खुलासा हुआ ATM से कैश निकालने पर लगेगा अधिक चार्ज, ICICI, PNB, Axis, SBI बैंक के नए रेट आए सामने
बैंकिंग न्यूज़ अब बैंको ने लिस्ट जारी की ATM से पैसे निकालने में लगने वाले चार्ज
खुलासा हुआ ATM से कैश निकालने पर लगेगा अधिक चार्ज, ICICI, PNB, Axis, SBI बैंक के नए रेट आए सामने
अब ATM से पैसे निकालने पर बैंको ने चार्ज लेना शुरु कर दिया जिसमे से अनेक बैंको ने लिस्ट जारी कर दी गयी है, अब आपको इस पोस्ट में बैंको की लिस्ट दी जायेगी,
Breaking News, Digital ATM का उपयोग करने में आपको शुल्क लिया जाता है, बैंक से अपने पैसे निकलने में आसानी होती है, इसमें से अनके बैंको ने एटीएम से पैसे निकालने का लेकर नयी रेट जारी की गयी है, जितनी बार फ्री मिलता है उतनी बार फ्री का प्रयोग करने के बाद में आपको अधिक शुल्क देना होगा, ग्राहकों को प्रति महीने मुक्त लेनदेन सीमा के दायरे के बाद में एटीएम सेवाओ का उपयोग करने के लिए ज्यादा भुगतान करना होता है, आपके खातों के तहत रेट निर्धारित किए जाते है,
एसबीआई बैंक एटीएम के लिए शुल्क
आपको पता ही होगा की भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) ने 5 मुक्त लेनदेन प्रदान करता है, जिसमे से नयी दिल्ली मुम्बई चेन्नई हैदराबाद कोलकाता बेंगलुरु इन शहरों में अनेक बैंक एटीएम के लिए बैंक की निकासी की संख्या घटाकर अब 3 कर दिया गया है,
एसबीआई ने इस सीमा के बाद एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए 10 रुपये अन्य गैर एसबीआई एटीएम से निकासी के लिए 20 रूपये का शुल्क लिया जाता है, इसी प्रकार एसबीआई के एटीएम से पहले से निर्धारित सीमा से ज्यादा गैर वित्तीय लेनदेन के लिए 5 रूपये और अन्य बैंक एटीएम से चार्ज 8 रुपये लेगा,
पीएनबी बैंक के एटीएम के लिए शुल्क
पंजाब नेशनल बैंक एवं अन्य एटीएम में 3 फ्री लेनदेन एवं अपने ATM मेट्रो शहरों में स्थित पर 5 लेनदेन उपलब्ध करवाता है, उसके बाद में पीएनबी के स्वमित्व वाले एटीएम में किसी भी लेनदेन पर बैंक में 10 रुपये खर्च होते है, इसी प्रकार अन्य बैंक के एटीएम पर बित्तीय लेनदेन पर 20 रूपये एवं गैर वितीय लेनदेन के लिए 9 रूपये का शुल्क लिया जाता है,
आईसीआईसीआई बैंक के एटीएम के लिए शुल्क
इसमें 6 मेट्रो में आईसीआई बैंक भी 5 एवं 3 मानदंडो का पालन करते है, जिसके अनूसार एटीएम से 5 निशुल्क लेनदेन अन्य बैंको के एटीएम में 3 निकासी की अनुमति होती है, इसके बाद में बैंक वितीय लेनदेन के लिए 20 रुपये एवं गैर वितीय लेनदेन के लिए 8.50 रूपये का शुल्क लेती है, यह शुल्क ICICI बैंक के एटीएम एवं और बैंको के एटीएम इन दोनों में लागू होगा,
एचडीएफसी बैंक के एटीएम के लिए शुल्क
इस बैंक के एटीएम से प्रति महीने 5 लेनदेन फ्री मिलेगे शहरी क्षेत्रों हर महीने 3 फ्री लेनदेन होते है, गैर मेट्रो में 5 है उसके बाद में निकासी 21 रूपये किसी भी प्रासंगिक कर का शुल्क लिया जाता है, गैर वितीय लेनदेन पर 8.50 रुपये करो का शुल्क लिया जाएगा,
एक्सिस बैंक के एटीएम के लिए शुल्क
इसमें इस एटीएम के 5 मुक्त लेनदेन उपलब्ध है और 3 ऐसे एटीएम पर भी उपलब्ध है, जो की एक्सिस बैंक मेट्रो स्थानों के स्वामित्व में नहीं है, इसी सीमा के बाद एक्सिस और नॉन-एक्सिस दोनों एटीएम नकद निकासी के लिए 21 रुपये एवं गैर निकासी लेनदेन के लिए हर लेनदेन का 10 रूपये चार्ज किया जायेगा,
यह भी पढ़े
-
UIDAI Released New Guideline : अब जरूरी है आपके आधार कार्ड में ईमेल अपडेट, तुरंत जानें वजह
-
Ration card mein Naam add kaise karen,सभी राशन कार्ड धारकों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आ रही है सभी का नाम जोड़ने में मुफ्त में मिलेगा
-
राजस्थान फ्री मोबाइल योजना, इन महिलाओं को मिलेंगे फ्री में मोबाइल, Rajasthan Free Mobile Yojana
सरकारी योजनाओं की जानकारी सबसे पहले लेने के लिए हमसे जुड़े
सरकारी योजनाओं की ताजा अपडेट यहां से देखे | Click Here |
सरकारी योजनाओ की अपडेट के लिए टेलीग्राम से जुड़े | Click Here |
सरकारी योजनाओं की जानकारी Whatsapp पर लेने के लिए इस नंबर को अपने मोबाइल मे सेव करें और Whatsapp से अपना नाम और पता लिखकर भेजे | 9521103550 |