दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022
Delhi Water Bill Waiver Scheme
दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022
इस योजना का शुभारंभ दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने किया था । दिल्ली के लोगो की पानी के समस्या को दूर करने के लिए 1 अगस्त 2019 मे मुख्यमंत्री ने 30 नवंबर 2019 मे जल माफी योजना नामक योजना की घोषणा की थी । इस योजना के अनुसार दिल्ली के जो भी उपभोक्ता फंक्शनल वॉटर मीटर्स के दुवारा बिलिंग नहीं करते थे । इसके माध्यम से बिलिंग नेटवर्क्स मे लाया जाना था ।
इस जल बिल माफी योजना के तहत दिल्ली के लोग जो फंक्शनल मीटर के जरिए अपने बिल का भुगतान कर रहे है । उनको विशेष लाभ दिया जा रहा है । इस योजना के अनुसार जो फंक्शनल मीटर लगवा लेते है , उन लोगो का सारा बकाया माफ करदिया जाता है । इस योजना के तहत E, F, G, H कालोनियों मे रहने वाले नागरिकों को 100% प्रिंसिपल अमाउंट माफ कर दिया जाता है । इसका मतलब यह है की उन लोगो के पानी का बिल माफ कर दिया जाएगा । इस योजना से दिल्ली मे रहने वाले लोगो को जल के बिल मे भारी छूट प्रदान की जाएगी ।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022 का मुख्य उद्देश्य
इस योजना का मुख्य उदेश्य दिल्ली मे 24 घंटे पानी पहुंचाना है, पहले दिल्ली निवासियों को पानी की अनेक समस्या आती है । पानी के बिल बहुत अधिक आते है । जल बोर्ड घाटे मे जाते नजर आ रहा है । लोगो और जल बोर्ड की मदद के लिए ही इस योजना को शुरू किया गया है । इस योजना के तहत लोगो के बकाया बिजली के बिल माफ करके फंक्शनल मीटर लगवाने के लिए कहा गया है । इस फंक्शन मीटर लगवाने से यह सुनिश्चित किया जाएगा की लोगो के दुवारा पानी कितनी मात्रा यूज मे लिया जा रहा है । उसी के मुताबिक बिल बनाया जाएगा इस योजना मे सभी दिल्ली निवासियों के लोगो को बिजली मीटर लगवाने लिए प्रेरित किया जाएगा ।
कोरोना महामारी के समय दिल्ली के निवासियों के लिए इस योजना को बढ़ाकर 30 सितंबर तक कर लिया गया है । इससे पहले जल माफी योजना का लाभ 30 नवंबर 2019 तक किया गया था । फिर इसके बाद इसकी तारीख बढ़ाकर 31 जनवरी 2020 कर दी गई थी । अब यह योजना 30 सितंबर 2022 तक लागू रहेगी । अब इस योजना का लाभ वह लोग ही उठा पाएगे जो कोरोना के समय रह गए थे ।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022 के लाभ
- इस योजना के तहत A एवं B श्रेणी की कालोनी मे रहने वाले दिल्ली के मूल निवासियों की मूल बकाए मे 25% छूट दी जाएगी ।
- C व D कालोनी मे रहने वाले दिल्ली के निवासियों के बिल मे 50% छूट मिलेगी ।
- E,F,G,H इन मे रहने वाले दिल्ली निवासियों के बिल मे पूर्ण रूप से छूट दी जाती है । उनका पूरा बिल माफ किया जाता है । लगभग इन कालोनियों मे 5 लाख लोग रहते है , उन तक इसका लाभ दिया जाएगा ।
- इस योजना से सरकार की भी 600 करोड़ की आमदनी होगी इसमे सभी लोग मीटर लगवाने के लिए प्रेरित होंगे ।
- इस योजना मे लगभग 13 लाख दिल्ली के निवासियों को इसका लाभ दिया जाएगा ।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022 का लाभ लेने के लिए शर्तें क्या है
- इस योजना का लाभ दिल्ली के मूल निवासी ले सकते है ।
- इस योजना का लाभ दिल्ली के सभी ले सकते लेकिन उनको बोर्ड की शर्तो को पूरा करना होता है ।
- दिल्ली के हर एक निवासी के लिए है इसके लिए कोई वर्ग निशिचत नही है ना कोई आरक्षण रखा गया है ।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022 के लिए आवश्यक दस्तावेज
- आवेदक दिल्ली का मूल निवासी होना चाहिए ।
- मूल निवास प्रामाण पत्र होना आवश्यक है ।
- पुराना पानी का बिल रखना चाहिए इसकी जरूरत कभी भी पढ़ सकती है । इस जरूरत जल बोर्ड को पड़ सकती है ।
दिल्ली पानी बिल माफी योजना 2022 लाभ लेने के लिए प्रक्रिया
- दिल्ली निवासी अगर पानी के बिल में माफी योजना का लाभ लेना चाहते हैं तो, उन्हें अपने अधिकार क्षेत्र मे आते है जल बोर्ड से संपर्क करना होगा।
- इस दिल्ली सरकार द्वारा प्रारम्भ की गई जल-बिल माफी की योजना इस कोरोनाकाल में दिल्ली वासियों को बहुत राहत मिलेगी ।
- कोई भी कामकाज ना होने की कारण से लोग अपने घरों के पानी के बिल का भी भुगतान नहीं कर पा रहे थे, यह योजना उन लोगों की समस्याओं का समाधान है।
- अधिक से अधिक लोग जब पानी के फंक्शनल मीटर लगवाएंगे,तब जलबोर्ड को भी लाभ मिलेगा
- पहले लोग मीटर इसलिए नहीं लगवाते थे कि पानी का बिल ज्यादा आएगा, लोग दूसरे घरों के से पानी की सहायता ले लेते थे ।
- अब जब उन लोगों को ये विश्वास हो जायेगा की उनको मीटर लगवाने से नुक्सान नहीं बल्कि फायदा होगा, वे लोग इस योजना से जुड़ जायेंगे जिससे सरकार को भी मुनाफा होगा और घाटे में जा रहे जलबोर्ड को भी लाभ होगा।
यह भी पढे
-
दिल्ली मजदूर सहायता योजना 2022, ऑनलाइन आवेदन
-
Delhi Tirth Yatra Yojana 2022, दिल्ली मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना 2022
-
मुख्यमंत्री किरायेदार बिजली मीटर योजना 2022
-
Delhi Widow Daughter Marriage Scheme, दिल्ली गरीब विधवा बेटी और अनाथ बालिका शादी योजना
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |