन लोगो के पास स्मार्ट मोबाइल फोन नही है या जिन्हें ऑनलाइन फॉर्म नही भरना आता है वो ई मित्र के माध्यम से अपना राजस्थान श्रमिक कार्ड बनावा सकते है. राजस्थान में श्रमिक कार्ड कि वैधता 5 साल के लिए रहती है तब तक आप श्रम विभाग कि योजनाओ का लाभ उठा सकते है.
राजस्थान मजदुर श्रमिक कार्ड योजना क्या है | Shramik Card Kyaa Hota Hai
जैसा आप जानते है कि राजस्थान के गरीब मजदूर व असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों और श्रमिकों कि आर्थिक स्थिति में सुधार लाने हेतु विभिन्न प्रकार कि योजना आरम्भ कि गई है. जिसमे राजस्थान श्रमिक कार्ड योजना एक बहुत ही बड़ी और श्रमिक योजना है जिसे राजस्थान में श्रमिक कार्ड योजना (Rajasthan Shramik Card Yojana), मजदूर कार्ड योजना (Rajasthan Majdur Card Yojana) और लेबर कार्ड योजना (Rajasthan Labour Card Yojana) के नाम से भी जाना जाता है.
इस योजना के तहत राज्य के असंगठित क्षेत्र में आने वाले श्रमिको कि एक श्रेणी बनायी गई है. यानि यह योजना ऐसे श्रमिको के लिए है उनके पास कोई स्थाई रोजगार नही है या वो दयादी मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है. ऐसे श्रमिको का राजस्थान में श्रमिक कार्ड बनाया जायेगा. जिसमे श्रमिको को अनेक प्रकार के फायदे मिलते है जिनकी जानकारी आप निचे लेख में बताई गई है.
कोन बनवा सकता है राजस्थान में श्रमिक कार्ड? | Rajasthan Shramik Category
राजस्थान सरकार द्वारा असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले श्रमिको कि एक श्रेणी बनायीं गई है जिसमे जो श्रमिको आते है वो ई मित्र या SSO पोर्टल पर श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करके अपना राजस्थान मजदुर कार्ड बना सकते है आपको असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले श्रमिको कि लिस्ट निचे दी गई गई है:-
- पत्थर काटने, पत्थर तोड़ने एवं पत्थर पीसने वाले
- राजमिस्त्री या ईंटों पर रद्दा करने वाले
- पुताई करने वाले पेंटर
- फीटर या बार बेंडर
- इलेक्ट्रीशियल, विद्युत वायरिंग, वितरण एवं पैनल फिटिंग संबंधी कार्य काने वाले कर्मकार
- सड़क के पाइप की मरम्मद कार्य में लगे प्लम्बर
- नाली बनाने वाले एवं नल संबंधी काम करने वाले मजदूर
- रेजा
- कुली
- कुएं खोदने वाले मजदूर
- हथौड़ा चलाने वाले श्रमिक
- लौहार
- लकड़ी चीरने वाले
- कॉलकर
- मिश्रण करने वाले (कंक्रीट मिक्सर मशीन चलाने वाले)
- मिक्सन चलाने वाले
- रोलर चालक
- बड़े यांत्रिक कार्य जैसे भारी मशीनरी, पुल निर्माण के काम लगे मजदूर
- चौकीदार एवं सिक्योरिटी गार्ड
- मोजाइक पॉलिश करने वाले श्रमिक
- सुरंग बनाने वाले
- संगमरमर/कड़प्पा पत्थर, मारबल, स्लैब कटिंग, पॉलिश एवं टाईल्स संबन्धी काम करने वाले मजदूर/कर्मकार
- सड़क बनाने वाले
- चटटान तोड़ने वाले या खनि का काम करने वाले
- ईंट भटटा, खपरा, टाईल्स मजदूर
- निर्माण में अग्निशमन संयंत्र लगाने वाले श्रमिक
- एयर कण्डीशनर, शीतलीकरण, वाष्पीकरण यंत्र तथा गीजर जैसे उपकरणों की फिटिंग और मरम्मत करने वाले
- मजदूर
- लकड़ी चीरने वाले श्रमिक
Rajasthan Shramik Card Online Registration के लिए पात्रता
- श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan के लिए आवेदन करने वाले श्रमिक कि आयु 18 वर्ष से 60 वर्ष के बिच में होना अनिवार्य है.
- जो श्रमिक राजस्थान के मूल निवासी है वो श्रमिक ही राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है.
- मजदुर को Rajasthan Shramik Card Online Registration के लिए एक वर्ष में 90 दिन काम करने के प्रमाण पत्र देना होता है जिसमे आप अपने जॉब कार्ड के माध्यम से भी बनवा सकते है.
- राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन पंजीकरण के लिए श्रमिक के परिवार के कि वार्षिक आय 2 लाख रुपए से कम होना जरुरी है.
- असंगठित क्षेत्र के ऐसे मजदुर जो इनकम टैक्स रिर्टन कि श्रेणी में यानि इनकम टैक्स भर रहे है या जिन्होंने लॉस्ट ईयर में इनकम टैक्स रिर्टन भरी है तो आपका श्रमिक कार्ड बनवाने के लिए पात्र ही होंगे.
- Shramik Card Rajasthan बनवाने के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने वाले श्रमिक का बैंक खाता होना जरुरी है
- साथ में मजदुर का बैंक खाता उसके आधार कार्ड से लिंक होना जरुरी है.
- अगर आप श्रमिक कार्ड अप्लाई करने के बाद अंशदान का भुगतान नही करते है तो आपका श्रमिक कार्ड रिजेक्ट कर दिया जायेगा. साथ में आपको श्रमिक कार्ड बनवाने के 5 वर्ष दोबारा से श्रम विभाग में अंशदान जमा करके श्रमिक कार्ड का नवीनीकरण कराना होगा.
- असंगठित क्षेत्र कि श्रेणी में आने वाले श्रमिक ही राजस्थान श्रमिक कार्ड के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते है
- इन सभी पात्रता मापदंड को पूरा करके आप राजस्थान में अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है.
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट | Shramik Card Online Registration Document In Rajasthan
- श्रमिक का पहचान पत्र
- श्रमिक का आधार कार्ड
- बैंक खाता कि पासबुक
- चालू मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साईज कि फोटो
- आय का प्रमाण पत्र
- आयु प्रमाण पत्र
- जन आधार कार्ड
- नियोजन प्रमाण पत्र या फिर स्व घोषणा पत्र (90 दिनों का मजदूरी काम करने का ठेकेदार से प्रमाण पत्र या लैटर पैड
- बनवाना होगा)
- निवास का प्रमाण पत्र
राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन 2023 | Rajasthan Shramik Card Online Registration
अगर आप राजस्थान के स्थाई निवासी है और अभी तक अपना श्रमिक नही बनवाया है तो आप श्रमिक कार्ड बनवाकर के श्रम विभाग कि योजनाओ का फायदा ले सकते है अगर आपको स्मार्ट मोबाइल फोन नही चलाना आता है आप अपने क्षेत्र के नजदीकी ई मित्र या सीएसी सेंटर के माध्यम से अपना श्रमिक कार्ड बनवा सकते है. साथ में आप स्वय भी ऑनलाइन अपना श्रमिक कार्ड बना सकते है आपको निचे राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रिकिर्या के बारे में जानकारी को विस्तार से बताया गया है.
- आपको राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करने के लिए सबसे पहले SSO Portal कि अधिकारिक वेबसाइट पर जाना है इसके बाद आपके सामने आगे का वेबसाइट का होम पेज ओपन हो जायेगा.
- जो आपके मोबाइल फोन कि स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.
- अगर दोस्तों आपको पास लॉग इन आयडी और पासवर्ड नही है तो आपको उपर साइड में दिए गए Registration के ओपसन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने कुछ आयडी आ जाएगी.
- जिसमे आप अपने जन आधार कार्ड या फिर गूगल आयडी से रजिस्टर करके आयडी और पासवर्ड प्राप्त कर सकते है.
- इन दोनों आयडी में से एक आयडी से आपको रजिस्ट्रेशन कर लेना है.
- इसके बाद आपकी आयडी से लिंक मोबाइल नंबर और इमेल आयडी पर SSO Portal पर लॉग इन करने के लिए आयडी पासवर्ड भेजा जाता है. जिनसे आप लॉग इन कर सकते है.
Rajasthan Shramik Card Online Registration
- आपको पोर्टल पर राजस्थान श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए सबसे पहले Login करना होगा. इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी यूजर आयडी और पासवर्ड दर्ज करना है.
- इसके बाद निचे दिया गया 6 अंको का केप्चा कोड भरके Login के बटन पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- आगे के नये पेज में आपके सामने पोर्टल का डैशबोर्ड ओपन हो जाएगा. जिसमे आपको ” Labour Department Management System ” के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का न्यू पेज ओपन खुल जायेगा.
- इस पेज के राइट साइड में आपको अलग अलग सर्विस के ओपसन दिखाई देंगे. जिनमे से आपको BOCW Welfare Board के ओपसन पर क्लिक करना है जिसमे आपको चार अलग अलग ओपसन दिखाई देंगे.
- आपको श्रमिक कार्ड ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन Rajasthan के लिए Beneficiary Registration (लाभार्थी पंजीकरण) के लिंक पर क्लिक करना है इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जायेगा.
- इस पेज में आपको सबसे पहले अपना जन आधार कार्ड नंबर डालना है.
- इसके बाद आपके जन आधार कार्ड सभी सदस्यों के नाम आ जायेंगे. जिसमे आपको सदस्य का नाम चुनना है.
- अब आपको अपना आधार कार्ड नंबर निचे देखना है और Sand OTP के बटन पर क्लिक करना है.
- अब आपके आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर पर 6 अंको का OTP भेजा जायेगा.
- आपको निचे खाली बॉक्स में OTP डालकर के Verify OTP के बटन पर क्लिक करना है. इसके बाद आपके सामने आगे का नया पेज ओपन हो जाएगा. जो आपकी स्क्रीन पर इस तरह से दिखाई देगा.