बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2022,DBT Agriculture Bihar Farmer
राज्य के किसानो को सभी किसान कृषि का लाभ ले सकते है। किसान पंजीकरण के लिए कोई सीमा निर्धारित नही है। इसमे किसान कभी भी रजिस्टर कर सकता है। इस योजना मे बिहार के उन किसानो को पंजीकरण कराना होगा। जो कर्षि से संबधित सरकारी योजना को DBT के माध्यम से सीधे बैंक खाते मै प्राप्त करना चाहते है। इस योजना के माध्यम से बिहार के किसान को अनेक लाभ प्रदान करना बिहार के नागरिक अपने फोन के दुवारा अपना ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते है। या फिर DBT पोर्टल या नजदीकी लोक सेवा केंद्र व सहज केंद्र मे जाकर कर सकते है।
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन 2022 ऑनलाइन फॉर्म
योजना का नाम
DBT किसान ऑनलाइन पंजीकरण
उद्देश्य
किसानों को ऑनलाइन सेवाएं प्रदान करना
लाभार्थी
राज्य के सभी छोटे और सीमांत किसान भाई
सम्बंधित विभाग
प्रत्यक्ष लाभ अंतरण, कृषि विभाग, बिहार सरकार
DBT Agriculture meaning
Direct Benefit Transfer to Farmers (transferring subsidies)
Services Available on Bihar DBT Agriculture Website
कृषि यांत्रिकी योजना
बीज लाइसेंस (राज्य स्तर के लिए) आवेदन
डीजल अनुदान संशोधन (2022-21)
प्रधानमंत्री कृषि योजना
पुनर्विचार के लिए आवेदन (सूखा-ग्रस्त ब्लॉक के लिए इनपुट अनुदान)
पुनर्विचार के लिए आवेदन (PM-Kisan Yojana)
सूखाग्रस्त प्रक्रियाओं के लिए इनपुट
बिहार किसान पंजीयन के अंतर्गत जिलों की सूची
बाँका
मुजफ्फरपुर
मधुबनी
भोजपुर
पूर्णिया
पूर्वी चम्पारण
दरभंगा
सहरसा
नालंदा
गोपालगंज
शेखपुरा
पश्चिमी चम्पारण
कैमूर
सीवान
लखीसराय
जहानाबाद
सीतामढ़ी
खगड़िया
भागलपुर
पटना
अरवल
जमुई
शिवहर
मधेपुरा
बक्सर
रोहतास
समस्तीपुर
औरंगाबाद
मुंगेर
अररिया
कटिहार
वैशाली
सुपौल
बेगूसराय
नवादा
किशनगंज
गया
सारन
बिहार किसान रजिस्ट्रेशन आवश्यक दस्तावेज़
उम्मीदवार बिहार का मूल निवासी होना चाहिए।
मोबाइल नंबर आधार कार्ड जुड़ा होना चाहिए।
बैंक खाते का विवरण
आधार कार्ड
Procedure for DBT Agri Bihar Kisan Registration
सबसे पहले आपको बिहार सरकार की डीबीटी एग्रीकल्चर आधिकारिक वेबसाइटपर जाना होगा।
यहां क्लिक करते ही आप वेबसाइट के होम पेज पर पहुँच जायेंगे। यहां आपको “किसान रजिस्ट्रेशन” विकल्प दिखेगा। उसके अंदर “पंजीकरण करें” वाले विकल्प पर क्लिक करें।
इस विकल्प को चुनने के बाद, आपका नया पृष्ठ खुलेगा जो आपको तीन विकल्प देगा। जैसे की 1) डेमोग्राफी के साथ ओटीपी, 2) डेमोग्राफी के साथ बायो ऑथ, 3) आईआरआईएस।
आपको पहले ऑप्शन को चुनना है क्यूंकि यही सबसे आसान विकल्प है
अब अपने आधार कार्ड की संख्या साथ ही अपना नाम खाली जगह में अंकित कर दें और इस जानकारी के बाद “Authentication” का विकल्प चुने। जिससे कि ये निश्चित हो सके कि आपकी आधार संख्या हर तौर पर वैध है।
इसके बाद, आपके आधार के साथ जुड़े नंबर पर ओटीपी आएगा। जिसे भर के आपने “Validate OTP” पर क्लिक करना है।
सही जानकारी देने पर नया पेज खुलेगा जिसमें आपको “किसान पंजीकरण” ऑप्शन का चुनाव करना है
फिर आपके सामने नया पेज खुलेगा, जिसमे किसान की सारी जानकारी मांगी जाएगी। सही जानकारी देने के बाद, ‘Submit’ बटन पर क्लिक करें और अपनी पंजीकरण संख्या नोट कर लें।
अब अगले पेज पर आप देखेंगे कि आपका कृषि विभाग, बिहार सरकार में ऑनलाइन पंजीकरण हो चूका है।