Khet Bijli Poll Anudan : खुशखबरी खेत में डीपी या पोल है तो सरकार देगी 10 हजार रुपए महीने
खेत में डीपी या पोल है तो सरकार देगी आपको 5 से 10 हजार रुपए महीने
Khet Bijli Poll Anudan : खुशखबरी खेत में डीपी या पोल है तो सरकार देगी 10 हजार रुपए महीने
Khet Bijli Poll Anudan
अगर आप भी एक किसान है तो आपको बड़ी खुशखबरी है इसी के साथ मे आपको अब हर महीने 5 से 10 हजार रूपय मिलने जा रहे है। आपको सरकार की इस योजना का लाभ कैसे मिलेगा इसके लिए इस लेख मे दी गई जानकारी को आखरी तक ध्यान से पढे ।
ये आर्टिकल उनके लिए अधिक लाभदायक होगा जिनके खेत मे डीपी या पोल लगा हुआ है उन्हे अब सरकार मुआवजा देने की स्कीम लांच कर दी है हाँ ये सच है की जिन किसानो के खेतो मे बिजली के पोल या डीपी है उन्हे 5 से 10 हजार तक का मुआवजा बिजली कंपनी को देना होगा इसकी अधिक जानकारी आप नीचे देख सकते है।
सभी अपडेट के लिए आप हमारे टेलीग्राम से जुड़ सकते है – क्लिक करें
Khet Bijli Poll Anudan Yojana News
सरकार किसानो के लिए समय समय पर बहुत सी योजनाए लाती रहती है इसके साथ ही कुछ गारंटी अधिनियम भी लाती रहती है जिसके माध्यम से किसानो को कोई तरह से लाभ मिलते है लेकिन इन योजनाओ के बारे मे लोगो को जानकारी नहीं होने के कारण लाभ नहीं मिल पाता है इसलिए आज इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको विधुत अधिनियम 2003 की धारा 57 मे किसानो के लिए अनेक प्रकार के प्रावधान किए गए है जिनमे किसानो को कई सारे फायदे भी शामिल है इनके बारे मे नीचे विस्तार से चर्चा कर रहे है।
विधुत अधिनियम 2003 की धारा 57 के प्रावधान
सभी प्यारे किसान भाई बंधुओ को बता दे की विधुत अधिनियम 2003 की धारा 57 के प्रावधान के अनुसार जब कोई किसान बिजली कनेक्शन के लिए आवेदन करता है और 30 दिन के अंदर उसे कनेक्शन नहीं दिया जाता है तो बिजली कंपनी को उसे प्रति सप्ताह 100 का मुआवजा किसान को देना होता है।
अगर आपके खेत मे लगे ट्रांसफार्मर में फाल्ट आ गया है और 2 दिन में बिजली कंपनी अगर उसे सही नहीं करती है तो कंपनी को 50 हजार मुआवजा किसान को देने का प्रावधान इस एक्ट में रखा गया है।
विधुत अधिनियम 2003 की धारा 57 एवं अनुसूचित क्र्मांक 30(1) दिनक 07/06/2005 के अनुसार अगर किसान ने अपना मीटर लगा रखा है तो कंपनी के मीटर पर रहने के स्थान पर किसान अपना स्यम का स्वतंत्र मीटर भी लगाने का अधिकार रखता है कंपनी मीटर ओर घर के बीच के बिल की लागत भी वहन करती है ग्राहक नियम ओर शर्त संख्या 21 यह बताती है।
अगर आपके खेत से आगे बिजली कंपनी किसी अन्य खेत मे बिजली कनेक्षण देती है ओर आपके खेत मे ही बिजली के पोल या डीपी राखी जाती है तो बिजली कंपनी को आपके साथ किराए के लिए समझोता करना होगा इस समझोते के अनुसार आप आपके खेत मे लगे पोल या डीपी का किराया प्राप्त कर सकते है । ध्यान रहे की अगर आप खेत मे लगाने वाले खंभो व डीपी के लिए आपने बिजली कंपनी को एनओसी दे दी है तो आपको यह अनुदान नहीं मिलेगा।
निष्कर्ष
आज के इस आर्टिकल में हमने आपको Khet Bijli Poll Anudan और विद्युत अधिनियम 2003 की धारा 57 के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की है जिससे की आप अच्छा लाभ उठा सकते है। आप अपने फायदे की योजनाओं के बारें में जानने के लिए हमारे टेलीग्राम से जरूर जुड़ें।