बैंक का खाता कैसे कराएँ बंद खाता बंद कराने पर मिलेगा लाभ
आज के इस युग मे नागरिक से अधिक बैंक खातो का उपयोग करते है, उनको आगे उनको यह लगता है की कही वह किसी खाते का अधिक यूज तो नही कर रहे है, ओर सभी के बैंक खातो वैसे की वैसे पड़े रहते है, फिर बाद मे अपने अकाउंट को बंद करवाने के बारे मे सोचते है, अगर आप बिना पालतू एक से अधिक खाते चालू रखते है, उस पर जो चार्ज लगता है, वह चार्ज समय समय पर अकाउंट से कटता रहता है, जिससे लोगो को उससे नुकसान ही रहता है, इसलिए आपके अतिरिक्त बैंक खाते बंद करवा देंने चाहिए,
इसमे कई बैंक तो ऑनलाइन बैंक खाता बंद करवा सकता है इसके लिए आपके पास इन्टरनेट बैंकिंग एवं पासवर्ड होने आवश्यक तभी आप ऑनलाइन बंद कर सकता है, सभी बैंक मे अलग अलग तरीको से बैंक अकाउंट बंद करवाने
Online Bank Account Closed
देश मे अनेक बैंक है जो ग्राहको को ऑनलाइन बैंक अकाउंट बंद करने की सुविधा देते है, जिसके लिए आपके पास बैंक की इन्टरनेट बैंकिंग आईडी ओर पासवर्ड होना आवश्यक है, वैसे देखा जाये तो हर बैंक की अलग अलग प्रकिया अलग अलग होती है, इसकी प्रोसेस काफी बड़ी होती है, हम आपको ऑनलाइन ओर ऑफलाइन बैंक अकाउंट बंद कैसे करे इसके बारे मे पूरी जानकारी प्रदान कर रहे है,
बैंक अकाउंट बंद करने के लिए दस्तावेज
हैलो दोस्तो अगर आप अपना बैंक खाता बंद करना चाहते है तो आपके पास मे बैंक की चेक बूक साथ होनी चाहिए अगर चेक बूक नही है तो पासबूक साथ रखे इसके अलावा आप बैंक अकाउंट क्लोज़र फोरम के साथ अपना डेबिट कार्ड साथ मे रखे क्लोज़र फोरम को जमा करते समय बैंक आपसे चेक बूक पासबूक डेबिट कार्ड को जमा करवाने के लिए बोल सकता है,
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज फोटो
- जीमेल आईडी
बैंक खाता बंद करवाने मे कितने पैसे लगते है,
वैसे देखा जाये तो सैविंगस अकाउंट ओपन करने के 14 दिन के तहत उसे बंद करने पर बैंक दुवारा कोई चार्ज नही लिया जाता है, इसके अलावा 14 दिन से लेकर 1 साल की अवधि तक बैंक अकाउंट बंद करवाने पर आपको क्लोज़र चार्ज देना पड़ सकता है, एक साल से पुराने खाते को बंद करवाने पर बैंक कोई चार्ज नही लेता है,
बैंक खाता बंद करने से पहले रखे इन बातों का ध्यान :- यदि आप अपने किसी बैंक खाते को बंद करना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपने बैंक का अकाउंट का बैलेन्स जीरो करना होगा आप जिस बैंक खाते को बंद करना चाहते है उसके कुछ पैसे पड़े है तो उनको निकलवाना है, बैलेन्स शून्य करना है, यह पैसे अपने दूसरे खाते मे भी ट्रांसफर कर सकते है, एटीएम से निकाल सकते है,
अगर आप जिस बैंक अकाउंट को बंद करवाना चाहते है वह कही माइनस मे तो नहीं है, अगर माइनस मे है तो आपको माइनस राशि को बैंक मे जमा करवा कर बैलेन्स को शून्य करवाना तभी आपका खाता बंद होगा इसमे एक महत्वपूर्ण बात यह भी है अगर आप जिस बैंक खाते को बंद करना चाहते है उसमे कोई लोन या किसी बीमा की किस्त तो नही कटती है अगर कोई किस्त कट रही है तो आपको पहले उस अकाउंट को हटवाना होगा तभी आपका बैंक का खाता बंद हो पाएगा,
यह भी चेक कर ले की आपके इस बैंक खाते मे को Phonepe, Google Pay, Paytm से तो लिंक नही है अगर है तो पहले आपको खाते से इनको हटा से,
यह भी देख ले की आपके बैंक अकाउंट से कोई UPI ID तो नहीं बनी हुई है यदि बनी हुई है तो पहले उसे बंद करना होगा इसके बाद आपका बैंक अकाउंट बंद होगा यह सभी चीजे खाता बंद करने से पगले चेक करनी है, इसके बाद मे आपको बैंक मे एप्लिकेशन देकर अकाउंट को बंद करवाया जा सकता है,
बैंक अकाउंट बंद कैसे करे
अधिकतर वैसे देखा जाये तो बैंक अकाउंट बंद करने का तरीका एक जैसा सेविंग अकाउंट हो या करंट अकाउंट बंद करवाना चाहते है, हम आपको नीचे बैंक कैसे करे पूरी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से देंगे स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई बैंक) अकाउंट कैसे बंद करते है इसके बारे मे बताएँगे,
जिस बैंक अकाउंट मे आपका बैंक खाता है आप उस बैंक अकाउंट को बंद करना चाहते है, इसमे आपको सबसे पहले उस बैंक की ब्रांच मे जाना होगा उसके बाद मे ब्रांच मे जाने के बाद आपको बैंक क्लोज़र फोरम लेना होगा इसको आप आधिकारिक वैबसाइट पर जाकर भी डाउन्लोड भी कर सकते है,
यदि आपके पास क्लोज़र फॉर्म नहीं मिलता है तो आप खाली सफेद पेज पर मे एप्लिकेशन लिख सकते है, अकाउंट क्लोज़र फोरम या एप्लिकेशन फोरम पर अगर जॉइन्ट अकाउंट है तो दूसरे को भी अपने सिग्नेचर करने होंगे,
जिस खाते को अगर आपको बंद करना चाहते है उससे जुड़े चेक बूक डेबिड कार्ड,पासबूक आदि इन सभी चीजों को बैंक मे ही जमा कर दे डेबिट कार्ड जमा करवाने से पहले आपके बैंक अकाउंट मे जीतने रुपए जमा है, उन्हे निकाल ले ओर डेबिट कार्ड को काटकर चार छोटे टुकड़े हिस्सो मे कर लेना है, चेक बूक को भी खराब कर देना है,
बैंक खाते मे क्लोज़र फोरम को पूरा भरकर तैयार होने से दस्तावेज़ फोरम के साथ अटेच करने के बाद बैंक कर्मचारी के पास जाकर जमा करवा देना है, इस पर बैंक आपसे पहचान का प्रमाण ओर एडेस का प्रमाण नही माँगेगा तो आपको वह भी देना है, इसके लिए आप आधार कार्ड पैन कार्ड वोटर आईडी कार्ड ड्राइविंग लाइसेन्स को उपयोग मे ले सकते है,
यह भी पढे
-
राजस्थान राज कौशल योजना 2022,Raj Kaushal Yojana के फायदे
-
मध्य प्रदेश बेरोजगारी भत्ता 2022: ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन, पात्रता, लाभ, एप्लीकेशन स्टेटस
-
मध्यप्रदेश जाति प्रमाण पत्र 2022 ऑनलाइन कैसे आवेदन करे
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |